Jac Class 12th Registration form 2021
झारखण्ड लैब : झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (जैक) कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकाल कर के आ रही है कि कक्षा का 12th रजिस्ट्रेशन होने की तिथि जैक बोर्ड ने जारी कर दी है (JAC Class 12th Registration form 2021) , और कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने स्कूल कॉलेज जाना होगा और वहां जाकर के अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और फॉर्म भर कर उसे अपने स्कूल कॉलेज में से जमा करना होगा स्कूल कॉलेज में जमा करने के बाद उन्हें बैंक में जाकर के चालान कटवाना होगा और उसे कॉलेज में फिर से आकर जमा करना होगा, आपसे कितना भी लिया जाएगा यह आपके स्कूल कॉलेज वाले ही बता सकते हैं, जो भी लगेगा वह उसे जमा करने बाद उनका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल(Sucessfull) हो जाएगा.
एडमिट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि
आपका जो रजिस्ट्रेशन है 2 जनवरी 2021 से सूरु हो जायेगा और यह 22 जनवरी 2021 तक आप अपने स्कूल कॉलेज में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं (JAC Class 12 th Registration form 2021) और आप बिना विलंब शुल्क के साथ 27 जनवरी 2021 तक आप अपने स्कूल कॉलेज के रजिस्टर्ड बैंक (Registered Bank ) में आप अपना चालान कटवा सकते हैं और अगर आप 22 जनवरी 2021 के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराआते हैं तो आपको विलंब शुल्क के साथ 30 जनवरी 2021 तक आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं लिया जाएगा और आप अपना विलंब शुल्क के साथ आप अपने स्कूल कॉलेज के रजिस्टर्ड (Registered Bank ) में 3 फरवरी 2021 तक आप अपना चालान कटवा सकते हैं, और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब चैनल पर विजिट करें जिसका नाम है झारखंड लैब( Jharkhand lab) और हमने एक यहां पर एक फोटो लगा दिया है अब आप उसे देख कर के अच्छे से समझ सकते हैं कि आपका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा आपका विलंब शुल्क कैसे लगेगा कब लगेगा क्यों लगेगा और अगर आपको कोई भी दिक्कत होती है तो हमारे यूट्यूब चैनल के कमेंट में कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमारे वेबसाइट पर ही कमेंट कर सकते हैं आपको रिप्लाई मिलेगा लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप अपना जब भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे तो पूरे बारीकी से भरे अगर आप किसी तरह की गलती करते हैं तो आपका जब एडमिट कार्ड आएगा तो उसमें भी वही लिखा रहेगा जो आप लिख करके आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिया था, आप अपने फॉर्म भरने के समय अपना नाम मां का नाम पापा का नाम कभी भी गलत ना भरे क्योंकि अगर आप गलत भरते हैं तो वह आपके एडमिट कार्ड और आपके सारे डाक्यूमेंट्स(Documents ) में भी सेम(Same) नेम एंड सेम सब रह जाएगा और उसे सुधारने में बहुत ही ज्यादा आपको दिक्कत होने वाली है इसलिए आप जो भी भरें बारीकी से पूरे ध्यान से भरें और मैं अपने यूट्यूब चैनल में इस फॉर्म को कैसे भरना है यह मैं बताऊंगा इसलिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जरूर से विजिट करें और अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप हमारे ब्लॉग( website)पर कमेंट करना ना भूलें और इस पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें! (JAC Class 10th Registration form 2021)
NOTICE DOWNLODING LINK – CLICK HERE
This artical is written by jharkhand lab.
Thanks for visiting our website and also visit our YouTube channel.
______________________________________________
ALSO READ
JAC Board 10th 12th Admit Card Download Now Click Here To Download 2021 -jharkhandlab.com
JAC Board Class 10th 12th Admit Card Download 2021 -Jharkhndlab.com
अब नहीं होगी कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं तक की परीक्षाएं सरकार का बहुत बड़ा ऐलान
CBSE 10th 12th Datesheet 2021-DOWNLOAD[PDF]
JAC Exam 2021 Date: अब नहीं होगा 9 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
JAC Class 12th Model Question Paper 2021 [ PDF] -jharkhandlab.com
Jac board 10th 12th Exam Date Declared 2021- jharkhand lab
JAC board computer science syllabus 9th 10th 11th 12th 2021[ PDF]- Jharkhand lab