JAC Board Exam 2023 10th 12th : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बताया कि मॉडल प्रश्न पत्र इस दिन जारी होगा तथा उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है तथा जानिए परीक्षा कब होगी , आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) ने कहा कि जनवरी में जारी हो सकेंगे मैट्रिक इंटर का मॉडल सेट प्रश्न पत्र. जैक बोर्ड द्वारा मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं . जैक मैट्रिक – इंटर यानी कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का मॉडल सेट प्रश्न पत्र 15 जनवरी 2023 तक जारी कर सकेगा.
इधर परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू है। मैट्रिक – इंटर यानि कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12 वीं 2023 के परिक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 नवम्बर तक जमा होगा। 6 दिसंबर तक जिला शिक्षा पदाधिकारी फॉर्म को सत्यापित कर सकेंगे विलंब शुल्क के साथ हम 1 से 10 दिसंबर तक जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी 12 दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित कर सकेंगे. मैट्रिक इंटर की परीक्षा मार्च में होगी.
Read More –
- JAC 12th Physics All Important Questions 2023 Chapterwise
- JSSC Matric Level Recruitment 2022 | Notification Out for Various Posts | Apply Now
जैक बोर्ड(JAC Board) द्वारा सूचना दी गई है कि वर्ष 2023 की 8वीं से 12वीं तक की परीक्षा अब एक ही टर्म में आयोजित की जाएगी। गत दिनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रविकुमार के साथ जॅक बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
JAC Board Exam Pattern 2023
जैक ने 10वीं तथा 12 वीं की परीक्षा ओएमआर शीट तथा और उत्तर पुस्तिका दोनों पर लिए जाने का निर्णय लिया है। जबकि 8वीं, 9वीं तथा 11 वीं की परीक्षा केवल ओएमआर शीट पर ली जाएगी। जैक 10वीं तथा 12 वीं की परीक्षा ओएमआर शीट तथा और उत्तर पुस्तिका दोनों के ही 40-40 अंक होंगे तथा 20 अंक आतंरिक मूल्यांकन के होंगे। छात्रों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ तथा लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 10वीं परीक्षा तिथि 2023 तालिका में उपलब्ध कराई जाएगी।
JAC Board Exam 2023 – Overview :
Name of Organisation | Jharkhand Academic Council, Ranchi |
Category | Exam Timetable, Model Paper 2023, Exam form last Date |
Article | JAC Board Exam TimeTable 2023 |
Class | 10th 12th |
Exam Name | JAC Matric Inter Board Exam |
Exam Date | March 2023 |
Model Question Release Months | January 2023 |
Model Question Release Dates | 15 January |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
10वीं व 12वीं की तैयारी के लिए जैक के ये हैं टिप्स:
- Study Schedule बनाएं: एक Study schedule बनाए ताकि आप जेएसी(JAC Board)10वीं व 12वीं रूटीन 2023 की सहायता से पहले ही पूरा सिलेबस कवर कर सके, परीक्षा से पहले सिलेबस को पूरा करने से रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
- Short Notes बनाएं: विषयोंको महत्वपूर्ण तथ्यों में सारांशित करके छोटे नोट्स बनाने से रिवीजन भाग को आसान बनाने में मदद मिलेगी, इसके अलावा छात्र विषयों का रिवीजन करने के लिए हर जगह भारी पाठ्य पुस्तकें ले जाने से बच सकते हैं.
- परीक्षा से पहले पूरा करें Syllabus : 12वीं के syllabus का पता होना छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे महत्वपूर्ण विषयों, परीक्षा की अवधि और अंकन योजना के बारे में जानकारी मिलती है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे 10वीं व 12वीं टाइम टेबल 2023 जारी होने से पहले पाठ्यक्रम को पूरा कर ले।
- नियमित रूप से करें: रिवीजन अध्ययन के समय के साथ-साथ छात्रों को रिवीजन के लिए कुछ समय बचाना चाहिए, रिवीजन से छात्र को लंबे समय तक तथ्यों को याद रखने में मदद मिलेगी बोर्ड 10वीं की परीक्षा तिथि 2023 जारी होने के बाद रिवीजन के लिए अधिकतम समय निकालें।
- फिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें:पिछले साल के 10वीं व 12वीं के प्रश्न पत्री का अभ्यास करना परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने की कुंजी है, तैयारी के स्तर का आत्म विश्लेषण करने के लिए छात्रों को सभी विषयों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए, इसके अलावा यह छात्र को समय प्रबंधन सीखने और गणना की गति में सुधार करने में भी मदद कर सकता है.
- सभी छात्र छात्राएं इन दिए गए टिप्स को अगर फॉलो करेंगे तो आप भी झारखंड के टॉपर स्टूडेंट्स बन सकते हैं.
Important Links :
Watch Video | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |