JAC Board 10th Exam New Pattern 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (जैक बोर्ड) मैट्रिक की परीक्षा का पैटर्न में बदलाव किया है जो की सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए आज के इस आर्टिकल में मैट्रिक के विद्यार्थी जान पाएंगे कि आखिरकार 2023 में किस तरह से बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी एवं किस तरह के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आएंगे.
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा दसवीं यानी कि मैट्रिक (JAC 10th Exam Pattern 2023)की बोर्ड परीक्षा 2023 में कराने का फैसला किया है. परीक्षा के पैटर्न के साथ ही साथ इसको एक बार में संपन्न कराने का पत्र को जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड अब मेट्रिक 2023 की बोर्ड एक बार में कराया जाएगा.
जैसा के विद्यार्थियों को पता है कि मैट्रिक(Class 10th exam pattern 2023 JAC Board) के बोर्ड परीक्षा दो टर्म मैं कराना था लेकिन हाल ही में जैक बोर्ड ने इस पर सवाल उठाया तो स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ ही जैक के अधिकारी सभी ने मिलकर एक मीटिंग किया एवं उस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि जैक बोर्ड अब 2023 में बोर्ड परीक्षा कराएगा और यह परीक्षा टर्म में ना ले करके सिर्फ साल में एक बार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.
इसके साथ ही जैक बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव कर दिया.
फरवरी-मार्च से शुरू हो सकेंगी परीक्षाएं
मैट्रिक(JAC 10th Exam Date 2023) की परीक्षाए फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च(JAC Board Exam 2023) के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकेगी। इसका संचालन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह तक होगा। शिक्षा सचिव ने जैक (JAC Board 2023)को एक बार में ही परीक्षा के संबंध में तैयारी का निर्देश दे दिया है। जैक बोर्ड मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में शुरू करा देगी.
Also Read:
- JAC 10th Model Paper 2023 [Download]
- JAC 10th New Syllabus 2023 [Download]
- JAC 12th Model Paper 2023 [Download]
पहले हो सकेगी प्रायोगिक परीक्षा
फरवरी 2023 में ही मैट्रिक की प्रायोगिक(JAC Board 10th Practical Exams 2023) परीक्षा हो सकेगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उसमें ही नौवीं व 11वीं की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी क व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
JAC Class 10th Exam Pattern 2023-Overview
Board Name | Jharkhand Academy Council Ranchi (JAC Board) |
Class | 10th(Matric) |
Exam Patterns | Objective + Subjective |
Exam Term | Once Time in 2023 |
Exam Month | March 2023 |
Exam Mode | Offline |
Exam Time | 03:00 Hours |
Article Type | JAC Board |
Official Website | Jac.jharkhand.gov.in |
ऐसे रहेंगे प्रश्न-Question Pattern
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं से 12वीं तक एक ही टर्म में सिर्फ वार्षिक परीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।
तय हुआ कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा जहां ओएमआर शीट(OMR Sheet/Objective-MCQ) एवं उत्तर पुस्तिका(Answer Sheet) दोनों पर ली जाएगी, । बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि 10वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जबकि इतने ही अंकों की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। 40 अंकों के जहाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं 40 अंकों में अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
JAC Board 10th Marking Scheme 2023
जैक बोर्ड के द्वारा जारी किया गया Marking Scheme एवं क्वेश्चन पेटर्न जिसका हमने वीडियो बना दिया है जो कि यूट्यूब पर अपलोड है जैक बोर्ड का मार्किंग स्कीम लिस्ट करके बताना संभव नहीं है इसलिए हमने यहां पर इसकी अधिक जानकारी नहीं दी है.कृपया करके हमारे यूट्यूब वीडियो को देखें जिससे आपको सभी चीजें पता चल जाएंगी एवं नीचे दिया गया हुआ पीडीएफ को जरूर डाउनलोड कर ले लेकिन पीडीएफ में पासवर्ड लगा होगा,जिसके लिए वीडियो आपको देखना पड़ेगा.
Download Link:
JAC Board 8th to 12th Exam 2023- FAQ's
Ques:जैक बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी ?
Ans:जैक बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 मार्च के महीने में कराया जाएगा.
Ques:क्या अब बोर्ड परीक्षा सिर्फ एक बार होगी ?
Ans:जी हां,अब से बोर्ड परीक्षा सिर्फ साल में एक बार ली जाएगी
Ques:जैक बोर्ड मॉडल पेपर कब आएगा
Ans;जैक बोर्ड परीक्षा के 1 महीने पहले मॉडल पेपर को जारी करेगा
Important Link
Password | Watch Full Video |
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Click Here |
Conclusion
उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC Board 10th Exam New Pattern 2023) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.