जैक बोर्ड:जेसीईआरटी 8वीं से 12वीं के दोनों टर्म की परीक्षा का सिलेबस तय
जैक बोर्ड (JAC Board) आठवीं से 12वीं बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी झारखंड सरकार ने शुरू कर दी है। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने दोनों टर्म का सिलेबस तैयार कर लिया है। नवंबर-दिसंबर में पहले टर्म की परीक्षा होगी, जबकि मार्च अप्रैल 2023 में दूसरे टर्म की वार्षिक परीक्षा होगी।
जेसीईआरटी ने दोनों टर्म के सिलेबस गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को भेज दिया है। जैक अब मॉडल प्रश्नपत्र जारी करने से लेकर परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने और परीक्षा लेने की कार्रवाई करेगा। पहले टर्म में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। ओएमआर शीट पर छात्र-छात्राओं को प्रश्नपत्रों को हल करना होगा। इसके लिए उन्हें हर प्रश्न के चार चार विकल्प भी दिए जाएंगे। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा में सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। दोनों ही टर्म में आधे-आधे सवाल पूछे जाएंगे। पहले टर्म के निर्धारित सिलेबस से दूसरे टर्म में प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। साइंस वाणिज्य छोड़ किसी पेपर के 100 अंक के प्रश्नपत्र में 40 अंक के पहले टर्म में ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 40 अंक के दूसरे टर्म में सब्जेक्टिव सवाल होंगे।
दोनों ही टर्म में 10-10अंक स्कूल में असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। झारखंड में दो जुलाई से 2022-23 का शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है। वहीं, 14 जुलाई तक नौवीं – 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं ली गई। और इसका रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में आया है।
तीन से पांच मॉडल पेपर होंगे जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पांच-पांच सेट में मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा। वहीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं के तीन-तीन सेट में मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। मॉडल प्रश्नपत्र के आधार पर ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। दो साल बाद पूरे सिलेबस की स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। कोविड के कारण स्कूल बंद रहने की स्थिति में 2020 में सिलेबस में 40 फीसदी और 20021 में 25 फीसदी की कटौती की गई थी।
पिछले शैक्षणिक सत्र से हुई है शुरुआत
झारखंड में पिछले शैक्षणिक सत्र 2021-22 के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें दो टर्म में परीक्षा लेने की तैयारी थी, लेकिन कोविड की वजह से यह नहीं हो सका था। बाद में वार्षिक परीक्षा को ही एक साथ टो टर्म में ले लिया गया था।
कुछ महत्वपूर्ण बातें
- नवंबर-दिसंबर में पहले टर्म और मार्च-अप्रैल में दूसरे टर्म की परीक्षा
- पहले टर्म में ऑब्जेक्टिव और दूसरे टर्म में सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे
- ओएमआर शीट पर छात्र छात्राओं को प्रश्नपत्रों को हल करना होगा
Important Link
Download Class 9th | Click Here |
Download Class 10th | Click Here |
Download Class 11th | Click Here |
Download Class 12th | Click Here |
Watch Video | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |