Jharkhand Cm Scholarship Yojna 2022

Jharkhand Cm Scholarship Yojna 2022:मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा 2022 स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों का प्रतियोगिता परीक्षा कराया जाएगा चयनित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप यानी कि छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

Jharkhand-Cm-Scholarship-Yojna-2022
Jharkhand-Cm-Scholarship-Yojna-2022

Learn This Post In English-Click Here

Jharkhand Cm Scholarship Yojna 2022:छात्रवत्ति के लिए छात्र/छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन हेतु झारखण्ड अधिविद्य परिषद्‌(JAC Board) को अधिकृत किया गया है।
ऑनलाइन आमंत्रित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता परीक्षा निःशुल्क होगी। इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्र/छात्राओं की
अनिवार्य अर्हता, स्वरुप एवं योजना निम्नवत्‌ है :-

मुख्वमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना:

1.मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना(Chief Minister Megha Scholarship Scheme 2022) के अन्तर्गत प्रतिवर्ष कुल 5000 छात्र/छात्राओं का चयन किया जाएगा। छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
2.प्रत्येक जिले से अधिकतम 400 छात्र/छात्राओं का ही चयन किया जाएगा।
3.चयनित सभी छात्र/छात्राओं को कक्षा- 09 से 12 तक 12,000/- रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
4.कक्षा-09 से 12 तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा (कक्षा 09, 10 एवं 11) में संबंधित छात्र/छात्राओं को 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, तभी आगामी वर्ष के लिए वे छात्रवृत्ति प्राप्त करने के योग्य माने जायेंगे। किसी भी कक्षा 09, 10
या 11 में यदि संबंधित छात्र/छात्रा 60% अंक लाने में असफल होते हैं तो उन्हें आगामी वर्ष से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
5.चयनित छात्र/छात्रा राज्य अन्तर्गत किसी भी विद्यालय (CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में) नामांकन ले सकते हैं।
6.ऐसे छात्र-छात्रा, जो गैर आवासीय व्यवस्था/राज्य सरकार से संचालित आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त के तहत अध्ययन करेंगे,उन्हें छात्रवृत्ति की राशि पूर्णरुपेण देय होगा।
7.छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हों, तो उन्हें छात्रवृत्ति की राशि का 50 प्रतिशत ही देय होगा।
8.आकांक्षा में नामांकन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का 50 प्रतिशत ही देय होगा।

Recommended:

JAC Board 10th Passing Number 2022

JAC Board 12th Passing Marks 2022

How to Earn Money Online?

Learn ethical hacking for less than $50

Learn All

परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु छात्र /छात्राओं की अर्हता

1.राजकीय/राजकीयकृत/कस्तूरबा/मॉडल/प्रोजेक्ट/ अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालयों में नामांकित एवं नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राएँ परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
2.कक्षा-07 में न्यूनतम 55% अंकों (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को 5% की छूट होगी) के साथ उत्तीर्ण छात्र/छात्राएँ परीक्षा के आवेदन हेतु योग्य माने जायेंगे।
3.अभिभावक की वार्षिक आय की बाध्यता नहीं होगी।
4.30 प्रतिशत सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित होगी।

Jharkhand CM Scholarship Yojna 2022Dates / Links
➢आवेदन शुरू होने की तिथि31.03.2022
➢आवदेन की अन्तिम तिथि21.05.2022
➢Download Notification Click Here
➢Apply NowServer
➢JAC WebsiteClick Here
➢Watch VideoClick Here
➢Join Us On TelegramClick Here
➢Follow Us On YouTube Click Here
➢Follow Us on Google News Click Here

परीक्षा का स्वरूप

1.परीक्षा दो खण्डों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक खण्ड 90 मिनटों का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ(MCQ) प्रकृति के होंगे।
2.खण्ड-:1 बौद्धिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test) – इसके अन्तर्गत कुल 90 प्रश्न होंगे, जिसमें- Reasoning, English Proficiency तथा Hindi Proficiency से संबंधित प्रश्न होंगे,विद्यार्थियों की बौद्धिक/तार्किक क्षमता को परखने हेतु Reasoning, अंतर्गत Analogy, Classification, Numerical Series, Pattern Perception,Hidden Figure आदि से संबंधित प्रश्न सम्मान समाहित होंगे.कठिनाई का स्तर वर्ग सातवी एवं आठवीं का होगा |
खण्ड-2:- शैक्षिक योग्यत्ता परीक्षा (Scholastic Aptitude Test) – इसके अन्तर्गत्त विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रश्न (प्रति विषय 30 प्रश्न) समाहित होंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 90 होगी। सभी प्रश्न वर्ग 7 एवं 8 के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत होगा।
?छात्रवृत्ति के लिए चयन पर विचार हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र/छात्रा को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक तथा प्रत्येक खण्डों में 40 प्रतिशत (SC/ST छात्र/छात्रा के लिए 35 प्रतिशत) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने संबंधी दिशा-निर्देश एवं कार्यक्रम

1.राजकीय/राजकीयकृत /कस्तुरबा/मॉडल/प्रोजेक्ट/अल्पसंख्यक /गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालय के छात्र/छात्रा इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरेंगे।
2.संबंधित छात्र/छात्रा परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के लिए अपने जिला, विद्यालय एवं अन्य यथा बांछित जानकारी वेबसाइट पर संधारित करेंगे।
3.परीक्षा आवेदन प्रपत्र दिनांक 31.03.2022 से 30.04.2022 तक परिषद के वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा।
4.भरे हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिनांक 07.04.2022 से 03.05.2022 तक ऑनलाइन परिषद्‌ को अग्रसारित किया जायेगा।जिला शिक्षापदाधिकारी परिषद्‌ से कक्षा 08 के लिए निर्गत किए गए ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन अग्रसारण करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्रों के अनुसार ही
परिषद्‌ द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत किया जा सकेगा।
5.जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑनलाइन अग्रसारित किए गए आवेदन प्रपत्नों की सूची परिषद्‌ के वेबसाइट से डाउनलोड कर परिषद्‌ को समर्पित करेंगे।

  1. प्रवेश पत्र (Admit Card)डाउनलोड करने एवं परीक्षा की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी।
    सभी शिक्षा पदाधिकारियों, कक्षा 08 में अध्ययनरत्‌ छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालय प्रधानों एवं अन्य सभी
    संबंधितों से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना (CMMSS) परीक्षा को सफल बनाने हेतु अधिक-से-अधिक छात्र/छात्राओं को सम्मिलित कराने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाय। ताकि प्रतियोगिता परीक्षा की सार्थकता पूर्ण हो सके
    एवं राज्य सरकार की योजना का लाभ अधिक-से-अधिक छात्र/छात्राओं को मिल सके।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment