CBSE 10th 12th Practical Exam Date 2023 की प्रायोगिक परीक्षा तिथि, प्रोजेक्ट जमा करने की तिथि अथवा आंतरिक मूल्यांकन का तय तिथि घोषित कर दी गई है,अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
CBSE Board :सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(Cbse) स्कूलों में 15 November से 14 December के बीच 10वीं और 12वीं की Practical Exam होंगी. इस संबंध में Cbse board ने notification जारी कर दिया है. सत्र 2022-23 में शामिल विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा और Project का मूल्यांकन इस तय तिथि के बीच पूरा करना होगा. वहीं, विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन(Internal marking) कर इसकी report schools को 1 जनवरी, 2023 तक बोर्ड को हर हाल में देनी होगी. CBSE के Ranchi सिटी को-आर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने कहा कि स्कूलों की प्रैक्टिकल आयोजित करने के संबंध में notice भेज दी गई है. सभी स्कूल निर्धारित समय अंतराल के बीच सुविधानुसार प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के marks के साथ स्कूलों को अपने विद्यार्थियों की सूचना बोर्ड को उपलब्ध करानी होगी.
किन स्कूल के बच्चों को Cbse Practical Exam 2023 में शामिल होने की अनुमति नहीं है?
जिन स्कूलों का नाम बोर्ड के ऑनलाइन लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOS) में उपलब्ध नहीं होगा, उनके किसी भी विद्यार्थी को प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Also Read:
- CBSE 10th 12th 2023: क्या जारी हो गई है 10वीं-12वीं 2023 बोर्ड की डेटशीट? यहां पढ़ें क्या है अधिकारियों का कहना
- CBSE 10th 12th New Pattern 2023:अधिकारियों ने बताया नया पैटर्न
- Cbse Class 12th Sample Paper 2023 (Download)
- Cbse Class 10th Sample Paper 2023 (Download)
Download Notice
Important links:
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Click Here |