JAC Board Best Guess Paper 2025: जैक बोर्ड 2025 की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कक्षा आठवीं नौवीं दसवीं 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए गैस पेपर आ गया है जो कि विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में काफी मदद करेगी यहां तक की विद्यार्थी अगर अच्छे से कर लेते हैं तो विद्यार्थियों का रिजल्ट इस बार बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि ऐसा गैस पेपर पहले कभी आया नहीं था I इस बार पहली बार झारखंड के विद्यार्थियों के लिए आया है एवं वह भी विद्यार्थी एक मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी पढ़ाई को कर पाएंगे I
ऑनलाइन का सबसे अच्छा बात तो यह है कि विद्यार्थी कहीं से भी अपनी पढ़ाई को अच्छे तरीके से कर सकते हैं एवं अपनी तैयारी कोभी मजबूत बना सकते हैं.
जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा Guess Paper जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी इस ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए विद्यार्थियों को एक Mobile App को डाउनलोड करना होगा एवं इस Mobile App में विद्यार्थियों को सारी किताब मिलेगी I
विद्यार्थियों को बता दे की गैस पेपर एवं पिछले कुछ सालों का प्रश्न पत्र भी जारी किया गया है एवं सभी प्रश्नों का उत्तर भी साथ में दिया गया है एवं विद्यार्थी अगर गैस पेपर (Guess Paper) एवं प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस बैंक (Previous Year Question Bank- PYQ Bank) को पढ़ लेते हैं तो विद्यार्थियों का 100% यहां से प्रश्न आएंगे ही आएंगे I
विद्यार्थियों को 2025 में अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करना चाहिए
- सबसे पहले विद्यार्थियों को अपना सिलेबस को कंप्लीट करना चाहिएएवं अपने सारे कॉन्सेप्ट्स को क्लियर रखना चाहिए I
- विद्यार्थियों को जैक बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल प्रश्न पत्रों को भी पढ़ना चाहिए जिससे विद्यार्थियों कोक्वेश्चन पैटर्न के बारे में पता चलता है एवं किस प्रकार के प्रश्न बोर्ड में पूछे जाएंगे उसका विद्यार्थी अनुमान लगा सकते हैं.
- विद्यार्थियों को पिछले 5 सालों में पूछे गए बोर्ड द्वारा प्रश्नों का तैयारी कर लेना चाहिए I
- विद्यार्थियों को कुछ क्वेश्चंस बैंक खरीद लेना चाहिए जिससे विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकेविद्यार्थियों को बता दें कि विद्यार्थियों के लिए हमने क्वेश्चंस बैंक जारी किया है जो कि विद्यार्थी Moble App के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे एवं पढ़ सकेंगे I
विद्यार्थियों को बता दें कि हमारे द्वारा जारी किया गया ऑनलाइन गैस पेपर विद्यार्थियों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा क्योंकि यह सारे प्रश्न अनुभवी शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है एवं प्रश्नों का उत्तर भी शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है.
JAC Board Best Guess Paper 2025 Mobile App For JAC Board Students Download Link
Importnat Links |
---|
Download Mobile App |
Book Website |
Conclusion
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कि अगर कोई विद्यार्थी Guess Paper लेना चाहते हैं या Previous Year Questin bank लेना चाहते हैं तो वह कहां से लें इसके बारे में बताया है इसके साथ ही विद्यार्थियों कोअपनी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए इसके बारे में बताया हैविद्यार्थी इन सभी बातों का ध्यान रख कर बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करेंजिससे विद्यार्थियों की काफी अच्छे नंबर आ सकते हैं
Kon Sa guess paper se aata hai arts me
class 12th arts Jac board me Kon Sa guess paper ko study Karna Hai Us guess paper Ka Name bataye plz
Jharkhand Lab Mobile APP Ko Download Kijiye Vha Mil jayega