Jharkhand bijli bill mafi yojana status check @suvidha.jbvnl.co.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand bijli bill mafi yojana 2024: झारखंड सरकार के द्वारा हाल ही में एक योजना का शुभारंभ किया गया है जिसमें ऊर्जा विभाग के अंतर्गत झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना 2024 के तहत झारखंड में 200 यूनिट तक की बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का जो बकाया बिजली बिल है उसे माफ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 200 यूनिट प्रतिमाह झारखंड सरकार के द्वारा बिजली बिल माफी योजना के तहत मुफ्त बिजली दी जाएगी. ऊर्जा विभाग के अंतर्गत झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत तकरीबन ग्रामीण क्षेत्रों में 33 लाख 7,294 घरेलू उपभोक्ता लब्वनित होंगे वहीं शहरी क्षेत्र में 6 लाख 37 हजार 95 घरेलू उपभोक्ता लब्वनित होंगे. इस योजना का जो बिलिंग माह होगा वह जुलाई 2024 से लागू कर दी गई है.

हम लोग इस पोस्ट में देखेंगे की झारखंड बिजली बिल माफी योजना के तहतकिन को किन को लाभ दे रही हैइ सके अलावा हम लोग यहां से सीखेंगे की हमारा बिजली बिल माफ हुआ है या फिर नहीं इसका जांच कैसे करें. हम लोग यहां पर ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी का Oniine Status Check करना भी सीखेंगे.

Jharkhand Bijli Bill Mafi Yojana
Jharkhand bijli bill mafi yojana status check @suvidha.jbvnl.co.in

झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना 2024

झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहतप्रतिमा 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त दी जाएगी. जिसमें जो भी उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली बिल का उपयोग करते हैं उन उपभोक्ताओं के लिए बकाया बिजली बिल भी माफ कर दिया जाएगा. झारखंड बिजली बिल माफी योजना के तहत जुलाई 2024 से इसका बिलिंग शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत तकरीबन 40 लाख घरेलू उपभोक्ता लब्वनित होंगे जिसके लिए झारखंड सरकार की तरफ से 200 यूनिट प्रतिमा मुफ्त बिजली योजना हेतु 350 करोड़ सब्सिडी के रूप से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(JVNL) को प्रतिमा उपलब्ध कराएगी.

Jharkhand bijli bill mafi yojana Important Points

मुख्य बिन्दु:
1. आर्थिक रूप से कमजोर घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
2. 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी तरह के शुल्क यथा Energy Charge, Fixed Charge, Electric Duty, FPPPA Charge आदि की छूट 200 यूनिट तक मासिक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी.
3. यह योजना जुलाई 2024 के बिलिंग माह से लागू की जाएगी।
4. 33,07,294 ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
5. 6,37,095 शहरी घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे
6. 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली योजना के लिए झारखण्ड सरकार प्रतिमाह लगभग ₹350 करोड़ सब्सिडी के रूप में झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को उपलब्ध करायेगी।
7.झारखण्ड में करीब 40 लाख घरेलू उपभोक्ता को लाभान्वित करने का लक्ष्य.
सबका हुआ माफ़ 🔥Jharkhand bijli bill kaise check kare 2024 | Jharkhand bijli bill kaise check kare

इस योजना का लाभ किन-किन को मिलेगा ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित बिंदु है:

1.उपभोक्ता झारखंड के मूल्य निवासी होने चाहिए.
2.उपभोक्ता के परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए एवं टैक्स का भुगतान भी नहीं करते हैं वैसे उपभोक्ताओं का इस योजना का लाभ मिलेगा.
3.उपभोक्ताओं का नाम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में होना चाहिए.

How To Check Jharkhand bijli bill mafi yojana status ? झारखंड बिजली बिल माफी योजना की स्थिति कैसे जांचें?

चरण 1: सबसे पहले उपभोक्ता, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (suvidha.jbvnl.co.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

चरण 2: इसके बाद उपभोक्ता अपना सबडिवीजन एवं कंजूमर नंबर या अकाउंट नंबर दिए गए स्थान पर भारे.

JBVNL SUVIDHA
JBVNL SUVIDHA [स्टेप 2]

चरण 3: उपभोक्ता Get Data पर क्लिक करें इसके बाद उनके सामने उनका बिजली बिल का स्टेटस खुलकर के आ जाएगा जहां पर उपभोक्ता का नाम एवं अन्य जानकारी दी रहेगी.

Jharkhand Consumer Electricity Bill Status
Jharkhand Consumer Electricity Bill Status

चरण 4: फिर उपभोक्ता अपना बिजली बिल का स्टेटस प्रिंट बटन पर क्लिक करके उसे प्रिंट कर सकते हैं.

कैसे जाने की बिजली बिल माफ हुआ है या नहीं ?

उपभोक्ता का बिजली बिल माफ हुआ है या फिर नहीं यह जानने के लिए उपभोक्ता अपना सारा डिटेल भरने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करने के बाद उनके सामने जो स्टेटस आएगा उसमें एक ऑप्शन आपके सामने रहेगा Net Demand करके अगर वह जीरो है तो आपका बिजली बिल माफ हो चुका है. इस तरीके से आप अपना झारखंड बिजली बिल माफी योजना का स्टेटस जांच कर सकते हैं.

Timer Button
स्थिति जांचें

जो भी उपयोगिता अपना बिजली बिल जानना चाहते हैं वह ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके अपना स्थिति को जांच सकते हैं एवं अगर नोटिफिकेशन पढ़ना चाहते हैं तो वह भी आप पढ़ सकते हैं.

Conclusions

हमने इस आर्टिकल में देखा कि हम कैसे झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशी योजना के तहत लाभ होने तक हो सकते हैंएवं किन-किन उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा इसके अलावा आप अपनी बिजली बिल की स्थिति कैसे जांच सकते हैं यह सारी हमने यहां से प्राप्त किया.

Jharkhandlab

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, technology, gaming, and earning. I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via support@jharkhandlab.com. Thank you!

Related Post

Leave a Comment