JAC Board Class 8th 9th 11th Exam Date 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के बाद कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा होनी है . पहले बोला गया था की परीक्षा मई व जून के महीने में लिया जाएगा लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है,जो सभी विद्यार्थियों को जानना बहुत ही आवश्यक है. सभी कक्षा आठवीं, 9वीं,11वीं की विद्यार्थी इस न्यूज़ को जरूर पढ़ें.

रांची:झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC Board) कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं (JAC Board Class 8th 9th 11th exam date 2022)की पहले चरण की परीक्षा मई में वही दूसरे चरण की परीक्षा जून में होगी इस तरह का अपडेट कुछ दिन पहले ही आया था लेकिन इसमें बदलाव किया गया है जो कि आप यहां से जान सकोगे ।
झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद जून में आठवीं , नौवीं और 11 वीं की (JAC Board Class 11th Exam 2022)परीक्षा होनी तय है । बावजूद इसके अब तक मॉडल प्रश्नपत्र नहीं बना है । छात्र – छात्रा उहापोह में हैं कि तैयारी कैसे करें । आठवीं , नौवीं और 11 वीं की परीक्षाएं भी ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिकाओं पर होगी । एक – एक दिन ये परीक्षाएं होगी । छात्रों को 40-40 अंकों का ओएमआर शीट पर और 40 40 अंकों का लिखित उत्तर देना होगा । झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसका शिड्यूल जारी करेगी । आठवीं , नौवीं और 11 वीं की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जा सकेंगे । मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों पर नौवीं की और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों में 11 वीं की परीक्षा हो सकेगी .
वही , आठवीं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारत किए जाएंगे । इसके लिए होम सेंटर भी रह सकता है । इसमें पास करने वाले छात्र – छात्रा अगली क्लास में जाएंगे । जून में परीक्षा होने के बाद रिजल्ट के आधार पर जुलाई 2022 से मई 2023 तक का शैक्षणिक सत्र शुरू हो सकेगा ।
तीन – तीन सेट में तैयार होगा मॉडल प्रश्न पत्र :
JAC Board Model Paper 2022:आठवीं , नौवीं और 11 वीं का मॉडल प्रश्न पत्र तीन – तीन सेट में तैयार किया जाएगा । नौवीं 11 वीं के मॉडल प्रश्न पत्र बनाने की प्रक्रिया दो दिन पूर्व ही शुरू की गई है । इसके लिए 62 शिक्षकों को लगाया गया है । 18 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम होम में रहकर शिक्षकों को मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करना है । सभी विषयों के शिक्षकों को उनके विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करना है । इसके बाद 19-20 अप्रैल को संबंधित शिक्षक को रांची के रातू स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परीक्षा के कार्यालय में इसे जमा करना होगा ।
🔹ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका पर होगी परीक्षा
2020 के बाद इस साल होगी परीक्षा साल 2020 में हुई अंतिम परीक्षा
आठवीं , नौवीं और 11 वीं की परीक्षाएं 2020 में हुई थी । कोरोना की वजह से 2021 की परीक्षाएं नहीं हो सकी । इसे पहले स्थगित और बाद में रद्द करना पड़ा । सभी क्लास के छात्र – छात्राओं की तरह इन क्लास के बच्चों को भी सीधे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था । 10-25 जनवरी 2022 तक पहले टर्म में ओएमआर शीट पर परीक्षा होनी थी , लेकिन नहीं हो सकी । बाद में जब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के दोनों टर्म की परीक्षा एक साल ली जा रही है तो उसी तर्ज पर अब आठवीं , नौवीं और 11 वीं की परीक्षा हो सकेगी
Watch Video | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Model Paper | Click Here |
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On Youtube | Click Here |
Follow Us on google News | Click Here |
