JAC Board Exam 2024,Question Bank, Model Paper :जैक बोर्ड मैट्रिक इंटर 2024 में जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है विद्यार्थियों के लिए क्वेश्चन बैंक एवं मॉडल प्रश्न पत्र बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा किन-किन विषयों का जारी किया जाएगा कब जारी किया जाएगा यह सारी जानकारी यहां पर दी गई है तो विद्यार्थी इसे अवश्य पढ़ें.
क्वेश्चन बैंक तैयार, सितंबर में छपाई को भेजा जाएगा, अक्तूबर तक छपकर आएगा
नवंबर तक 10वीं-12वीं के छात्रों को मिल जाएगा क्वेश्चन बैंक बुक.
10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए क्वेश्चन बैंक बनकर तैयार हो गया है। अगले महीने इसे छपाई करवाने और क्वेश्चन बैंक बुक तैयार करने के लिए पब्लिशर को भेजा जाएगा। वर्तमान में तैयार किये गये क्वेश्चन बैंक की फाइनल प्रूफ रीडिंग चल रही है।
झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद में चयनित शिक्षक प्रूफ रीडिंग कर रहे हैं। इसके बाद इसे किताब के रूप में छपवाने के लिए सितंबर महीने में टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद छपाई के लिए भेजा जाएगा।
Also Check:
क्वेश्चन बैंक बुक अक्तूबर-नवंबर में 10-12वीं(Jac Board 10th Question Bank 2024 JCERT) के छात्रों को मिल सकेगा। छात्र-छात्राएं अर्द्धवार्षिक परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में इससे लाभ ले सकेंगे । हर विषय के पूरे सिलेबस और अध्याय से जितने प्रश्न बन सकते हैं उसके ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव (लघु उत्तरीय – दीर्घ उत्तरीय) प्रश्न इसमें रखे जा रहे हैं।
इस क्वेश्चन बैंक बुक से वर्तमान में 10वीं-12वीं(Jac Board 12th Question Bank 2024 JCERT) में पढ़ रहे छात्रों के अलावा आने वाले वर्षों में पढ़ने वाले छात्र – छात्रा भी लाभ उठा सकेंगे। अगले साल से पाठ्यपुस्तक के साथ ही छात्रों को इसे उपलब्ध कराया जा सकेगा।
JAC Board 10th 12th Model Paper 2024
10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल मॉडल प्रश्न पत्र जारी करता है। वह तीन से पांच सेट तक मॉडल प्रश्न पत्र जारी करता है। प्रश्नपत्र के बाद इसके आंसर-की भी जारी किया जाता है. इससे परीक्षा में किस तरह से प्रश्न पूछे जाएंगे उसकी जानकारी रहती है। यह दिसंबर से ही यह छात्र- छात्राओं को उपलब्ध होता है।
शिक्षक कर रहे प्रूफ रीडिंग
10वीं-12वीं के क्वेश्चन बैंक बुक की प्रूफ रीडिंग शिक्षक कर रहे हैं। उन्हें जेसीईआरटी में प्रतिनियुक्त किया गया है। 10वीं के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी के कुल 15 शिक्षकों को प्रूफ रिडिंग के लिए लगाया गया है.
वही 12वीं के लिए भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास-राजनीतिक विज्ञान समेत अन्य विषयों के प्रश्नों की प्रूफ रीडिंग हो रही है।