Jharkhand Chancellor Portal Ug Admission 2024: झारखंड चांसलर पोर्टल के माध्यम से जो भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन (Undergraduation UG) में नामांकन करवाना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है कि Chancellor Portal को अब खोल दिया गया है. बहुत सारे यूनिवर्सिटीज में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से लिया जा रहा है.
जो भी विद्यार्थी अभी कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देकर के पास हुए हैं चाहे वह किसी भी बोर्ड से हो सकते हैं CBSE, ICSE, JAC या फिर कोई अंदर स्टेट के विद्यार्थी भी यहां पर आवेदन कर सकते हैं.
चांसलर पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन से यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं ?
Which universities can apply through Chancellor Portal: चांसलर पोर्टल के माध्यम से झारखंड में जितने भी यूनिवर्सिटीज हैं एवं उन यूनिवर्सिटीज के अंदर में जितने भी कॉलेज है आप उन सभी में आप आवेदन कर सकते हैं अब आप नीचे कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम देख सकते हैं जो कि झारखंड में आते हैं और आप इन सारे यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि इन यूनिवर्सिटी के अंदर में बहुत सारे कॉलेज आते हैं आप जिस भी कॉलेज में आवेदन करना चाहते हैं आप यूनिवर्सिटी को चुने कॉलेज को चुने एवं फिर आवेदन कर दें.
Jharkhand University Name under chancellor Portal |
---|
Binod Bihari Mahto Koylanchal University, Dhanbad |
Dr. Shyama Prasad Mukherjee University, Ranchi (DSPMU) |
Jamshedpur Women’s University, Jamshedpur |
Jharkhand Raksha Shakti University (JRSU) |
Kolhan University, Chaibasa |
Nilambar Pitambar University, Palamu |
Ranchi University, Ranchi |
Sido Kanhu Murmu University, Dumka |
Vinoba Bhave University, Hazaribagh (VBU) |
ऊपर में दिए गए यूनिवर्सिटीज के अंदर में बहुत सारे कॉलेज आते हैं आप जिन भी कॉलेज में आवेदन करना चाहते हैं वह आप कॉलेज को चुने सबसे पहले तो जो भी कॉलेज आप चुन रहे हैं आप पता कीजिए कि वो कॉलेज किस यूनिवर्सिटी के अंदर में आता है फिर आप उसे यूनिवर्सिटी को चुनिए दिन आपके सामने कॉलेज का नाम आएगा आप उसे कॉलेज का नाम चुने एवं फिर आवेदन का प्रोसेस जो है उसे आप आगे भरते हुए बड़े एवं अपना आवेदन को सक्सेसफुल आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप जमा कर दें.
जैसे ही आप आवेदन शुल्क को जमा करते हैं फिर आपके सामने कंफर्मेशन पेज आएगी जहां पर आपके सारे डिटेल्स होगी जिससे आप प्रिंट कर ले एवं कुछ दिनों के बाद आपका मेरिट लिस्ट आएगा. कॉलेज के मेरिट लिस्ट में देखे की आपका नाम है या फिर नहीं अगर है तो आप एडमिशन के लिए जा सकते हैं अन्यथा आप दूसरे या तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं.
आप इन सारे कॉलेज में बिना CUET की परीक्षा दिए ही आप आवेदन कर सकते हैं.
How To Fill The Form For Jharkhand Chancellor Portal Ug Admission 2024
Step 1: सबसे पहले विद्यार्थी जो ऊपर में Also Read में एक पोस्ट दिया हुआ है विद्यार्थी उसे लिंक पर क्लिक करें. या फिर चांसलर पोर्टल की वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट पर चले.
Step 2: Also Read वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद विद्यार्थियों के पास कौन से कॉलेज में आवेदन शुरू हुआ है एवं उसकी शुरू होने की तिथि एवं अंतिम तिथि क्या है यह सारे जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
Step 3: विद्यार्थी जिस भी यूनिवर्सिटी में अप्लाई करना चाहते हैं उसके नीचे अप्लाई का एक बटन दिया हुआ है विद्यार्थी उसे पर क्लिक करेंगे तो विद्यार्थियों के पास एक और पेज ओपन होगा, जहां पर विद्यार्थियों का उसे यूनिवर्सिटी के अंदर में कितने कॉलेज हैं इसके जानकारी दी गई है एवं फिर वहां पर अप्लाई लिंक दिया हो जिस पर क्लिक करके विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं.
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से हमने झारखंड के विद्यार्थियों को यह बताने का प्रयास किया है कि जो भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन में नामांकन लेना चाहते हैं वह चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन ले सकते हैं एवं Chancellor Portal को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गयाहै उम्मीद करते हैं कि यहां पर दिए गए जानकारी विद्यार्थियों के लिए मददगार होगी. विद्यार्थी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में साझा करें ताकि सभी विद्यार्थियों को यह जानकारी प्राप्त हो सके.