JAC Board 12th Model Paper 2024 : Jharkhand Academic Council (JAC) ने Class 12th का Exam 2024 में आयोजित करने के लिए Exam के Time Table को जारी कर दिया है एवं न्यूज़ JAC Board के Class 12 में पढ़ रहे सभी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। JAC Board ने क्लास 12th के Exam को 6 फरवरी 2024 से आयोजित करने का निर्णय लिया है एवं इसके लिए Time Table को भी जारी कर दिया है। अब बारी है JAC Board Class 12th के Model Paper को जारी करने की।
तो आपको यह जानकारी दे दे की JAC Board ने 12th Class के Routine को जारी करने के बाद अब Model Paper को जारी करने का निर्णय लिया है। JAC Board क्लास 12th के लिए Model Paper को 28 December 2023 को जारी कर चुकी है एवं Model Paper का केवल एक Set को ही जारी किया गया है।
अपनी तैयारी को और बेहतरीन करने के लिए हमारे पास One Stop Solution है जिसमें आपको कई तरह के Practice Set दिए जा रहे हैं हमारा Jharkhand Lab नाम से एक Mobile Application पर आपको मिल जाएगा जिसका लिंक नीचे दे दिया जा रहा हैआपको बस करना यह है कि उसे App को Download करना है उसे पर Sign in करना है और जिस Course में आप Enroll करना चाहे उसे Course में आप Enroll कर सकते हैं और पूरी तरह से अपने प्रेक्टिस को एक सही दिशा दे सकते हैं और अपने मन चाहे सपने को पूरा कर सकते हैं
यदि आप ऐसी ही Jharkhand Board से जुड़े सारे Latest News जैसे Admit Card, Result, Registration Date, Exam Date आदि लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे Website WWW.JharkhandLab.Com पर लगातार Visit करते रहे।
JAC Board 12th Model Paper 2024 – Overview
🏦Name of Organization | Jharkhand Academic Council (JAC) |
---|---|
🗒️Category | JAC Board |
📜Article | JAC Board 12th Model Paper 2024 [ Download Now ] |
📖Exam Start Date | 6 February 2024 |
🔴Status | Available |
📄Model Paper Release Date | 28 December 2023 |
🎫Result Date | June 2024 |
🟢Class | Class 12th |
🔴Session | 2023-24 |
🌐Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
💖Telegram | Join Us |
Also Check :
JAC Board 10th Registration Form 2024 Start [ Download Now ]
JAC Board 10th Model Paper 2024 [ Download Now ]
JAC 10th Exam Timetable 2024 [PDF Download]
RRC ECR Vacancy 2023 [ Apply Now ]
Dhanbad KGBV Teacher Vacancy 2023 [Apply Now]
JAC Para Teacher Aklan Result 2023 [Download Now]
कब जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र ?
Jharkhand Academic Council के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार महतो ने Class 12th के Exam के लिए Time Table को जारी कर दिया है। अब यह जानकारी है कि JAC Board Class 12th के लिए मॉडल प्रश्न पत्र को दिसंबर माह में जारी करेगा। मॉडल प्रश्न पत्र को JCERT द्वारा तैयार कर दिया गया है एवं इसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल को सौंप दिया गया है ताकि JAC इसे अपने Official Website पर जारी कर सके। यह भी जानकारी मिली है कि पिछले साल की तरह इस साल भी केवल एक ही सेट प्रश्न पत्र को जारी किया जाएगा जो की Pattern पर Based होगा।
इससे पहले JAC Board ने Class 12th के लिए Question Bank को भी जारी किया जिसमें सभी Subject के Chapter Wise Questions एवं उसके Solution को Provide कराया गया है।
Jharkhand Academic Council President Dr. Anil Kumar Mahato has released the time table for Class 12th exam. Now it is known that the JAC Board will release the model question paper for Class 12th in the month of December. Model question paper has been prepared by JCERT and it has been submitted to the Jharkhand Academic Council so that JAC can release it on its official website. It has also been learned that like last year, this year too only one set of question papers will be issued which will be based on the pattern.
JAC Board Exam Pattern 2024 Class 10th
जैक बोर्ड का परीक्षा पैटर्न कैसा है?
झारखंड बोर्ड ने इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही बार कराने का फैसला लिया है जिसमें विद्यार्थियों को 30 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं 50 अंक के सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे.
वर्ष 2024 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ एक ही टर्म में आयोजित की जाएगी।
माध्यमिक परीक्षा का संचालन प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ओ०एम०आर० शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।
वर्ष 2024 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 30% अंकों के प्रश्न, लघु-उत्तरीय, दीर्घ-उत्तरीय, आदि प्रकृति के 50% अंकों के प्रश्न तथा शेष 20% अंक आन्तरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किया गया है।
• बहुविकल्पीय प्रश्नों में चार विकल्प (A, B, C & D) सही उत्तर के चयन हेतु दिए जायेंगे। इनमें से सही विकल्प के साथ-साथ उसमें अंकित उत्तर को भी उत्तरपुस्तिका में लिखना आवश्यक होगा। यथा-
प्रश्न संख्या – 1. (A) ABC (B) MNO (C) PQR (D) TUV
यदि प्रश्न संख्या – 1. का उत्तर (C) सही होगा, तो परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका पर प्रश्न संख्या- 1.- (C) PQR के रुप में उत्तर लिखना आवश्यक होगा।
परीक्षार्थी बहुविकल्पीय प्रकृति (MCQ), लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, आदि प्रकृति के प्रश्नों के उत्तर परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका (माध्यमिक परीक्षा के लिए) एवं सादी उत्तरपुस्तिका (इंटर परीक्षा के लिए) पर ही अंकित करेंगे, अर्थात् परिषद् द्वारा प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका/सादी उत्तरपुस्तिका ही उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्रश्नों का उत्तर अंकित करना अनिवार्य होगा।
विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में कुल 52 प्रश्न पूछे जाएंगे.
Important Links – JAC 12th Model Paper 2024
🍁Model Paper | Download |
✨Political Science Model Paper | Download |
🟢Mobile APP Download | Download Now |
🔔Timetable PDF | Download |
झ Home Page | Click Here |
🗞️Google News | Join Us |
💚Join WhatsApp | Join Now |
💙Join Telegram | Join Now |
Join Us |
FAQs Related to JAC 12th Model Paper 2024
What is The Official Website of JAC ?
The Official Website of JAC is “https://jac.jharkhand.gov.in/jac/“.
How To Download JAC 12th Model Paper 2024 ?
Candidates Can Easily Download Model Paper Through The Direct Link Given in This Article.
When will JAC Conduct Class 12th Exam 2024 ?
JAC will Conduct Class 12th Exam From 6 February 2024.
Conclusion :
हमें आशा है कि (JAC Board 12th Model Paper 2024 [ Download Now ]) को पढ़कर और Important Link की सहायता से Admit Card को Download कर ही लिया होगा। इसके बावजूद यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप comment करके अपने सवालों को पूछ सकते हैं ताकि आपको जवाब मिल सके। इसके अलावा ऐसे ही Latest जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group को Join कर सकते हैं ताकि आप समय के साथ Up To Date रह सके।
Sir model set se Exam me question aayega