JAC BOARD 2023: जैक बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि बच्चों के लिए जारी करेगा क्वेश्चन बैंक और साथ में मॉडल पेपर. जाने, किन कक्षाओं के बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक जारी करेगा, किस प्रकार का रहेगा क्वेश्चन बैंक तथा मॉडल पेपर कितने जारी होंगे , आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
रांची : राज्य की आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र के साथ-साथ क्वेश्चन बैंक मिलेगा. इसमें सभी विषयों के सभी चैप्टर से होने वाले objective व subjective सवाल होंगे. इसके आधार पर छात्र-छात्रा तैयारी कर सकेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने इसके लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद को Question bank तैयार करने का निर्देश दिया है.
Question Bank आठवीं से 12वीं तक के हर Class का अलग-अलग होगा. इसमें क्लासवार सभी विषय के chapter शामिल होंगे. Chapter से बनने वाले Objective Question और Subjective Question को इस में विस्तार से रखा जाएगा. इसी आधार पर 8th से 12th तक के model question paper भी तैयार किए जाएंगे. इसे छात्र-छात्रा solve कर दिया परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. क्वेश्चन बैंक में सिर्फ प्रश्न रहेंगे जिसके उत्तर छात्र-छात्राओं को खुद ढूंढ कर तैयार करने होंगे, जबकि मॉडल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी किया जाएगा. जैक 8th, 9th व 11th का 1 से 3 मॉडल पेपर जारी करेगा, जबकि मैट्रिक व इंटरमीडिएट का 3 से 5 मॉडल पेपर जारी करेगा. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद( JCERT ) नवंबर में ही मॉडल प्रश्न पत्र का नया प्रारूप (pattern) फिर से जैक को सौपेगा, जिसके बाद दिसंबर से जैक मॉडल पेपर तैयार करेगा.
Also Read :
- JAC BOARD Exam 2023 News Today,विद्यार्थी के लिए जारी होगा ई-कंटेंट-खुशखबरी
- JAC Board New 8th to 12th Exam Pattern 2023, Model paper, Practical Exam Date
Important Links
Official Website | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |