Table of Contents
JAC Exam 2021 Date: अब नहीं होगा 9 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
रांची: झारखंड अकादमी काउंसिल जैक अपनी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा का तिथि बढ़ा दिया है पहले झारखंड अकादमी काउंसिल अपने मैट्रिक इंटर की बोर्ड की परीक्षा तिथि 9 मार्च से 26 मार्च तक रखा था लेकिन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व अभिभावक और और बच्चों को दिक्कत होने के कारण झारखंड अकादमी काउंसिल के चेयरमैन ने मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा की तिथि बदल दी है !
नई परीक्षा तिथि
जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन खुद ही जानकारी दी है कि अब जैक होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 9 मार्च से 26 मार्च के बीच में नहीं होगी उसका डेट को बढ़ा दिया गया है नई परीक्षा तिथि जो है वह 4 मई से 24 मई तक है और परीक्षा 24 मई तक ली जाएगी उसमें कक्षा दसवीं का प्रथम पाली में परीक्षा होगा और कक्षा बारहवीं का द्वितीय पाली में परीक्षा होगा!
जैक ने अपने छात्रों को बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है और विद्यार्थियों को समय मिलने पर विद्यार्थी बहुत ही उत्सुक हो गए हैं और अब विद्यार्थी जिन्हें डर था कि कहीं अब फैल ना कर जाए अब उन्हें पढ़ाई करने का ज्यादा मिल रहा है.
JAC Class 10th 12th Model Question Paper 2021 [ PDF] -jharkhandlab.com
परीक्षा केंद्र बढ़ाया जाएगा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार अपने परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने का फैसला किया है इस बार झारखंड अकादमी काउंसिल जो है वह अपने परीक्षा केंद्र बढ़ा देगा और एक बेंच में दो ही विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा और दूसरे बेंच में दूरी बनाई जाएगी और विद्यार्थियों को अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर लेकर जाना होगा विद्यार्थी बिना मास्क सैनिटाइजर के एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे
प्रैक्टिकल का परीक्षा कब होगा
कक्षा दसवीं और बारहवीं का जो प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है 2021 में वह 6 अप्रैल से लिया जाएगा और इसका रूटीन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा!
बोर्ड परीक्षा का रूटीन कब आएगा!
झारखंड अकादमी काउंसिल ने अपना बोर्ड एग्जाम का तिथि को बढ़ा दिया है इसी को देखते हुए वह अपना नया रूटीन बहुत ही जल्द जारी कर देगा जिसमें बताया जाएगा कि कौन से विषय का किस दिन परीक्षा होगी इसे जारी होने की संभावना है फरवरी के अंतिम सप्ताह में या फिर मार्च के द्वितीय सप्ताह में!
_____________________________________________
ALSO READ
JAC Board 10th 12th Admit Card Download Now Click Here To Download 2021 -jharkhandlab.com
JAC Board Class 10th 12th Admit Card Download 2021 -Jharkhndlab.com
अब नहीं होगी कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं तक की परीक्षाएं सरकार का बहुत बड़ा ऐलान
CBSE 10th 12th Datesheet 2021-DOWNLOAD[PDF]
JAC Exam 2021 Date: अब नहीं होगा 9 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
JAC Class 12th Model Question Paper 2021 [ PDF] -jharkhandlab.com
Jac board 10th 12th Exam Date Declared 2021- jharkhand lab
JAC board computer science syllabus 9th 10th 11th 12th 2021[ PDF]- Jharkhand lab