झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची JAC Board ने कक्षा 9वी एवं 11वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उसके साथ ही 2025 में यही विद्यार्थी जो भी कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में है यही विद्यार्थी 2025 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे इसे लेकर के अभी ही इनफॉरमेशन शीट भराई जा रही है.
झारखंड में 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप 2024 में कक्षा 9वीं से 11वीं की परीक्षा और 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल समेत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन भेज दी है. छात्र बिना विलंब शुल्क के 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। वहीं लेट फीस के साथ 1 से 10 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। जिन विद्यार्थियों की जन्मतिथि 1 मार्च 2011 के बाद की है उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।
Also Check:
- JAC 9th Registration Form 2024 [ Download PDF ]
- JAC 9th Exam Pattern 2024 [ Check Now ]
- JAC 9th Exam Date 2024 [ Check Now ]
- JAC 9th Syllabus 2024 Pdf Download
- JAC 11th Registration Form 2024 [ Download Now ]
- JAC 11th Exam Pattern 2024 [ Check Now ]
- JAC 11th Exam Date 2024 [ Check Now ]
- JAC 11th Syllabus 2024 Pdf Download
Jac Board मई से ही शुरू होगा प्री-रजिस्ट्रेशन
राज्य में अगले साल प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मई से ही शुरू होगी। स्कूलों में नामांकन के समय ही छात्र-छात्राओं के नाम समेत रजिस्ट्रेशन में आवश्यक जानकारी को कंप्यूटर में अपलोड करके रखेंगे। जो भी त्रुटियां होंगी उसे सुधार लेंगे। वहीं रजिस्ट्रेशन के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। अगर स्कूलों में संभव नहीं हो पा रहा है, तो इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद ली जाए। इसके लिए शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी डीईओ-डीएसई व बीईईओ को निर्देश दे दिया है।
JAC Board 9th 11th Registration And Exam 2024
🔥All Updates | Click Here |
झ Home Page | Click Here |
🗞️Google News | Join Us |
💙Telegram | Join Us |
Join Us | |
Join Us |