झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची कक्षा आठवीं नौवीं 11वीं की परीक्षा कब लेगा और उसका पैटर्न(JAC Board 8th 9th 11th Exam Date 2022 And Exam Pattern) क्या रहेगा. इसे लेक करके बहुत बड़ी अपडेट आई है जो कि यहाँ से आप जान सकते हो।
जैक(JAC Board) कक्षा आठवीं , नौवीं व 11 वीं के दोनों टर्म की परीक्षा जून महीने में एक साथ ली जायेगी राज्य में कक्षा आठवीं , नौवीं व 11 वीं के दोनों टर्म की की परीक्षा एक साथ होगी . परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक ) की ओर जल्द ही विस्तृत दिशा – निर्देश जारी किये जायेंगे . इन कक्षाओं की प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित थी , परंतु कोरोना के कारण परीक्षा जनवरी में नहीं हो सकी . अब ऐसे में दोनों की परीक्षा एक साथ ली जायेगी . दोनों टर्म की जल्द कर जैक की तैयारी परीक्षा 40-40(JAC Exam Pattern 2022(8th,9th,11th)) अंकों की होगी जबकि 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा आंतरिक मूल्यांकन स्कूल व कॉलेज के स्तर से किया जायेगा . प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर व दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी . प्रथम चरण की परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय व एक अंक के होंगे . वहीं दूसरे चरण की परीक्षा में लघु उत्तरीय प्रश्न अति लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे . पाठ्यक्रम में भी 25 फीसदी की कटौती की गयी है . परीक्षा 75 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी . दोनों टर्म की परीक्षा के लिए अलग पाठ्यक्रम निर्धारित किये गये हैं 25 फीसदी पाठ्यक्रम कटौती के बाद शेष 75 फीसदी पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है.
Also Check:
- JAC Board Computer Science Syllabus 2021(9th to 12th)
- JAC 8th,9th,11th 2nd Term Syllabus 2022
- JAC Board Model Paper 2022-Download
- झारखंड उत्पादन सिपाही रिक्ति 2022 | Jharkhand utpad sipahi vacancy 2022
मॉडल प्रश्न पत्र
JAC Class 8th 9th 11th Model Question Paper 2022: जारी किया जायेगा मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा आठवीं नौवीं व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा . दोनों टर्म की परीक्षा के लिए अलग – अलग मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे . उल्लेखनीय है कि मैट्रिक वइंटरमीडिएट के दोनों टर्म की परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है . Follow US: Telegram Youtube