---Advertisement--- Contact To Show Ads

Jac 9th Social Study Important Questions

By Jharkhandlab

Updated On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC 9th Social Study Important Questions इसआर्टिकल में Class 9th के Social Study के परीक्षा से संबंधित कुछ Most Important Questions दिए जा रहे हैं जो Class 9th के सभी विद्यार्थी के लिए Social Study के परीक्षा में काफी Helpful रहने वाले हैं |

JAC 9th English core Important Questions 2024
Jac 9th Social Study Important Questions

JAC 9th Social Study Important Questions :-जैक बोर्ड की विद्यार्थियों के लिए सोशल साइंस यानी कि सामाजिक विज्ञान के काफी महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर दिए गए हैं जो कि विद्यार्थी पढ़ सकते हैं.

Class 9th के विद्यार्थियों को English Core Practice के लिए Live Test का लिंक भी नीचे दिया जा रहा है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट लाइव टेस्ट दे सकते हैं |

JAC 9th Social Study Important Questions -Overview

Name of OrganisationJharkhand Academic Council Ranchi
CategoryImportant Question
ArticleJAC 9th Social Study Important Questions
Examination Name JAC Board Examination
Class9th
Exam TypeOMR Based
Total Number Of Question40 Question
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us
Jac 9th Social Study Important Questions

Jac Board Class 9th Exam And Question Pattern

JAC Board Class 9th का जो Exam Pattern And Question Pattern है वह विद्यार्थियों को सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव(Objective-MCQ) मिलेंगे यानी कि विद्यार्थियों को अपने परीक्षा में सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब देना होगा. जिसमें कुल 40 प्रश्न रहेंगे प्रत्येक प्रश्न एक नंबर के रहेंगे यानी कि कुल 40 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं 10 नवंर स्कूल एवं कॉलेज के तरफ से विद्यार्थियों को इंटरनल एसेसमेंट के रूप में दिया जाएगा.विद्यार्थियों को कुल पांच मुख्य विषयों की परीक्षा देनी है उसके अतिरिक्त अगर कोई अन्य विषय है तो विद्यार्थियों को उसकी परीक्षा नहीं देनी है.

JAC 9th Social Study Important Questions

1. फ्रांस की पूरी आबादी का लगभग 90 प्रतिशत कौन लोग थे ?

(1)किसान

(2) पादरी

(3) वकील

(4) अमीर

1.Who made up about 90% of the entire population of France ?

(1) Farmer

(2) Priest

(3) Advocate

(4) Rich

2.1748 में ‘द स्पिरिट आफ़ द लॉज’ की रचना किसने की थी ?

(1) रूसो

(2)मार्क्स

(3) मान्तेस्क्यू

(4) मिराब्यो

2.Who wrote “The Spirit of the Laws” in 1748 ?

(1) Rousseau

(3)Marx

(2)Montesquieu

(4) Mirabeau

3.जब 1791 में फ्रांस की नैशनल एसेंबली ने संविधान का प्रारूप पूरा कर लिया तो इसका मुख्य

उद्देश्य क्या था ?

(1) सम्राट की शक्तियों को सीमित करना

(2) मतदान के अधिकार को छीन लेना

(3) पुरुषों एवं नागरिकों के अधिकार घोषणा पत्र को समाप्त कर देना

(4) इनमें से सभी

3.When the National Assembly of France completed the draft of the constitution in 1791, what was its main objective ?

(1) Limiting the powers of the Emperor

(2) Taking away the right to vote

(3) Abolish the manifesto of men and civil rights

(4) All of these

4. फ्रांसीसी उपनिवेशों में कौन-सी प्रथा का उन्मूलन जैकोबिन शासन के क्रांतिकारी सामाजिक सुधारों

में से एक था ?

(1) दहेज प्रथा

(3) जाति प्रथा

(2)दास प्रथा

(4) सती प्रथा

4.The abolition of which practise in the France colonies was one of the

revolutionary social reforms of the Jacobin regime ?

(1) Dowry system

(2) Slavery

(3) Caste system

(4) Tradition of Sati

5. निम्न में से कौन यूरोप में ऐसा राष्ट्र चाहते थे जिसमें सभी धर्मों को बराबर का सम्मान और जगह

मिले ?

(1)उदारवादी

(2) क्रान्तिकारी

(3) समाजवादी

(4) राष्ट्रवादी

:5.Who among the following wanted a nation in Europe in which all religions get equal respect and place?

(1) Liberal

(3) Socialist

(2) Revolutionary

(4) Nationalist

6. निम्न में से किसका विश्वास था कि खुद को पूँजीवादी शोषण से मुक्त कराने के लिए मजदूरों को

एक अत्यंत भिन्न किस्म का समाज बनाना होगा ?

(1) फ्रेडरिक एंगेल्स

(2) रॉबर्ट ओवेन

(3) कार्ल मार्क्स

(4) नेपोलियन बोनापार्ट

6.Who among the following believed that in order to free themselves from capitalist exploitation, the workers would have to form a very different kind of society?

(1) Friedrich Engels

(2) Robert Owen

(3) Karl Marx

(4) Napoleon Bonaparte

7.फिनलैंड, लातविया, लिथुआनिया, एस्तोनिया तथा पोलैंड के कुछ हिस्से किस साम्राज्य के अंग थे ?

(1) फ्रांसीसी

(2) इटली

(3) जर्मनी

(4) रूसी

8. मार्क्स के विचारों को मानने वाले समाजवादियों ने 1898 में किस पार्टी का गठन किया था ?

(1)समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी

(2) रशियन सोशल डेमोक्रेटिक वर्कर्स पार्टी

(3) लेबर पार्टी

(4) इनमें से कोई नहीं

8.Which party was formed in 1898 by the socialists who believed in Marx’s ideas?

(1) Socialist Revolutionary Party

(2) Russian Social Democratic Workers’ Party

(3) Labour Party

(4) None of these

9. 1914 में दो यूरोपीय गठबंधनों के बीच युद्ध छिड़ गया। एक खेमे में जर्मनी, आस्ट्रिया और तुर्की थे तो दूसरे खेमे में कौन-कौन देश थे ?

(1) फ्रांस, ब्रिटेन व रूस

(2) फ्रांस, ग्रीस व डेनमार्क

(3) फ्रांस, हॉलैंड व बुलगेरिया

(4) फ्रांस, स्वीट्जरलैंड व आईसलैंड

9. In 1914 war broke out between the two European alliances. Germany, Austria and Turkey were in one camp, then which countries were in the other camp?

(1) France, Britain and Russia

(2) France, Greece and Denmark

(3) France, Holland and Bulgaria

(4) France, Switzerland and Iceland

10. पूर्व देशान्तर रेखा जो भारत की मानक याम्योत्तर रेखा मानी जाती है वह भारत के किस राज्य और शहर से होकर गुजरती है ?

(1) उत्तर प्रदेश- मिर्जापुर

(2) बिहार पटना

(3) झारखण्ड राँची

(4) गुजरात गाँधीनगर

10. East longitude line which is considered as the standard meridian of India passes through which state and city of India ?

(1) Uttar Pradesh-Mirzapur

(2) Bihar-Patna

(3) Jharkhand-Ranchi

(4) Gujarat-Gandhinagar

11. पश्चिम में यूरोपीय देशों एवं पूर्वी एशियाई देशों को कौन-सा सागर मिलाती है ?

(2) अटलांटिक महासागर

(2) प्रशांत महासागर

(3) हिंद महासागर

(4) आर्कटिक महासागर

11.Which sea joins European countries and East Asian countries in the west ?

(1) Atlantic Ocean

(2) Pacific Ocean

(3) Indian Ocean

(4) Arctic Ocean

12. भारत की भूमि की सीमाएँ उत्तर-पश्चिम में किस देश के साथ जुड़ी हैं ?

(1)पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान

(2) नेपाल एवं भूटान

(3) म्यांमार एवं बांग्लादेश

(4) पाकिस्तान एवं चीन

13.With which countries does India have land borders in the North-West ?

(1) Pakistan and Afghanistan

(3)Myanmar and Bangladesh

(2)Nepal and Bhutan

(4) Pakistan and China

14. सतलुज एवं सिंधु के बीच स्थित हिमालय के भाग को किस नाम से जाना जाता है ?

(1) हिमाचल हिमालय

(2). पंजाब हिमालय

(3) कुमाउँ हिमालय

(4) नेपाल हिमालय

14.By what name is the part of the Himalayas lying between the Sutlej and the Indus known?

(1) Kumaon Himalaya

(2) Punjab Himalaya

(3) Himachal Himalaya

(4) Nepal Himalaya

15. पटकाई, नागा, मिज़ो तथा मणिपुर निम्न में से किनके नाम हैं ?

(1) जातियों

(2) शहरों

(3) शैलों

(4) पहाड़ियों

15.Patkai, Naga, Mizo and Manipur are the names of which of the following?

(1) Castes

(2) Cities

(3) Shales

(4) Hills

16. भारत का उत्तरी मैदान जो जलोढ़ मृदा से बनी है उसका निर्माण किन नदियों के द्वारा हुआ है ?

(1) सिंधु, सतलुज और तिस्ता

(2) सिंधु, ब्यास और झेलम

(3) सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र

(4) सिंधु, रावी और चेनाब

16.The Northern plain of India which is made up of alluvial soil was formed

by which rivers ?

(1) Indus, Sutlej and Tista

(2) Indus, Beas and Jhelum

(3) Indus, Ganga and Brahmaputra

(4) Indus, Ravi and Chenab

17. किन कारणों से भारत का उत्तरी मैदान कृषि की दृष्टि से सर्वाधिक उत्पादक क्षेत्र माना जाता है ?

(1) समृद्ध मृदा आवरण

(2) प्रचूर पानी की उपलब्धता

(3) अनुकूल जलवायु

(4) इनमें से सभी कारणों से

17. For what reasons is the northern plain of India considered the most productive region from the point of view of agriculture?

(1) Rich soil cover

(2) Abundant water availability

(3) Favourable climate

(4) For all these reasons

18.’मानसरोवर झील किस देश में स्थित है ?

(1) भारत

(2) तिब्बत

(3) नेपाल

(4 )भूटान

18.In which country is the ‘Mansarovar Lake’ located ?

(1) India

(2) Tibet

(3) Nepal

(4)Bhutan

19. सतलुज, ब्यास, रावी, चेनाब तथा झेलम आपस में मिलकर पाकिस्तान में मिठानकोट के पास किस नदी में मिल जाती हैं ?

(1) किशन गंगा

(2) सिंधु

(3) कुर्रम

(4)काबुल

19. The Sutlej, the Beas, the Ravi, the Chenab and the Jhelum join together to enter in which river near Mithankot in Pakistan?

(1) Kishan Ganga

(2) Indus

(3) Kurram

(4) Kabul

20. कश्मीर घाटी का एक प्रसिद्ध झील का नाम क्या है ?

(1) डल

(2)वूलर

(3) सांभर

(4)चिल्का

20. What is the name of a famous lake of Kashmir Valley ?

(1) Dal

(2) Wular

(3) Sambhar

(4) Chilka

21. झीलों के निर्माण से क्या लाभ होता है ?

(1) जलविद्युत उत्पादन करने में सहायक होती है

(2) आस-पास के क्षेत्रों की जलवायु को सामान्य बनाती है

(3) प्राकृतिक सुंदरता व पर्यटन को बढ़ाती है।

4) इनमें से सभी

21. What are the benefits of the formation of lakes ?

(1)Helps in generating hydroelectricity

(2)

Normalises the climate of the surrounding areas

(3) Enhances natural beauty and tourism

(4) All of these

22. निम्न में से शासन का एक ऐसा रूप कौन है जिसमें शासकों का चुनाव लोग करते हैं ?

(1) लोकतंत्र

(2) राजशाही तंत्र

(3) तानाशाही तंत्र

(4) इनमें से कोई नहीं

22.Which of the following is a form of government in which the rulers are elected by the people?

(1) Democracy

(2) Monarchy

(3) Despositism

(4) None of these

23. वर्ष 2002 में पाकिस्तान के किस राष्ट्रपति के द्वारा ‘लीगल फ्रेमवर्क आर्डर’ के जरिए वहाँ के संविधान को बदल डाला गया ?

(1) आसिफ अली जरदारी

(2) रफीक तारड़

(3) परवेज मुशर्रफ

(4) वसीम सज्जाद

23. In the year 2002, which president of Pakistan changed the constitution of Pakistan through the “Legal Framework Order” ?

(1) Asif Ali Zardari

(2) Rafique Tarar

(3) Pervez Musharraf

(4) Wasim Sajjad

24.लोकतंत्र के विपक्ष में दिया गया एक तर्क निम्न में से कौन है ?

(1) समानता और स्वतंत्रता का पोषक है।

(2) इसमें अनुत्तरदायी शासन पाया जाता है।

(3) इसमें लोकप्रिय एवं स्थायी शासन पाया जाता है

(4) इसमें बेहतर निर्णय लेने की संभावना पायी जाती हैं।

24.Which of the following is an argument given against democracy?

(1) Promoter of equality and liberty

(2) There is an unresponsive government

(3) Popular and permanent rule is found in this

(4) It has the potential to make better decision

25) ‘ओलंम्प दे गुंज’ कौन थी ?  (a) क्रांतिकारी महिला    (b) सामाजिक महिला    (c) चित्रकार महिल    (d) इनमें से कोई नहीं

26) आतंक का राज किसने स्थापित किया था,  (a) लुई xvi   (b) नेपोलियन बोनापार्ट,    (c) रोबेस्पेयर    (d) इनमें से कोई नहीं 

27) मेनर क्या  था ?    (a) भवन    (b) गाँव     (c) एस्टेट     (d) कोई नहीं;

28) फ्रांस का संविधान कब बना ?    (a)1774     (b) 1785      (c) 1791  (d) कोई नहीं

29) रवीन्द्रनाथ टैगोर किस दिन रूस की यात्रा पर गए थे |    (a) 1925      (b) 1927      (c) 1930     (d) 1935

30)  पेट्रोग्राड सोवियत का जन्म कब हुआ ? (a) 27 फरवरी 1917   (b)12 मार्च 1917   (c) 27 फरवरी 1919    (d) 21 मार्च 1919

31) ड्यूमा किस देश की संसद का नाम है?  (a) जापान     (b). ब्रिटेन    (c) जर्मनी      (d) रूस

32) अक्टूबर क्रांति के समय रूस का प्रधानमंत्री था :-  (a) केरेंस्की     (b) पुतिन   (c) लेनिन   (d) कोई नहीं

33) नीलगिरि की सबसे ऊंची चोटी कौन है? (a) महेन्द्रगिरि  (b)डोडाबेट्टा  (c) गुरू शिखर  (d)अमरकंटक

34) गंगा मैदान में वेदिका जैसी आकृति किस भाग में प्रदर्शित होती है? (a) भाबर       (b) भांगर     (c) खादर     (d)तराई

JAC 9th Social Science Important Questions FAQ

This Jac 9th Social Study Important Questions Are Based on Which Content?

Gas Papers and previous year Questions and also from your Social Study Text Book.

Are these all question of Social study Exam Oriented ?

Yes.

Conclusion

JAC 9th Social Science Important Questions: I hope these Questions are helpful for all. If You Like it Please put your Lovely Comment and Join Our Whatsapp and Telegram Groups.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment