आ गया खुशखबरी,मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में आने लगे ₹2500; जाने आपके खाते में कब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand News: झारखंड में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया गया था(मंईयां सम्मान योजना ) एवं बोला गया था कि अगर मुख्यमंत्री फिर से श्री हेमंत सोरेन बनते हैं तो महिलाओं के खाते में ₹2500 प्रति माह दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन महिलाओं के ₹2500 भेजना शुरू भी कर दिए हैं. यहां पर पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि पैसे कब जाएंगे एवं कौन-कौन सी महिलाओं को जाएंगे.

maiya samman yojana
maiya samman yojana

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना(maiya samman yojana)के तहत महिलाओं के खाते में आने लगे ₹2500 है, महिलाओं के खाते में कब सम्मान योजना के तहत ₹1000 को बड़ा करके ₹2500 की है एवं आपको बता दे की बढ़ाई हुए राशि ₹2500 का भुगतान लाभुक के बैंक में किए जाने लगे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर 2024 को में आयोजित समारोह नामकुम में सामूहिक रूप से तकरीबन 5 लाख महिलाओं के बैंक खाते में राशि का वितरण करेंगे.

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को मंजूरी मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरण करने के लिए 5,225 करोड रुपए विभिन्न जिलों को आवंटित किए गए थे.गुरुवार को रांची समिति के जिलों में लाभों के खाते में राशि का वितरण कर दिया गया था. 27 दिसंबर को भी लाभों के खाते में राशि का वितरण किया जाएगा एवं राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक योजना का 55.60 लाख लागू के बैंक अकाउंट में राशि भेज देने का निर्देश दिया है.

महिलाओं के खाते में पूरी तरह से 28 दिसंबर तक मैं यह सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि उनके बैंक खाते में भेज दीजिए अगर महिलाओं के खाते में किसी भी प्रकार से पैसा नहीं आता है तो नजदीकी शिकायत केंद्र में जा करके शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं कि आपके बैंक खाते में पैसे आए या फिर नहीं. धन्यवाद.

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.