JAC Board Practical/Internal Exam Dates And Pattern2022झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक इंटरमीडिएट का कल से होगा प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट.

रांची:झारखंड के इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट तीन मार्च से शुरू होगा । इसकी तैयारी की जा रही है । झारखंड एकेडमिक काउंसिल से प्रैक्टिकल(JAC Board Exam 2022) से संबंधित सामग्री सभी स्कूल और कॉलेज जहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है , वे विशेष दूत भेज कर मंगा रहे हैं । दो मार्च तक स्कूलों और कॉलेजों को यह सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी । इसके बाद साइंस , कॉमर्स और आर्ट्स के परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जाएगा । स्कूल परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर शिड्यूल निकालेंगे और उसी अनुसार उनका प्रैक्टिकल होगा । वहीं , तीन मार्च से 22 मार्च तक प्रैक्टिकल की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है । इसके साथ-साथ जिन विषयों में
प्रैक्टिकल नहीं होने हैं , उसका इंटरनल एसेसमेंट होगा । स्कूल – कॉलेजों को हर दिन होने वाले प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी जैक के दिए गए लिंक में अपलोड भी करने होंगे । चार से 23 मार्च तक स्कूल और कॉलेज प्रैक्टिकल व इंटरनल एसेसमेंट के अंक अपलोड करने होंगे । इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होनी है और यह 25 अप्रैल तक चलेंगी ।
Also Check
- JAC 12th Admit Card 2022(Download)
- JAC 10th Admit Card Downloading Link 2022
- JAC Class 10th Exam Datesheet 2022(PDF) Download
- JAC Class 12th Exam Datesheet 2022(PDF) Download
- Truman State University announces scholarships for Indian students worth USD 10,000
ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को शहर आने की जरूरत नहीं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाने जा रही है । अब तक जिला मुख्यालयों में ही परीक्षा केंद्र होते थे , लेकिन कोविड और परीक्षार्थियों की सुविधा देखते हुए परीक्षा केंद्र प्रखंड मुख्यालय में बनाया जा रहा है । इससे संबंधित प्रखंड में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को शहर में आकर परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी । इससे उन्हें बाहर रहने और खाने – पीने की अलग से समस्या नहीं होगी ।