JAC Board:जैक बोर्ड कक्षा 9वी और 11वीं के होने वाली बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित जाने कब होगी परीक्षा।

Jharkhand Breaking News(JAC Board)अति आवश्यक सूचना

JAC-Board
JAC-Board

भारत बंद के चलते कल नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा स्थगित रहेगी ।
विभिन्न संगठनों ने कल भारत बंद को देखते हुए जैक ने नौवीं एवं 11वीं (JAC Board 9th and 11th Today Breaking News)के कल दिनांक 20.06 .2022 को होने वाली परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है।
विदित हो कि अग्नीपथ को लेकर देश के विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया है । जिसमें झारखंड के भी विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया है । परीक्षा केंद्र पर तोड़फोड़ या कोई गड़बड़ी ना हो जाए एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए जैक ने 20.06 .2022 के परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया। दिनांक 21.06.2022 से होने वाली सभी परीक्षाएं यथावत रहेगी । जैक(JAC) कक्षा 9वी और 11वीं की स्थगित बोर्ड परीक्षा का तिथि फिर से घोषित करेगा।

Join whatsappClick Here
TelegramClick Here
YouTube Click Here
Watch News VideoClick Here

Also Check:

झारखंड के निजी और सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. अग्निपथ योजना का छात्रों के विरोध को देखते हुए सुरक्ष की दृष्टि से निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का अादेश दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है. रविवार होने की वजह से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, लेकिन मीडिया के मार्फत जानकारी दी गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि जैक की ओर से ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है. अब यह परीक्षाएं जो सोमवार को होने वाली थी, उसकी तारीखों की घोषणा जैक बाद में करेगा.

WhatsApp Image 2022 06 19 at 9.48.14 PM
JAC Board:जैक बोर्ड कक्षा 9वी और 11वीं के होने वाली बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित जाने कब होगी परीक्षा।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment