JAC Board 9th to 12th New Book For Board Exam 2024:जेसीईआरटी ने जैक बोर्ड की 2024 में होने वाले बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कक्षा 9वी से लेकर के 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्वेश्चन बैंक जारी करने का फैसला लिया था एवं इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए क्वेश्चन बैंक को जारी भी कर दिया गया है I आपको बता दें कि क्वेश्चन बैंक में चैप्टर वाइज हिंदी एवं इंग्लिश में प्रश्न को जारी किया है और यह बिल्कुल फ्री है I
इसमें विद्यार्थियों को किसी भी तरह का पैसा नहीं देना है एवं विद्यार्थी ऐसे निशुल्क यहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे I विद्यार्थियों से अनुरोध है कि विद्यार्थी इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों अपने स्कूल में शेयर करें ताकि सभी विद्यार्थियों तक यह सारे प्रश्न पत्र पहुंच पाए एवं सभी विद्यार्थी 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छे से अपनी तैयारी कर पाए I
जेसीआरटी ने जैक बोर्ड 2024 की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रश्न पत्र को 27 नवंबर 2023 को जारी किया है अभी केवल कक्षा 10वीं एवं 12वीं की क्वेश्चन बैंक को जारी किया गया है कक्षा नौवीं एवं 11वीं की जो क्वेश्चन बैंक है वह इस महीने के अंत तक में जारी किया जा सकेगा.
किन-किन विषयों का जारी हुआ है JCERT JAC Question Bank 2023-24
जेसीआरटी ने जैक बोर्ड(JAC Board) की परीक्षा के लिए लगभग सभी विषयों का क्वेश्चन बैंक को जारी कर दिया है जिसमें कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत,विज्ञानं एवं सोशल साइंस का क्वेश्चन बैंक को जारी किया गया है.
वही कक्षा बारहवीं के Arts विद्यार्थियों के लिए Arts (History, Political Science, Geography, Economics) का जारी किया गया है कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए Commerce (Account, Business studies, BMT, Entrepreneurship) का जारी किया गया है वहीं साइंस विद्यार्थियों के लिए क्वेश्चन बैंक Science (Physics, Chemistry, Maths, Biology) के विषयों का जारी किया गया है एवं लैंग्वेज पेपर में विद्यार्थियों के लिए Language paper ( Hindi Core, Hindi Elective, English Core, English Elective, Sanskrit) इन सभी विषयों का क्वेश्चन बैंक जेसीआरटी ने जारी किया है.
JAC Board 10th 12th Question bank 2023-24 Released By JCERT
🟢Class 10th Question Bank | Download |
🟡Class 12th Question Bank | Download |
📱Class 9th 11th | coming soon |
✒️JAC Board All Updates | Click Here |
🔥Syllabus | Click Here |
📕Model Paper | Click Here |
झ Home Page | Click Here |
🗞️Google News | Join Us |
💙Telegram | Join Us |
Join Us | |
Join Us |