---Advertisement--- Contact To Show Ads

JAC कक्षा 9वी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन हुआ शुरू

This is Author Image Of JharkhandLab.com Website.

By Jharkhandlab

Updated On:

JAC Board Class 9th Registration Form 2023-25
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board Class 9th Registration Form 2023-25: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा नौवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करा दी है एवं इसे लेकर के आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को विज्ञापन भी जारी कर दिया गया हैI जिसमें विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन कब से शुरू होगा एवं उसके अंतिम तिथि क्या होगी इसकी जानकारी दी गई हैI

JAC 9th Registration
JAC कक्षा 9वी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन हुआ शुरू

JAC 9th Registration Form 2024 Dates

जैक बोर्ड(JAC Board) 2024 में जो कक्षा नौवीं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे उन सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन की विलंब शुल्क रहित यानी कि बिना लेट फाइन के विद्यार्थी ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन सबमिट करने की तिथि 30 September 2023 से 28 October 2023 तक रहेगा वही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र अप्रूव करने की तिथि 30 सितंबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 31 October 2023 तक रहेगा I वही चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2023 तक रहेगा I

वही विलंब शुल्क सहित यानि लेट फाइन के साथ ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन सबमिट करने की तिथि 01 नवंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक रहेगा वही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र करने की तिथि 1 नवंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक रहेगा वही चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 तक रहेगा, वही चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 तक रहेगा I

नोट :- दिनांक 31.10.2023 के बाद जेनरेट होनेवाले सभी चालान विलम्ब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे। ऊपर निर्धारित तिथि के पश्चात् फॉर्म भरने से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

ऑनलाइन पंजीयन परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से विद्यालय द्वारा किया जाएगा। पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं शुल्क विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसके अनुरूप विद्यालय प्रधान आवेदन प्रपत्र भरेंगे। पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र विद्यालय द्वारा संधारित List of Student (LoS) प्रपत्र के अनुसार ही भरा जायेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने होने की स्थिति में इसके लिए विद्यालय प्रधान एवं नोडल पदाधिकारी जिम्मेवार माने जायेंगे। वैसे विद्यालय, जिन्हें Login ID एवं Password प्राप्त नहीं है या वे प्रथम बार पंजीयन की कार्रवाई कर रहे हैं, Login ID एवं Password के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से परिषद् कार्यालय में अनुरोध करेंगे।

> वर्ग नवम् की परीक्षा OMR sheet के माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रश्न बहुवैकल्पिकीय (MCQ) प्रकृति के होंगे।

> दिनांक 01.03.2011 के बाद की जन्मतिथि वाले छात्र/छात्राओं के पंजीयन रद्द कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी छात्र / छात्रा एवं प्रधानाध्यापकों की होगी ।

> इस वर्ष से पुनर्पंजीयन (Re-registration) के प्रावधान को विलोपित कर दिया गया है। जिन छात्र/छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात् जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सत्र 2020-22 ) या उससे पूर्व हो, उन्हें नये रूप से पुनः पंजीयन (Fresh registration) कराना अनिवार्य होगा तथा कक्षा 09 की परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना आवश्यक होगा। कक्षा 09 की परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही ऐसे छात्र / छात्रा माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए पात्र होंगे।

Note:विद्यार्थी एक बात का ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन करते समय आप जो भी जानकारी भरते हैं जैसे कि गार्जियन का नाम या अपना नाम जो भी जानकारी आप से मांगी जाती है उसे ध्यान पूर्वक अच्छे से भरे एवं अगर किसी भी प्रकार की आप से गलती हो जाती है तो उसे तुरंत से तुरंत सुधार वाले अन्यथा रजिस्ट्रेशन के बाद आप को सुधारने का बहुत ही कम मौका मिलेगा या फिर नहीं भी मिलेगा I

इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से विद्यार्थी अपने कक्षा नवमी 2024 की बोर्ड परीक्षा दे पाएंगे वहीं कक्षा दसवीं 2025 की भी बोर्ड परीक्षाइसी रजिस्ट्रेशनके जानकारी के माध्यम से होगा I

JAC 9th Registration Form 2024

📄Registration FormClick Herenew icon
🗓️JAC 9th Exam Pattern 2024Click Here
🗓️Exam Calendar 2024Click Here
📚SyllabusClick Here
🎫Model PaperClick Here
🌐Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
This is Author Image Of JharkhandLab.com Website.

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment