JAC Board Class 10th 12th Exam Routine 2023 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी है आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा कब ली जाएगी।
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC Board मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा routine जारी कर दी है Jharkhand Academic Council, Ranchi JAC Board द्वारा ली जानकारी मैट्रिक- इंटर की परीक्षा 2023 मार्च में होगी । होली के बाद तीसरे सप्ताह में परीक्षा शुरू हो सकती है जबकि प्रायोगिक परीक्षा(Practical Exam) 20 फरवरी के बाद शुरू हो सकती है। practical Exam के साथ आंतरिक मूल्यांकन का कार्य भी February में ही पूरी कर ली जाएगी। दोनों परीक्षा एक टर्म में ही होगी। परीक्षा का प्रोग्राम जनवरी में जारी किया जाएगा।
JAC Board Class 10th 12th Exam Routine 2023 – Overview
Name of Organisation | Jharkhand Academic Council Ranchi |
Category | Board Exam Date , Practical Exam Date |
Article | JAC Board Class 10th 12th Exam Routine 2023 |
State | Jharkhand |
Class | 10th & 12th |
Month of Board Exam | March 2023 |
Starting Date of Board Exam | 3rd week of march |
Month of Practical Exam | February 2023 |
Telegram | Join Us |
मैट्रिक इंटर की कॉपी का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा , जबकि मई के अंतिम सप्ताह तक से 10 जून के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है। जैक द्वारा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिला स्तर से परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट को भेज दी गई है।
Also Check
Live Test And Important Question-Click Here
- JAC Board Class 8th to 12th Exam Pattern 2023 अंक तालिका हुआ जारी, यहीं से पूछे जाएंगे प्रश्न
- JAC Board Class 9th to 12th Notice 2023 : Admit Card, Exam Date
- E Kalyan Jharkhand Scholarship 2022-23 Apply Now
Exam Pattern
- बोर्ड परीक्षा 2023 में कराई जाएगी
- परीक्षा बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों तथा अतिलघुत्तरीय लघुत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षाओं में बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों के लिए ओ०एम०आर० सीट तथा शेष प्रश्नों के लिए सादी उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायी जाएगी।
- परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) द्वारा जारी किया गया है तद्नुरूप परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को समाहित कर वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाएगा। माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से ऑनलाइन भराया जाएगा। वैसे पूर्ववर्ती छात्र / छात्राएँ, जिनकी तीन वर्ष की सूचीकरण अवधि समाप्त हो गयी है, का पुनपंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र भी ऑनलाइन भराया जाएगा। वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के लिए पुनपंजीयन नियमित / स्वतंत्र / पूववर्ती छात्र / छात्रा तथा सम्मुन्नत परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने का कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया जाता है.
मॉडल प्रश्न पत्र इस दिन जारी होगा
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 का Model Question Paper तैयार कर लिया गया है। Jharkhand Council of Education Research and Training (JCERT) द्वारा प्रश्नपत्र जैक को भेज दिया गया है। jharkhand Academic Council (JAC) के वेबसाइट पर मॉडल सेट प्रश्न पत्र इस सप्ताह जारी कर देने की उम्मीद है मैट्रिक इंटर की परीक्षा 1 टर्म में ही ली जाएगी परीक्षा OMR शीट व उत्तर पुस्तिका दोनों पर होगी परीक्षा में 40 अंक के प्रश्न बहु वैकल्पिक(Objective) होंगे जबकि 40 अंक के अति लघु उत्तरीय(very short type Questions) , लघु उत्तरीय (Short type Questions) , दीर्घ उत्तरीय(long type Question) सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
JAC Board Class 10th 12th Exam Routine 2023 – FAQ’s
JAC Board Class 10th 12th की परीक्षा कब होगी?
मार्च के तीसरे सप्ताह में यानी होली के बाद.
JAC Board Class 10th 12th की प्रैक्टिकल की परीक्षा कब ली जाएगी?
फरवरी महीने में
JAC Board Model Paper कब जारी करेगा?
JAC Board मॉडल पेपर इसी सप्ताह जारी होगा
Important Links
Download notice | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Conclusion –
उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC Board Class 10th 12th Exam Routine 2023 – FAQ’s) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.