केजीएफ 2 मूवी रिलीज(KGF 2 Movie) होने से पहले ही अपने ट्रेलर से रिकॉर्ड बना दिया जाने क्या ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया है Kgf 2 ने, दर्शकों के बीच बहुत ही उत्साह है कि Kgf 2 को लेकर के ऐसा लग केजीएफ 2(Kgf 2)के आने के बाद सभी मूवीस का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

KGF Release Date 2022-Click Here
केजीएफ मूवी का क्रेज लोगों के दिल में जबरदस्त है . फिल्म ने अपने पहले पार्ट से कमाल कर दिया था . इस मूवी के साथ शाहरुख खान की जीरो मूवी रिलीज हुई थी . किंग खान की फिल्म यश की इस मूवी के आगे टिक नहीं पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी . लेकिन केजीएफ का जादू तो लोगों पर सिर चढ़कर बोला था . अब फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है . हाल ही में केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है .
Recommended
- KGF Chapter 2 Release Date Announced, Review, Grate Rating
- How to get YouTube Premium Free
- Snapseed Face Smooth Editing Learn Here
- The Kashmir Files Box Office Making Big Records
दर्शकों की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज (kgf 2 movie trailer)(होते ही 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड बना चुका है . लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं . आज तक किसी भी इंडियन ट्रेलर को इतने व्यूज नहीं मिले . फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया . ट्रेलर में संजय दत्त के कैरेक्टर अधीरा ने सभी का ध्यान खींचा है . इसके अलावा रवीना टंडन के रोल ने भी फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है . ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है . फिल्म के ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 51 मिलियन , तेलुगु वर्जन को 20 मिलियन , कन्नड़ वर्जन ने 18 मिलियन , तमिल वर्जन ने 12 मिलियन और मलियालम वर्जन ने 8 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं . पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में एकतरफा राज कर रही हैं . पहले पुष्पा और अब RRR ने अपने कलेक्शन से ये साबित कर दिया है . RRR तो किसी रॉकेट की तरह सभी फिल्मों को तेजी से पीछे छोड़ रही है और उसकी नजर अब देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन पर है . ऐसे में अब केजीएफ 2 को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं . इस फिल्म में इतनी पॉवर है कि वो RRR को टक्कर दे सकती है.
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On Youtube | Click Here |
Follow Us On Google News | Click Here |