JAC Board 9th 11th All Promoted 2021 : झारखंड बोर्ड के कक्षा 9वी और 11वीं के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है
झारखंड अकादमी काउंसिल जैक सबको पता होगा झारखंड बोर्ड में तकरीबन 800000 विद्यार्थी कक्षा 9वी और 11वीं में की परीक्षा देते इसी को लेकर के विद्यार्थी असमंजस में थे और उनका शैक्षणिक सत्र पार होते जा रहा था जिसकी वजह से बहुत सारे विद्यार्थी असमंजस मे थे कि उनका परीक्षा होगा तो कब होगा और कैसे होगा ऐसे में विद्यार्थी यह सोच रहे थे कि आखिरकार व कक्षा 9वी और 11वीं की पढ़ाई करें या अपने बोर्ड की कक्षाओं की पढ़ाई करें यानी कि कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करें ऐसे में इन छात्रों के लिए यानी कक्षा नौवीं ग्यारहवीं के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है कि हमारे स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और झारखंड सरकार ने निर्णय ले लिया है कि कक्षा 9वी और 11वीं के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगले कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है और इसे Officialy Announced भी कर दिया गया है तो विद्यार्थियों का शिक्षण सत्र बर्बाद ना हो इसलिए विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया और विद्यार्थी 2021-22 की बोर्ड परीक्षा का तैयारी करेंगे|
यही विद्यार्थी अगले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे तो सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है|
2021-22 Syllabus
अब विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठेगा कि आखिरकार हम नए सत्र में पड़े तो पड़े क्या क्योंकि नए सत्र का सिलेबस उन्हें पता नहीं है तुम मैं छात्रों को बताना चाहूंगा कि उन्हें जो है पिछले साल का जो सिलेबस है उसी को पढ़ना है बस कैसे पढ़ना है आप नीचे दिए गए हो वीडियो को जरूर से देख लें इससे आपको समझने पता चल जाएगी और सिलेबस कैसे डाउनलोड करना उस वीडियो में बताया गया है तो आप उस वीडियो को जरुर से देख ले और अपना पढ़ाई शुरू कर दे।
रिजल्ट कैसे मिलेगा
अगर झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट दिया जाता है तो समय छात्रों को एक जैसा रिजल्ट मिलेगा और बस उसमें यही लिखा हुआ रहेगा कि आप लोगों की परीक्षा नहीं हुई है सो आप लोग सभी को जिला परिषद प्रमोट किया गया और आप लोगों को इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है सभी लोग और सभी स्कूल और कॉलेजों को पता है इस पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षा नहीं हुई तो आपको एडमिशन लेने में याफिर किसी भी तरह की पढ़ाई में कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी अगर किसी भी स्कूल कॉलेज तरफ से परेशानी करी जाती है तो आप हमें खिलाफ complaint कर सकते हैं
_____________________________________________
ALSO READ
कोरोना तीसरा वेभ COVID Third Wave मैं बच्चों को खतरा नहीं, जाने क्या है सच्चाई
Jharkhand lockdown : झारखंड में लॉकडाउन को फिर से बढ़ाया गया जाने पूरी जानकारी कब तक लॉकडाउन लगेगा
झारखंड में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी अगली कक्षा में प्रमोट जाने कब से होगा नामांकन
JAC Board Class 10th 12th Admit Card Download 2021 -Jharkhndlab.com
JAC 11 Exam Sheet 2021 | JAC 11 Exam Date Sheet 2021 -PDF -Jharkhandlab.com
अब नहीं होगी कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं तक की परीक्षाएं सरकार का बहुत बड़ा ऐलान
CBSE 10th 12th Datesheet 2021-DOWNLOAD[PDF]
JAC Exam 2021 Date: अब नहीं होगा 9 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
JAC Class 12th Model Question Paper 2021 [ PDF] -jharkhandlab.com
Jac board 10th 12th Exam Date Declared 2021- jharkhand lab
JAC board computer science syllabus 9th 10th 11th 12th 2021[ PDF]- Jharkhand lab