जैक बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट फिर से छात्रों ने किया फेल होने पर हंगामा,जाने क्या है पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

जैक बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं का रिजल्ट 13 जून 2023 को जारी कर दिया था. जिसके बाद विद्यार्थियों का कहना है कि बहुत सारे विद्यार्थी फेल हो गए हैं जैक बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन अच्छे से नहीं किया है एवं विद्यार्थियों की मांग है की जैक बोर्ड फिर से विद्यार्थी की कॉपियों का मूल्यांकन कर फिर से रिजल्ट जारी करें.

Jac board 11th result 2023 news today
Jac board 11th result 2023 news today

11 वीं की परीक्षा में फेल छात्रों 03 ने जैक के पास किया हंगामा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से हाल ही में जारी 11वीं के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इन परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग को लेकर जैक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। दोबारा जांच होने पर बड़ी संख्या में छात्र पास हो सकते हैं: उग्र छात्र- छात्राओं का कहना था कि योगदा कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और जेएन कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के परीक्षार्थी बड़ी संख्या में फेल कर दिए गए हैं। ऐसे में उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच की जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

छात्रों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोबारा जांच होने पर बड़ी संख्या में छात्र पास हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सभी परीक्षार्थी कॉलेज से उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच का आवेदन अग्रसारित कराकर जैक में जमा कराने पहुंचे थे। लेकिन कार्यालय द्वारा उनका आवेदन नहीं लिया गया और उन्हें 21 दिनों के बाद उत्तर पुस्तिका दिखाने के लिए बुलाया गया।

Also Read:

एडमिशन का समय खत्म हो रहा है

प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि उन्हें फेल कर दिया गया है। इधर, एडमिशन कराने का समय खत्म हो रहा है। ऐसे में उन्हें 21 दिनों के बाद बुलाया जाएगा तो पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। उधर, कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष व सचिव नहीं हैं। इससे आक्रोशित छात्र नारेबाजी करने लगे।

नेतृत्व कर रही भवानी सेना के रवि प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद उनका आवेदन ले लिया गया। सोमवार तक ठोस कार्रवाई नहीं होने पर जैक में तालाबंदी : आंदोलित छात्रों का नेतृत्व कर रहे भवानी सेना के रवि प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें न जैक अध्यक्ष और न सचिव से मिलने दिया जा रहा है। जैक कर्मचारी उन्हें बरगला रहे हैं। काफी देर के बाद उनसे जैक कर्मी मिले और उन लोगों ने ही छात्र-छात्राओं से आवेदन लिया। परीक्षाथियों ने बताया कि आवदेन में सोमवार तक का समय दिया गया है। यदि सोमवार तक जैक उनके आवेदन पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो वे जैक कार्यालय में तालाबंदी करेंगे, इसकी जिम्मेवारी जैक अधिकारियों की होगी।

एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुंचे, गेट में की तालाबंदी

विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को गलत तरीके से फेल करने का आरोप लगाते हुए जैक मुख्य द्वार पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की। एबीवीपी के सौरव बोस ने जैक के उप सचिव अरविंद कुमार से बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।

image 12
जैक बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट फिर से छात्रों ने किया फेल होने पर हंगामा,जाने क्या है पूरा मामला

अविलंब छात्रों की समस्या का समाधान किया जाए

एबीवीपी रांची महानगर के मंत्री रोहित शेखर ने कहा कि अविलंब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो पुनः सभी छात्रों के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जैक में तालाबंदी करेंगे। जैक के उप सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द एक समिति बनाकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और छात्रों के हित में उचित फैसला लिया जाएगा। कहा, डोरंडा कॉलेज के 40 विद्यार्थी फेल हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि डोरंडा कॉलेज के 40 परीक्षार्थी फेल कर दिए गए है। वहीं, योगदा कॉलेज के लगभग 150 परीक्षार्थी फेल किए गए हैं। जबकि जेएन कॉलेज धुर्वा के लगभग 40 परीक्षार्थी फेल हैं। प्रदर्शकारियों ने बताया की कमोबेस पूरे जिले का यही हाल है और दुमका सहित अन्य जिलों में भी इसी कारण से छात्र-छात्राएं आंदोलित हैं।

Result’s Click Here
Latest JobClick Here
Jac board newsClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I'm still studying, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via [email protected] Thank You

Leave a Comment