JAC 8th Exam Pattern 2023 & Marking Schemes :झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (जैक बोर्ड) कक्षा 9वीं की परीक्षा का पैटर्न में बदलाव किया है जो की सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए आज के इस आर्टिकल में कक्षा 8वीं के विद्यार्थी जान पाएंगे कि आखिरकार 2023 में किस तरह से बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी एवं किस तरह के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आएंगे.
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा दसवीं यानी कि कक्षा 8वीं(JAC 8th Exam Pattern 2023)की बोर्ड परीक्षा 2023 में कराने का फैसला किया है. परीक्षा के पैटर्न के साथ ही साथ इसको एक बार में संपन्न कराने का पत्र को जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड अब कक्षा 8वीं 2023 की बोर्ड एक बार में कराया जाएगा.
जैसा के विद्यार्थियों को पता है कि 8th (Class 8th exam pattern 2023 JAC Board) के बोर्ड परीक्षा दो टर्म मैं कराना था लेकिन हाल ही में जैक बोर्ड ने इस पर सवाल उठाया तो स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ ही जैक के अधिकारी सभी ने मिलकर एक मीटिंग किया एवं उस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि जैक बोर्ड अब 2023 में बोर्ड परीक्षा कराएगा और यह परीक्षा टर्म में ना ले करके सिर्फ साल में एक बार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.
इसके साथ ही जैक बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव कर दिया.
अप्रैल से शुरू हो सकेंगी परीक्षाएं
JAC Board (JAC 8th Exam Date 2023) की परीक्षाए अप्रैल से शुरू हो सकेंगी(JAC Board Exam 2023) जैक बोर्ड कक्षा 8th की परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा हो जाने के बाद कराई जाएगी .शिक्षा सचिव ने जैक (JAC Board 2023)को एक बार में ही परीक्षा के संबंध में तैयारी का निर्देश दे दिया है। जैक बोर्ड Matric Inter की बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में शुरू करा देगी.वही कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल के महीने में शुरू कराई जा सकती है.
फरवरी 2023 में ही 8th की प्रायोगिक(JAC Board 9th Practical Exams 2023) परीक्षा हो सकेगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उसमें ही नौवीं व 11वीं की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी क व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
JAC Class 8th Exam Pattern 2023-Overview
Board Name
Jharkhand Academy Council Ranchi (JAC Board)
Class
8th(Intermediate)
Exam Patterns
Objective
Exam Term
Once Time in 2023
Exam Month
March 2023
Exam Mode
Offline
Exam Time
03:00 Hours
Article Type
JAC Board
Official Website
Jac.jharkhand.gov.in
ऐसे रहेंगे प्रश्न-Question Pattern
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं से 12वीं तक एक ही टर्म में सिर्फ वार्षिक परीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।
तय हुआ कि 8वीं बोर्ड की परीक्षा ओएमआर शीट(OMR Sheet/Objective-MCQ) पर ली जाएगी, । बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि 8वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. 40 अंकों के जहाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
JAC Board 8th Marking Scheme 2023
जैक बोर्ड के द्वारा जारी किया गया Marking Scheme एवं क्वेश्चन पेटर्न जिसका हमने वीडियो बना दिया है जो कि यूट्यूब पर अपलोड है जैक बोर्ड का मार्किंग स्कीम लिस्ट करके बताना संभव नहीं है इसलिए हमने यहां पर इसकी अधिक जानकारी नहीं दी है.कृपया करके हमारे यूट्यूब वीडियो को देखें जिससे आपको सभी चीजें पता चल जाएंगी एवं नीचे दिया गया हुआ पीडीएफ को जरूर डाउनलोड कर ले लेकिन पीडीएफ में पासवर्ड लगा होगा,जिसके लिए वीडियो आपको देखना पड़ेगा.
Download Link:
Thanks! Your download will start in 20 Seconds…
JAC Board 8th Exam 2023- FAQ's
JAC Board कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी ?
Ans:जैक बोर्ड कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 अप्रैल के महीने में कराया जाएगा.
क्या अब Board Exam सिर्फ एक बार होगी ?
Ans:जी हां,अब से बोर्ड परीक्षा सिर्फ साल में एक बार ली जाएगी
JAC Board मॉडल पेपर कब आएगा ?
Ans;जैक बोर्ड December Mein मॉडल पेपर को जारी करेगा
JAC Board 8th Question pattern
जैक बोर्ड कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा ऑब्जेक्टिव कराया जाएगा इसके अलावा बहुत सारी जानकारी JAC Board ने दी है. जिससे विद्यार्थियों को जानी चाहिए इसके लिए आप इस वेबसाइट को विजिट करें एवं पर जानकारी को पढ़ें.
उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC Board 8th Exam New Pattern 2023) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.
Hey, I'm Vikash Kumar,
I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning.
if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com
Thank You