JAC Board कक्षा नौ से 12 वीं तक का जारी होगा पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र 2021-22

मैट्रिक – इंटर का जारी होगा पांच सेट मॉडल प्रश्न (Model question Paper)पत्र रांची . मैट्रिक – इंटर परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की परीक्षा को लेकर एक साथ पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे . इसके अलावा कक्षा नौ व 11 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए दो सेट प्रश्न पत्र तैयार किये गये हैं . मॉडल सेट प्रश्न पत्र इस सप्ताह जारी हो जाने की संभावना है . वर्ष 2022 की कक्षा नौ से 12 वीं तक की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में ली जायेगी . पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में होने की संभावना है .
झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटर के परीक्षा दिसंबर के महीने में कराई जाएगी यह परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होकर के 15 दिसंबर के बीच में चल सकती हैइसके लिए बहुत ही जल्द इसका टाइम टेबल छात्रों को दिया जाएगा और यह टाइम टेबल अगले सप्ताह जारी किया जाएगा, और इसके साथ ही साथ कक्षा 9वी और 11वीं की बोर्ड परीक्षा 15 जनवरी 2022 से शुरू होने की संभावना है और किसके लिए विद्यार्थियों के उसका डेट शीट जनवरी के महीने में दिया जाएगा क्योंकि कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा होने के बाद ही कराई जाती है और इस बार भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होने के बाद ही कक्षा 9वी और 11वीं की बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी |
रजिस्ट्रेशन कब से होगा
झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू करने वाली है यह प्रक्रिया नवंबर के महीने में शुरू कर दी जाएगी और इसी महीने में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल के साथ ही साथ मॉडल प्रश्न पत्र भी मिल जाएगा|
कितने प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न आएंगे
झारखंड अकादमी काउंसिल ने इस बार विद्यार्थियों को राहत देते हुए 100 फीसद सिलेबस में केवल 75 फ़ीसदी सिलेबस पढ़ाई करनी है 25 फ़ीसदी पूरे साले बस से हटा दी गई है ,और यह सिलेबस टर्मिनल वाइस जारी किया गया हैयानी कि फर्स्ट टर्मिनल की सिलेबस अलग है और सेकंड टर्मिनल सिलेबस अलग है अगर आपको सिलेबस डाउनलोड करनी है तो नीचे लिंक है वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं.
JAC Board 9th to 12th term wise syllabus 2021-22