Lockdownin exetended For more 1 week : Jharkhand gov say
रांची// मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में 10 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बाकी सभी प्रतिबंध पहले की तरह लागू रहेगी।
सभी दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी
1. ऐसे 15 जिले जहां संक्रमण का स्तर कम है वहां दुकानें शर्तों के साथ खुली रहेंगी
2. राजधानी रांची समेत 9 जिलों में जेवर, कपड़ा और जूते की दुकानें नहीं खुलेंगी
3. शादी समारोह में नहीं मिलेगी कोई छूट
4. Intra District (अपने जिले में आवागमन पर) अब e-pass की नहीं होगी जरुरत
5. Inter District (एक जिले से दूसरे जिले में जाने) पर e-pass की जरुरत होगी
इन जिलों में नहीं खुलेंगी जेवर, कपड़ा और जूते की दुकानें