JAC Board 12th Model Paper 2025 [ Download PDF ]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand Academic Council Ranchi JAC Board has released the JAC Board 12th Model Paper. This model paper has been released for the board examination of 2025. Students of all three subjects of Science and Commerce of class XII can download their model question paper from here. All the model question papers released by the board from 2019 to 2025 are available here. Students can download the model question paper from the official website of JAC Board or can also download it from Jharkhandlab.com. Here JAC Board releases model question papers of some main subjects every year such as Hindi, English, Physics, Chemistry, Maths, Biology, Geography, History, Political Science, Account, Business Study, Business Mathematics etc. Students will be able to get model question papers along with question bank and model papers of mock test here. also model question papers were issued by Koderma DC in 2023 under Project Rail, those model question papers will also be available to the students.

JAC Board 12th Model Paper 2025
JAC Board 12th Model Paper 2025

जैक बोर्ड ने कक्षा बारहवीं के साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र को जारी कर दिया है विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि विद्यार्थियों से कई बार देखा गया एक मॉडल प्रश्नपत्र से भी प्रश्न पूछे गए हैं एवं मॉडल प्रश्न पत्र से विद्यार्थीसिलेबस एवं परीक्षा का पैटर्न समझ पाते हैं क्योंकि इसी परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस से बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं इसके अलावे जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए JCERT के तरफ से क्वेश्चन बैंक जारी किए गए हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र के साथ ही साथ क्वेश्चंस बैंक से भी आवश्यक तैयारी करें.

JAC Board 12th Model Paper 2025 – Overview

Name of OrganizationJharkhand Academic Council (JAC)
Exam MonthFebruary 2025
Exam ModeOffline Written
Result DateJune 2024
ClassClass 12th
Session2024-25
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us

कब जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र ?

Jharkhand Academic Council के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार महतो ने Class 12th के Exam के लिए Time Table को जारी कर दिया है। अब यह जानकारी है कि JAC Board Class 12th के लिए मॉडल प्रश्न पत्र को दिसंबर माह में जारी करेगा। मॉडल प्रश्न पत्र को JCERT द्वारा तैयार कर दिया गया है एवं इसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल को सौंप दिया गया है ताकि JAC इसे अपने Official Website पर जारी कर सके। यह भी जानकारी मिली है कि पिछले साल की तरह इस साल भी केवल एक ही सेट प्रश्न पत्र को जारी किया जाएगा जो की Pattern पर Based होगा।

इससे पहले JAC Board ने Class 12th के लिए Question Bank को भी जारी किया जिसमें सभी Subject के Chapter Wise Questions एवं उसके Solution को Provide कराया गया है।

JAC Board Class 12th Exam Pattern 2025 In details

जैक बोर्ड का परीक्षा पैटर्न कैसा है?

झारखंड बोर्ड ने इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही बार कराने का फैसला लिया है जिसमें विद्यार्थियों को 30 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं 50 अंक के सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे.

वर्ष 2025 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ एक ही टर्म में आयोजित की जाएगी।

माध्यमिक परीक्षा का संचालन प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ओ०एम०आर० शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।

वर्ष 2025 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 30% अंकों के प्रश्न, लघु-उत्तरीय, दीर्घ-उत्तरीय, आदि प्रकृति के 50% अंकों के प्रश्न तथा शेष 20% अंक आन्तरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किया गया है।

• बहुविकल्पीय प्रश्नों में चार विकल्प (A, B, C & D) सही उत्तर के चयन हेतु दिए जायेंगे। इनमें से सही विकल्प के साथ-साथ उसमें अंकित उत्तर को भी उत्तरपुस्तिका में लिखना आवश्यक होगा। यथा-

प्रश्न संख्या – 1. (A) ABC (B) MNO (C) PQR (D) TUV

यदि प्रश्न संख्या – 1. का उत्तर (C) सही होगा, तो परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका पर प्रश्न संख्या- 1.- (C) PQR के रुप में उत्तर लिखना आवश्यक होगा।

परीक्षार्थी बहुविकल्पीय प्रकृति (MCQ), लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, आदि प्रकृति के प्रश्नों के उत्तर परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका (माध्यमिक परीक्षा के लिए) एवं सादी उत्तरपुस्तिका (इंटर परीक्षा के लिए) पर ही अंकित करेंगे, अर्थात् परिषद् द्वारा प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका/सादी उत्तरपुस्तिका ही उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्रश्नों का उत्तर अंकित करना अनिवार्य होगा।

विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में कुल 52 प्रश्न पूछे जाएंगे.

JAC कक्षा 12वीं (Science, Commerce, Arts) का मॉडल पेपर 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने मोबाइल में ब्राउज़र खोलें: अपने फोन या कंप्यूटर पर कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें।
  2. JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: वेबसाइट का पता टाइप करें – https://jac.jharkhand.gov.in
  3. मॉडल पेपर सेक्शन पर जाएं: जैक होमपेज पर “Model Question Paper” या “Downloads” सेक्शन पर क्लिक करें।
  4. कक्षा 8वीं का मॉडल पेपर खोजें: यहां पर कक्षा 12वीं के लिए वर्ष 2025 का मॉडल पेपर ढूंढें।
  5. विषय चुनें और डाउनलोड करें: अपने विषय अनुसार पेपर को चुनें और “Download” बटन पर क्लिक करें।
  6. PDF सेव करें: मॉडल पेपर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप अपने Mobile या Computer में सेव कर सकते हैं।

Alternates: अगर किसी कारणवश जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आप वहां से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो विद्यार्थी Jharkhandlab.com से भी अपना सारा मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.

Important Links

बोर्ड द्वारा अब तक 2019 से लेकर 2025 तक जितने भी मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं उन सभी मॉडल प्रश्न पत्रों का लिंक यहां पर दिया गया है और छात्र उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और मॉडल प्रश्न पत्र 2023 में डीसी कोडरमा द्वारा प्रोजेक्ट रेल के तहत जारी किया गया ताकि छात्र ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर सकें और छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके कोडरमा डीसी द्वारा छात्रों के लिए जारी किए गए मॉडल प्रश्न पत्र को भी यहां से डाउनलोड किया जा सकता है इसके अलावा छात्र यहां पर JAC Board द्वारा आयोजित किए गए मॉक टेस्ट के मॉडल प्रश्न पत्र को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Year 2023-2025

YearModel Paper
2025Coming Soon
2024 (Sci/Com/Arts)Download || Pol.Science
(All Subjects)
2023Arts | Commerce | Science

Year 2021

Subjects / YearSet-1Set-2
ScienceSet-1Set-2
CommerceSet-1Set-2
ArtsSet-1Set-2
Sci / Com / ArtsHindi Core & Hindi ElectiveEnglish

Model Paper 2020

StreamModel Paper
ScienceSet-1
CommerceSet-1
ArtsNot Released By JAC.

Mock Test Question Paper 2019

Subjects
ACCOUNTANCY
HISTORY
MATHEMATICS
CHEMISTRY
POLITICAL SCIENCE
BUSINESS STUDY
ECONOMICS
BIOLOGY
PHYSICS
BUSINESS MATHEMATICS

Year 2019 Model Paper: Science, Commerce, Arts

SubjectsSet-1Set-2Set-3
PhysicsSet-1Set-2Set-3
ChemistrySet-1Set2Set-3
MathsSet-1Set-2Set-3
BotanySet-1Set-2Set-3
Alternative EnglishSet-1Set-2Set-3
English CoreSet-1Set-2Set-3
English ElectiveSet-1Set-2Set-3
ZoologySet-1Set-2Set-3
SubjectsSet-1Set-2Set-3
AccountancySet-1Set-2Set-3
Business StudiesSet-1Set-2Set-3
Bussiness StudiesSet-1Set-2Set-3

In 2019, no model question paper was released by the JAC Board for Arts.

Conclusion

The model question paper of 2025 has been released for the students of class 12th of JAC Board. Students must practice from the model question paper and apart from this, all the model question papers issued by the JAC Board from 2019 to 2025 till now, we have given them here, students can download them directly. Apart from this, the JAC Board had released the question paper of mock test for the students, we have also given it here. Koderma DC had issued a model question paper for the good performance of the students in 2023, that is also given here. We hope that the model question paper will be very important for the students and this post has been very helpful for the students because the students have got all the study materials in one place. If the students have any kind of problem and are happy, then the students can tell us by commenting in the comment box. Thank you.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

1 thought on “JAC Board 12th Model Paper 2025 [ Download PDF ]”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.