School Reopen in Jharkhand : 1 मार्च से खुलेंगे सभी स्कूल कॉलेज सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश
झारखंड में लगे रोक समाप्त !
झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन ने 18 फरवरी 2021 को अपने ट्विटर के माध्यम से समय 08ः44 पीएम(शाम) में बताया कि झारखंड में लगी रोक समाप्ति यानी कि झारखंड में कोरोना वायरस के वजह से लगी पाबंदियों को समाप्त कर दिया है!
इन पर मिली अनुमति
सभी सरकारी कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य। सभी कॉलेज और संस्थान में लगी रोक समाप्त। एयरपोर्ट पर कोविड सैम्पल लेने की व्यवस्था हो। आठवीं, नौंवी और 11वीं की कक्षाएं मार्च से शुरू करें। जुलूस पर रोक जारी रहेगी.
उक्त बैठक पर लिये गए निर्णय
दिनांक 01-03-2021 से निम्नलिखित गतिविधियों पर दी गई अनुमति.
1. सभी सरकारी कार्यालय दफ्तरों में शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य। रोस्टर प्रणाली समाप्त ।
2. बंद स्थान में हॉल की छमता का 50 फ़ीसदी व्यक्तियों की एकत्रित होने की अनुमति।
3. खुली जगह में 1000 व्यक्तियों की एकत्रित होने की अनुमति।
4. जुलूस पर रहेगी रोक।
5. कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं को खोलने की अनुमति। अभिभावक से अनुमति लेना अनिवार्य। विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं।
6. उच्च शिक्षण संस्थान यथा कॉलेज पॉलिटेक्निक इत्यादि खोलने की अनुमति। UGC के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए विश्वविद्यालय निर्णय लेने हेतु प्राधिकृत।
7. कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति ।
8. सभी ट्रेनिंग संस्थान यथा ITI, Skill Development Center इत्यादि खोलने की अनुमति।
_____________________________________________
ALSO READ
अब नहीं होगी कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं तक की परीक्षाएं सरकार का बहुत बड़ा ऐलान
CBSE 10th 12th Datesheet 2021-DOWNLOAD[PDF]
JAC Exam 2021 Date: अब नहीं होगा 9 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
JAC Class 12th Model Question Paper 2021 [ PDF] -jharkhandlab.com
Jac board 10th 12th Exam Date Declared 2021- jharkhand lab
JAC board computer science syllabus 9th 10th 11th 12th 2021[ PDF]- Jharkhand lab