JAC Board Guess Paper 2025 And Also We Share Here 90% Scoring Idea:जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है. इसी बीच विद्यार्थियों के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार प्रश्न कहां से पूछे जाएंगे एवं कहां से प्रश्न को हल करें कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त हो पाए तो आज आप यहां पर यही जानोगे कि आपको कौन से प्रश्न हल करने हैं,
जिससे आपके बोर्ड परीक्षा में 90% से 95% आ सकते हैं अगर आप बताए गए तरीकों को अच्छे से पालन करते हुए सभी चीजों को करेंगे तब और अगर आप नहीं करते हैं तो इसकी गारंटी हम नहीं लेते हैं कि आपका 90% से 95% आ ही जाएगा.
अगर विद्यार्थी अपने बोर्ड की परीक्षा गैस पेपर की सहायता से करना चाहते हैं तो नीचे हमने गैस पेपर के बारे में बताया है एवं कैसे बोर्ड की परीक्षा में तैयारी की जाती है इसके बारे में बताया विद्यार्थीअच्छे से ध्यान से पढ़ें एवं बातों को समझें और इसी प्रकार अपने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करें आपका नंबर अच्छा आएगा.
JAC Board Guess Paper 2025 & 90% Scoring Tips
JAC Board Exam 2025, मैं अच्छे नंबर कैसे लाएं.
JAC Board के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा बीते कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा विद्यार्थियों के पास ज्यादा समय अब बचा नहीं है. इसी बीच विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठते हैं कि कम से कम समय में पढ़ करके अच्छा नंबर लाने का तरीका क्या है.
विद्यार्थी आजकल थोड़ी शॉर्टकट में जा रहे हैं जो कि थोड़ा सा गलत है लेकिन फिर भी हम आपको यहां पर कुछ ऐसा बताएंगे जिससे कि आपके बोर्ड एग्जाम में आपका नंबर काफी हद तक बढ़ाने में मदद करेगा. हम आपको यह भी बोल सकते हैं कि इसे करने के बाद आपका जो परसेंटेज है वह 90 से 95% हो सकता है लेकिन आप इसको सही तरीके से एवं बताएं गए तरीके को फॉलो करते हुए तैयारी करते हैं एवं सभी नियम को पालन करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं.
कौन सा गैस पेपर लेना चाहिए?
JAC Board Exam 2025 के लिए बाजार में बहुत सारे Guess Paper हैं विद्यार्थियों को गैस पेपर ऐसा लेना चाहिए जिसमें जो बोर्ड के द्वारा पैटर्न जारी किया गया उस पैटर्न पर प्रश्न हूं एवं जितना अधिक प्रश्न हो उतना अच्छा होता है इससे विद्यार्थियों का कम समय में ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर पाते हैं हम यहां पर विद्यार्थियों को कोई गैस पेपर का नाम नहीं बताएंगे विद्यार्थी ऐसे गैस पेपर को खरीदें जो मार्केट में पहले से हो एवं उसका रिजल्ट अच्छा हो.
विद्यार्थी नीचे दिए गए हुए तरीकों से पढ़ाई करें इसके सामने सभी गैस पेपर फेल हैं अगर आप इस तरीके को फॉलो करते हैं तो आपके परीक्षा में बहुत ही अच्छे नंबर आएंगे और जैक बोर्ड भी यहीं से प्रश्न दे सकता है इस बार तो विद्यार्थी जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा इन प्रश्नों का अभ्यास करें एवं अगर समय मिले तो और भी तरीके जो हमने बताया हुआ है वह सारे तरीकों को अपनाएं.
JAC Board Best Guess Paper For 8th,9th,10th,11th, 12th (Science, Commerce, Arts): विद्यार्थियों के लिए झारखंड लैब के द्वारा गैस पेपर एवं प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस बैंक जारी किया जाता है उनके मोबाइल एप्लीकेशन पे जहां से विद्यार्थियों ने पिछले कुछ साल में पढ़ाई करके काफी अच्छा अंक प्राप्त किया है एवं 2025 की बोर्ड परीक्षा की परीक्षा के लिए भी जारी कर दिया गया है विद्यार्थी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करवहां से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. Jharkhand Lab के द्वारा जारी किए गए मोबाइल ऐप का नाम “4ClassFlare है.
यह रहे विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
यह टिप्स बहुत ही लाभदायक है एवं जिसे हर टॉप पर फॉलो करता है एवं हमारे तरफ से भी विद्यार्थियों को यह सारे करने के लिए सलाह दिया जाता है.
- सबसे पहले विद्यार्थियों को जैक बोर्ड के द्वारा जारी किए गए सभी मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर लेना है एवं उसे अच्छे से हल कर लेना है.
- अभी सभी विद्यार्थियों के लिए कोडरमा के डीसी के द्वारा कक्षा दसवीं के लिए 5-5 सेट मॉडल प्रश्न पत्र एवं वही 12वीं चलिए 3-3 सेट मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं जो कि सभी विद्यार्थियों को कर लेना है यह सिर्फ कोडरमा के लिए नहीं है यह पूरे जाग बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है.
- सभी का डाउनलोडिंग लिंक नीचे दिया हुआ है जिससे विद्यार्थी डाउनलोड कर पाएंगे.
- विद्यार्थियों को जैक बोर्ड के द्वारा जारी किए गए सभी मॉडल प्रश्न पत्र यानी कि प्रीवियस ईयर जितना भी मॉडल प्रश्न पत्र जारी हुआ है. सभी को डाउनलोड करके विद्यार्थियों को उसका सॉल्यूशन कर लेना चाहिए.
- मॉडल प्रश्न पत्र के बाद विद्यार्थियों को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर कम से कम 5 साल का कर लेना चाहिए लेकिन अब विद्यार्थियों के पास इतना समय नहीं है. जिस वजह से विद्यार्थी 3 साल का भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसे मैनेज कर सकते हो तो मैं आपको बोलूंगा कि आप 5 साल का प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र जोकि जैक बोर्ड की परीक्षा में पूछा जा चुका है उसे अवश्य कर लें.
- NCERT जो किताब है आपका उससे विद्यार्थी अवश्य कर लें लेकिन अभी ज्यादा समय नहीं होने की वजह से विद्यार्थी सिर्फ और सिर्फ NCERT के सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं क्योंकि सारे प्रश्न एनसीईआरटी किताब से ही पूछे जाती है इससे बाहर प्रश्न नहीं पूछा जाता है तो विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. NCERT किताब जो कि कभी ना भूले इसको सॉल्व करना.
- विद्यार्थियों को सलाह देंगे कि हमारे द्वारा बनाया गया वीडियो को अवश्य देख ली है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. जिसमें हमने अच्छे तरीके से बताया होगा हो सकता है. यहां पर लिखने में हमसे कुछ मिस्टेक हो जाए लेकिन आप एक बार वीडियो जरूर से देख ले एवं हो सके तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि वह भी इस तरीके से पढ़ाई कर सकें एवं नीचे दिए गए सारे मॉडल पेपर को अवश्य डाउनलोड कर ले एवं उसका सॉल्यूशन अच्छे से कर ले.
JAC Board Importnat link
Name | Links |
---|---|
Koderma 10th Model Paper | Click Here |
Koderma 12th Model Paper | Click Here |
PYQ Model Paper | Join Telegram |
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Click Here |
Youtube | Click Here |
Google News | Click Here |
PYQ 10th 12th Model Paper
Subject/Stream | Sets | Sets |
---|---|---|
Science | Set-1 | Set-2 |
Commerce | Set-1 | Set-2 |
Arts | Set-1 | Set-2 |
Hindi Core & Elective | Click Here | – |
English Core | Click Here | – |
Subject Name |
---|
ACCOUNTANCY HISTORY MATHEMATICS POL SCIENCE CHEMISTRY BUSINESS STUDY ECO BIOLOGY PHYSICS BUSINESS MATHEMATICS |
ACCOUNTANCY || SET-1 — || SET-2 — || SET-3 BUSINESS MATH || SET-1 — || SET-2 || SET-3 BUSINESS STUDIES || SET-1 — || SET-2 — || SET-3 |
2019 Arts Not Released By JAC
Term-1 | Term-2 |
---|---|
Term 1 All Sets | Term 2 All Sets |
Conclusion
Hope you have liked this article, if you have come, please put your lovely comment below and also join our Telegram group to know more updates.