JAC Madarsa Exam Time Table 2024 [ Download Now ]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Madarsa Exam Time Table 2024: झारखंड के सभी वस्तानियाँ, फ़ौकानिया, मौलवी और अलीम, फाजिल के सभी Student जिन्होंने JAC Board Madarsa Exam 2024 के लिए अप्लाई किया है के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. Jharkhand Academic Council  ने मदरसा के Exam के लिए Exam Time Table घोषित कर दिया है और इसमें Exam के दिनांक का जिक्र किया गया है. सभी छात्र अपने अलग-अलग विषयों का Exam का दिन एवं समय इस Notification (20/2024) में देख सकते हैं.

JAC Madarsa Exam Time Table 2024
JAC Madarsa Exam Time Table 2024

JAC Board Madarsa Exam 2024 को दो पालियों में आयोजित किया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा 9:45 से पूर्वाहन के 1:00 बजे तक आयोजित है एवं द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वाहन के 2:00 बजे से अपराहन के 5:15 तक आयोजित किया गया है. JAC Madarsa Exam 2024 से जुड़ी और भी जानकारियां हम इस पोस्ट में देने वाले हैं आप चाहे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Madarsa Exam Time Table 2024- Overview

🏛️Name of OrganizationJharkhand Academic Council
👨‍🎓CategoryExam Date
🟢Exam Start Date25/06/2024
🔴Exam End Date04/07/2024
🔢Admit Card Release 15/06/2024
🕸️Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
📞TelegramJoin Us
मदरसा परीक्षा को लेकर के कुछ महत्वपूर्ण बातें:

1. प्रथम पाली 9.45 बजे पूर्वाद्ध से 01:00 बजे अपराह तक.

2. द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह से 5.15 बजे अपराह्न तक.

नोट : फाजिल परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न 9.45 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी.

3) सभी मदरसा प्रधान से अनुरोध है कि प्रवेश पत्र दिनांक 15.06.2024 से परिषद् के वेबसाईट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड कर संबंधित छात्र/छात्राओं को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। रौल शीट एवं परीक्षा से संबंधित अन्य प्रपत्र संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 20.06.2024 से 22.06.2024 तक वितरित किया जाएगा। मदरसा प्रधानों एवं केन्द्राधीक्षकों से अनुरोध है कि स्वयं अथवा अधिकृत दूत द्वारा उक्त सामग्री परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे।

4) मदरसा परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06.07.2024 से 10.07.2024 तक संबंधित मदरसा के द्वारा ली जाएगी। मदरसा प्रधानों से अनुरोध है कि अपने मदरसा की प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं सादे अंक पत्र दिनांक 28.06.2024 को 4.30 बजे अपराह्न तक परिषद् कार्यालय से निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे। प्रायोगिक परीक्षा हेतु उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था संबंधित मदरसा द्वारा की जाएगी। सभी मदरसा प्रधान 13.07.2024 को 4.30 बजे अपराह्न तक परिषद् कार्यालय राँची, दुमका एवं पलामू में आवश्यक रूप से प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक प्राप्त करा देंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के। बाद प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

5) प्रायोगिक अंक पत्रक (Marks Foil) में अंक नहीं रहने पर उन्हें (छात्र/छात्राओं को) अनुपस्थित (Absent) माना जाएगा। बाद में उनके किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित मदरसा प्रधान की होगी।

JAC Madarsa Exam Date 2024- Official Notice

जैक बोर्ड ने मदरसा की बोर्ड की परीक्षा के लिए 30 मई 2024 को नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है एवं परीक्षा 25 जून 2024 से शुरू होकर के 4 अगस्त 2024 तक चलेंगे.

Exam Time Table

JAC Madarsa Exam Time Table 2024
JAC Madarsa Exam Time Table 2024

JAC Madarsa Exam Admit Card 2024

Jharkhand Academic Council ने यह जानकारी देती है कि Madarsa Exam 2024 का Admit Card 15 June 2024 को Jharkhand Academic Council के Official Website पर उपलब्ध कराया जाएगा. मदरसा की बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड को जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.

Important Links
Download Exam Routine Download
Admit Card Updated Soon
🟢Join WhatsApp Join Now
💓Join TelegramJoin Now
FAQ’S

what is the Official Website of JAC ?

https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ is The Official Website of JAC.

JAC Madarsa Exam 2024 कितने पालियों में लिया जाएगा ?

JAC Board Madarsa Exam 2024 को दो पालियों में आयोजित किया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा 9:45 से पूर्वाहन के 1:00 बजे तक आयोजित है एवं द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वाहन के 2:00 बजे से अपराहन के 5:15 तक आयोजित किया गया है.

When will Be JAC Released the Admit Card For Madarsa Exam 2024 ?

Jharkhand Academic Council will be Released The JAC Madarsa Exam Admit Card on The Official Website on 15 June 2024

Conclusion

हमें आशा है कि आपको इस Post (JAC Madarsa Exam Datesheet) को पढ़कर इससे जुड़े लगभग सारी जानकारियां मिल गई होगी. इसके बावजूद यदि आपके मन मैं किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप comment करके अपने सवालों को पूछ सकते हैं ताकि आपको जवाब मिल सके. इसके अलावा ऐसे ही Latest जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group को Join कर सकते हैं ताकि आप समय के साथ Up To Date रह सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Leave a Comment