JAC Board 10th 12th Results 2022 Date Today News

JAC Board 10th 12th Results 2022 Date Today News :झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर के आज एक आर्टिकल जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि आखिर मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट कब तक होगा जारी. विद्यार्थी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि विद्यार्थियों को सही और सटीक न्यूज़ जान सके.

JAC-Board-10th-12th-Results-2022
JAC-Board-10th-12th-Results-2022

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची मैट्रिक(JAC 10th Result 2022) और इंटर(JAC 12th Result 2022) की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करा ली है. विद्यार्थियों अब मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विद्यार्थियों को बताया गया था कि झारखंड बोर्ड अपना मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जून में जारी करेगा. और ऐसा न्यूज़ आ रहा है कि झारखंड बोर्ड अपना मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट 15 जून 2022 को जारी करने वाला था,लेकिन वह जारी नहीं हुआ. और अब बताया जा रहा है कि 16 जून को मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो सकता है.

तो विद्यार्थियों को हम बता दें कि झारखंड बोर्ड ने अभी तक ऐसा कोई भी घोषणा नहीं किया है कि मैट्रिक(Jac 10th result 2022 jharkhand board)और इंटर का रिजल्ट 15 जून या फिर 16 जून को आएगा यह सारे गलत न्यूज़ चलाए जा रहे हैं. झारखंड बोर्ड के विद्यार्थियों से अनुरोध है कि विद्यार्थी इस तरह के  खबरों से बचें. 

Join Us For Latest Update

Watch VideoClick Here
Telegram Click Here
YouTubeClick Here
Google NewsClick Here

Also Read:

झारखंड बोर्ड एकेडमिक काउंसिल रांची यानी कि जैक बोर्ड ने साफ साफ बोला है कि मैट्रिक और इंटर(Jac 10th result 2022 jharkhand board) का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा. और उसने अभी तक यानी कि जैक बोर्ड ने कोई भी तिथि घोषित नहीं की है बस इतना बताया गया है कि जून के अंतिम सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

झारखंड बोर्ड ने लगभग लगभग कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है. विद्यार्थियों का नंबर भी अपलोड किया जा रहा है ऐसा न्यूज़ आ रहा है.

विद्यार्थियों को बता दें कि झारखंड बोर्ड के तरफ से अगर रिजल्ट को लेकर के कोई भी नोटिस या तिथि जारी की जाती है तो आपको (Jharkhand Lab)के माध्यम से बता दिया जाएगा कि आप का रिजल्ट कब आने वाला है.

 इसलिए विद्यार्थी हमें टेलीग्राम और यूट्यूब पर फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें जिससे कि विद्यार्थियों को सही और सटीक न्यूज़ मिल पाए.

उम्मीद है क्या आर्टिकल पसंद आया हूं अगर आया हो तो अपने दोस्तों से शेयर कर दें ताकि आपके और दोस्तों के पास यह न्यूज़ पहुंच पाए और आपके और विद्यार्थियों तक सच्चाई पहुंचे धन्यवाद.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment