राँची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) के कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को मॉडल पेपर ना आने के कारण बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है इसी को देखते हुए झारखंड एकेडमी काउंसिल ने छात्रों को कहा है कि वे पिछले साल में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास करें साथ ही साथ मॉडल प्रश्न का भी अभ्यास करें और ऐसा करने पर छात्रों को बहुत सारी परेशानियों से राहत मिलेगी उनको पता चल जाएगा कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं झारखंड बोर्ड में और इससे वह अपना प्रैक्टिस भी कर पाएंगे कि उन्होंने कितना पढ़ा है उन्हें कितना आता है वह मॉडल पेपर लगाने से अपनी पढ़ाई का आकलन कर पाएंगे जैसा कि मैं आपको बता दो की झारखंड अकादमी काउंसिल में कक्षा ग्यारहवीं का जो परीक्षा होता है वह एमसीक्यू यानी कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछा जाता है जिसमें 40 नंबर आपको आपके एग्जाम हॉल में जाकर ओएमआर शीट में आपको प्रश्नों का आंसर देख कर आना होता है और 10 नंबर आपको आपके स्कूल अथवा कॉलेज में दिया जाता है प्रैक्टिकल के थ्रू या फिर वह आपके स्कूल कॉलेज वाले आपको 10 नंबर मै से जी तना भी देना चाहे आपके परफॉर्मेंस के हिसाब से दे देंगे,और अगर कुल बोले तो आप लोगों का एक सब्जेक्ट में 50 नंबर का होता है और पांचों विषयों का माने तो 250 अंक का होता है!
और अभी झारखंड एकेडमी काउंसिल यानी कि झारखंड बोर्ड या जैक बोर्ड ने अभी तक 2021 के छात्रों के लिए 2021 का मॉडल प्रश्न पत्र जारी नहीं किया है केवल झारखंड एकेडमी काउंसिल ने यह कहा है कि आप पिछले वर्ष का मॉडल पेपर को लगाएं वह जल्द ही जारी कर देगा 2021 का मॉडल प्रश्न इस बार सभी विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा |
Table of Contents
क्या इस बार परीक्षा होगी?
छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार ली जाएगी जैसा कि आपको पता है कि कोरोना के वजह से सभी स्कूल व कॉलेज बंद थे लेकिन झारखंड में 1 मार्च से सभी कक्षाओं का स्कूल व कॉलेज खोल दिया गया है तो इसी को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा लेने का फैसला किया है कि कक्षा आठवीं से लेकर के 12वीं तक की कक्षाएं चलेंगी और उनकी परीक्षाएं भी ली जाएंगी जैसा कि आपको पता ही होगा कि अभी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की रूटीन जारी कर दिया गया है|
परीक्षा ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन?
JAC Board 11th Model Paper 2021 | Class 11th Model Question Paper 2021- PDF(DOWNLOAD) Jharkhandlab.com
बहुत से छात्रों को यह परेशानी आ रही है कि जैसा कि जैक बोर्ड ने कहा था कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं नहीं होगी लेकिन फिर जैक बोर्ड ने कहा कि नहीं अब परीक्षाएं आप लोगों की ली जाएगी लेकिन अभी भी बहुत से छात्रों को यह दिक्कत आ रही है कि परीक्षा ऑनलाइन होगा या फिर ऑफलाइन तो मैं आपको बता दूं कि जैक बोर्ड की जो कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की जो बोर्ड परीक्षा है ऑनलाइन ली जाएगी या फिर ऑफलाइन यह जैक बोर्ड की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं है कहा गया है कि परीक्षा ऑनलाइन ही होगा या फिर ऑफलाइन ही होगा कोविड-19 को देखते हुए इस फैसले में बदलाव किया जा सकता है लेकिन अभी के माहौल के मुताबिक अगर बात करें तो जैक बोर्ड जो है अपना परीक्षा ऑफलाइन लेगा क्योंकि सभी स्कूल व कॉलेज खुले हैं सेंटर बनाने में कोई भी परेशानियां नहीं होगी और कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा होने के बाद ही और सारे कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी तो ऐसे में कक्षा दसवीं और बारहवीं का सेंटर बना हुआ है उसी में सैनिटाइज करके कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी ले ली जाएगी तो आप लोगों की परीक्षाएं जो है ऑफलाइन होने की संभावनाएं ज्यादा है!
JAC BOARD CLASS 11TH SYLLABUS 2021
_____________________________________________
ALSO READ
JAC Board 10th 12th Admit Card Download Now Click Here To Download 2021 -jharkhandlab.com
JAC Board Class 10th 12th Admit Card Download 2021 -Jharkhndlab.com
अब नहीं होगी कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं तक की परीक्षाएं सरकार का बहुत बड़ा ऐलान
CBSE 10th 12th Datesheet 2021-DOWNLOAD[PDF]
JAC Exam 2021 Date: अब नहीं होगा 9 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
JAC Class 12th Model Question Paper 2021 [ PDF] -jharkhandlab.com
Jac board 10th 12th Exam Date Declared 2021- jharkhand lab
JAC board computer science syllabus 9th 10th 11th 12th 2021[ PDF]- Jharkhand lab