Jac board exams:झारखंड के सरकारी स्कूलों में अगस्त से साप्ताहिक जांच परीक्षा होगी। पहली से 12 वीं क्लास की ये परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होंगी। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 तक की परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।
राज्य में 2023-24 का शैक्षणिक सत्र जून से अप्रैल 2024 तक चलेगा। इसके लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन और वार्षिक मूल्यांकन के पहले चार सावधिक मूल्यांकन (एफए-1 से एफए-4 तक) होगा। पहले सावधिक मूल्यांकन (एफए- 1 ) का आयोजन 25 जुलाई से 28 जुलाई तक निर्धारित था, लेकिन इसमें संशोधन कर दिया गया है। अब पांच अगस्त से साप्ताहिक परीक्षाएं होगी, जो अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले 25 नवंबर तक हर सप्ताह होंगी।
स्कूलों में लगातार दो महीने आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक जांच परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त किये गए प्राप्तांक के औसत को (प्रति विषय 20 अंक) सावधिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए आधार माना जाएगा। डायट के माध्यम से ये परीक्षाएं जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक के पर्यवेक्षण में आयोजित की जाएगी।
Also Read:
- Jharkhand CM Merit Scholarship Exam Admit Card 2023 [ Download Now ]
- RRC SECR Vacancy 2023 on 1016 Posts [ Apply Now ] | रेलवे में आई 1016 पोस्ट में वैकेंसी आवेदन शुरू
Jac board दो चरणों में आयोजित की जाएंगी सावधिक परीक्षाएं
सावधिक परीक्षाएं (एफए-1 से एफए-4) दो चरणों में होगी। पहले चरण में पहली से 12वीं तक मूल्यांकन पांच अगस्त से 25 नवंबर तक होगा। वहीं, दूसरे चरण में पहली से आठवीं तक का मूल्यांकन दो दिसंबर से 23 मार्च तक होगा, जबकि नौवीं व 11वीं का मूल्यांकन दो दिसंबर से 26 फरवरी 2024 तक होगा।
वहीं, 10वीं व 12वीं का मूल्यांकन दो दिसंबर से 15 फरवरी तक होगा। हर सप्ताह संबंधित विषय जिसकी पढ़ाई पूरी हुई होगी उसका मूल्यांकन किया जाएगा। हर सप्ताह होने वाली जांच परीक्षा अलग-अलग विषयों की होगी। इसका अलग-अलग शिड्यूल तय किया गया है।
नवंबर में अर्द्धवार्षिक व अप्रैल में वार्षिक परीक्षाएं
हर सप्ताह मूल्यांकन के अलावा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं और वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 से 30 नवंबर तक होंगी। वहीं, वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से चार अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अलावा प्री बोर्ड का भी आयोजन किया जाएगा। 10वीं और 12वीं का प्री बोर्ड 19 से 23 फरवरी 2024 को आयोजित होगा। वहीं, नौवीं व 11वीं का प्री बोर्ड दो से सात मार्च को होगा।
कोडरमा का रेल मॉडल राज्य में होगा लागू
कोडरमा के स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ मूल्यांकन का मॉडल लागू किया गया था। इस रेल मॉडल को अब राज्य भर में लागू किया जा रहा है। हर सप्ताह जो पढ़ाई होगी अब उसकी परीक्षा ले ली जाएगी। इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीखेंगे और उसे याद रख सकेंगे।
Also Read:झारखंड के विद्यार्थियों को मिलेगा 40,000 की छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री ने दिया मंजूर, जाने प्रक्रिया
Jac board exams 2024 Importnat Links
Watch Youtube Video | Click here |
Downloads Routines | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Go To Home | Click Here |