![]() |
Jharkhand News: All Schools-college Open Notice |
Jharkhand news: रांची// मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में अनलॉक को लेकर बड़ा एलान किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी धार्मिक स्थल आमजनों के खोला जाएगा। बड़े मंदिरों में एक घंटे में सौ लोग शामिल हो सकेंगे। छोटे धार्मिक स्थल में 50 फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही एक अन्य बड़ी घोषणा हुई है। अब कक्षा 6 से सभी विद्यालय खुलेंगे। पूर्व की तरह अब कॉलेज चलेंगे बड़े बच्चे भी आ सकेंगे काँलेज । बार एवं रेस्टोरेंट अब रात के 11 बजे तक खुले रहेंगे।
कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर(UG & PG ALL SEMESTER) शिक्षा के सभी वर्ष की ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गई। स्कूल में 6 से 8 तक ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गई। सभी खेल कूद की गतिविधियों की बगैर दर्शक के आयोजन की अनुमति दी गई। बार और रेस्तरां को 11 बजे रात तक खोलने की अनुमति दी गई।
1. दुर्गा पूजा का आयोजन होगा मगर मेला नहीं लगेगा
2. पूजा पंडल प्रतिमा 5 फीट की होगी
3. पंडाल में प्रसाद वितरण नहीं होगा
4. रविवार को भी खुले रहेंगे मार्केट
5. पूजा के दौरान मंत्रोचाप पर बजाया जा सकेगा लाउडस्पीकर
6. स्कूलों में कक्षा 5 तक की पढाई रहेगी बंद, ऑनलाइन होगी पढाई