मानता हु समाज की मानसिकता थोड़ी ओछी है, पर पीरियड्स (Menstrual Cycle) प्राकृतिक है, शरीर की संरचना का एक हिस्सा है पीरियड्स होना अच्छा है।
Periods
अकेली पूरे दिन घर में रहे और शाम को पति आकर बोलता है तो कहती हैं में बिल्कुल ठीक हूँ!औरतों का कठिन से कठिनसमय में हमेशा साथ देना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।
By Marco Christiansen | Jun 21, 2021
औरत ही जगत जननी है, और आगे पढ़ें पूरा संसार है, न समझ सकूँ दर्द तुम्हारा तो मुझ पर धिकार है
पीरियड्स का दर्द शायद मैं न लिख पाऊँगा पर इतना लिखना चाहता हु
तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है, तू चुप चाप तो तड़पती मचलती है, ये दर्द मैं महसूस न कर पाऊं, पर मैं एक बेटा हु,
तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है, तू चुप चाप तो तड़पती मचलती है, ये दर्द मैं महसूस न कर पाऊं, पर मैं एक बेटा हु,
भाई हु, दोस्त हु, अपना हर फ़र्ज़ निभाऊंगा, बेशक तकलीफ तुम्हारी हो, मैं साथ निभाऊंगा, मत छुपा दर्द को अपने, शर्म से तू नाता तोड़,नेचुरल है पीरियड्स हँस के अब सब से बोल |