JAC Board Exam Cancel 2024 News Today: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड 2024 की मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू कर रही है जो की 26 फरवरी 2024 तक चलेगी इसी बीच एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें बोला जा रहा है कि जैक बोर्ड की सभी परीक्षा को स्थगित कर दी गई हैएवं यह परीक्षाएं अब अप्रैल में कराई जा सकेगी.
इसी को लेकर के जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने भी बताया कि क्या सच में परीक्षा स्थगित होगी या नहीं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा करने जा रहा है एवं इंटरनेट प रएक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि मैट्रिक एवं इंटर की जो बोर्ड परीक्षा है उसे स्थगित कर दी जाएगी एवं यह परीक्षा है अप्रैल तक में कराई जा सकती है एवं बोर्ड की तरफ से सभी सब्जेक्ट्स का पांच-पांच मॉडल सेट जारी किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अभी राजनीतिक में उथल-पुथल मचा हुआ है जिस वजह से परीक्षाओं को स्थगित की जा रही है.
सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बता दे कीपरीक्षा को रद्द नहीं की जाएगी एवं परीक्षा यथावत समय पर कराई जाएगी यह नोटिस पूरी तरह से फेक है.
जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने क्या कहा
परीक्षा न स्थगित हुई है और न होगीः जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने कहा- जैक की ओर से बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है। विद्यार्थी इतना जान लें कि बोर्ड परीक्षा न तो स्थगित हुई है और न होगी। ऐसे में इस मैसेज पर ध्यान न देकर विद्यार्थी पूरे मन से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे रहें। परीक्षा निर्धारित तिथि व समय पर ही होगी।
JAC Board Exam Cancel 2024 Notice
JAC Board Exam Cancel 2024 Notice
📌Download All Notice | Download |
🟡JAC 11th Time Table 2024 | Download |
📌JAC Class 9th Time Table 2024 | Download |
🗾10th Board Exam Date 2024 | Click Here |
🗾12th Board Exam Date 2024 | Click Here |
🗓️Exam Calendar 2024 | Click Here |
📚Syllabus | Click Here |
🎫Model Paper | Click Here |
🌐Official Website | Click Here |
झ Home Page | Click Here |
🗞️Google News | Join Us |
💙Telegram | Join Us |
Join Us | |
Join Us |