JAC 12th Exam Pattern 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC 12th Exam Pattern 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (जैक बोर्ड) इंटर की परीक्षा का पैटर्न में बदलाव किया है जो की सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए आज  के इस आर्टिकल में  इंटर के विद्यार्थी जान पाएंगे कि आखिरकार 2023 में किस तरह से बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी एवं किस तरह के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आएंगे.

JAC-12th-Exam-New-Pattern-2023
JAC-12th-Exam-New-Pattern-2023

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा 12वीं यानी कि इंटर (JAC 12th Exam Pattern 2023)की बोर्ड परीक्षा 2023 में कराने का फैसला किया है. परीक्षा  के पैटर्न के साथ ही साथ इसको एक बार में संपन्न कराने का पत्र को जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड अब इंटर 2023 की बोर्ड एक बार में कराया जाएगा.

जैसा के विद्यार्थियों को पता है कि इंटर(Class 12th exam pattern 2023 JAC Board) के बोर्ड परीक्षा दो टर्म मैं कराना था लेकिन हाल ही में जैक बोर्ड ने इस पर सवाल उठाया तो  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ ही जैक के अधिकारी सभी ने मिलकर एक मीटिंग किया एवं उस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि जैक बोर्ड अब 2023 में बोर्ड परीक्षा कराएगा और यह परीक्षा टर्म में ना ले करके सिर्फ साल में एक बार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

इसके साथ ही जैक बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव कर दिया.

फरवरी-मार्च से शुरू हो सकेंगी परीक्षाएं

इंटर(JAC 12th Exam Date 2023) की परीक्षाए फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च(JAC Board Exam 2023) के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकेगी। इसका संचालन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह तक होगा। शिक्षा सचिव ने जैक (JAC Board 2023)को एक बार में ही परीक्षा के संबंध में तैयारी का निर्देश दे दिया है। जैक बोर्ड इंटर की बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में शुरू करा देगी.

Also Read:

पहले हो सकेगी प्रायोगिक परीक्षा

फरवरी 2023 में ही इंटर की प्रायोगिक(JAC Board 12th Practical Exams 2023) परीक्षा हो सकेगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इंटर परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उसमें ही नौवीं व 11वीं की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी क व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

JAC Class 12th Exam Pattern 2023-Overview

Board Name Jharkhand Academy Council Ranchi
(JAC Board)
Class12th(Intermediate)
Exam Patterns Objective + Subjective
Exam TermOnce Time in 2023
Exam MonthMarch 2023
Exam ModeOffline
Exam Time03:00 Hours
Article TypeJAC Board
Official Website Jac.jharkhand.gov.in

ऐसे रहेंगे प्रश्न-Question Pattern

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं से 12वीं तक एक ही टर्म में सिर्फ वार्षिक परीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।

तय हुआ कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा जहां ओएमआर शीट(OMR Sheet/Objective-MCQ) एवं उत्तर पुस्तिका(Answer Sheet) दोनों पर ली जाएगी, । बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जबकि इतने ही अंकों की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। 40 अंकों के जहाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं 40 अंकों में अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

JAC Board 12th Exam 2023- FAQ’s

Ques:जैक बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी ?

Ans:जैक बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 मार्च के महीने में कराया जाएगा.

Ques:क्या अब बोर्ड परीक्षा सिर्फ एक बार होगी ?

Ans:जी हां,अब से बोर्ड परीक्षा सिर्फ साल में एक बार ली जाएगी

Ques:जैक बोर्ड मॉडल पेपर कब आएगा

Ans;जैक बोर्ड परीक्षा के 1 महीने पहले मॉडल पेपर को जारी करेगा

Important Link

Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I'm still studying, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via [email protected] Thank You

Leave a Comment