JAC 10th Exam Timetable 2025: Jharkhand Academic Council Ranchi is going to conduct the JAC Board Matric exam in 2025. Regarding this, the Chairman of JAC Board, Dr. Anil Kumar Mahato has announced the exam date (Routine / Datesheet / Time Table). About which the students will be given detailed information here. Like when will the board exam be held and what is the exam date, in which pattern the exam will be conducted, what type of questions will be asked and other information will also be given.
Jharkhand Board has released the date of board examination for class 10th and 12th, where the examinations of Science, Commerce, Arts and Secondary are starting from 11 February 2025 and the examination will continue till 3 March 2025. In the first shift, the board examination of class 10th will be conducted which will be from 9:45am to 1:00 pm, while in the second shift, the board examination of class 12th i.e. Intermediate will be conducted which will be completed from 2:00pm to 5:15pm. Students can download the exam routine from the official website of JAC board or can also download it from Jharkhandlab.com.

रांची:जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 2024 एक ही चरण में कराएगा. जिसे लेकर के जैक बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न का प्रारूप एवं अन्य जानकारी भी जारी कर दी है.
इसके अलावा जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने 16 December 2024 को परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जैक बोर्ड ने प्रैक्टिकल एवं इंटरनल असेसमेंट परीक्षा तिथि की भी घोषणा की है. जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 11 February 2025 से कराएगा एवं Practical Exam / Internal Assessment 4 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक करवाया जाएगा.
जैक ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र एवं टाइम टेबल
जैक बोर्ड ने कक्षा दसवीं एवं कक्षा 10वीं की आगामी परीक्षा का परीक्षा रूटीन एवं मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना मॉडल प्रश्न पत्र का पीडीएफ एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम यानी की टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को बता दें कि मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा 11 February 2025 से शुरू होकर के 03 March 2025 तक चलेगी यह परीक्षा दो Sitting में आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे
JAC 10th Exam Timetable 2025
Name of Organisation | Jharkhand Academic Council Ranchi |
Category | JAC Board |
Class | 10th(Matric) |
Exam Start Date | 11 February 2025 |
Exam End Date | 03 March 2025 |
Shift | First Shift (सुबह 9:45 AM से दोपहर 1:00PM) |
Admit Card Available Date | 25-01-2025 |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
Telegram | Join Us |
JAC 10th Time Table कब करेगी Realese
जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है परीक्षा कार्यक्रम 17 November 2023 को जारी हुआ है जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 11 February 2025 से शुरू होकर के 03 March 2025 तक चलेगी.
जैक बोर्ड के विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र को भी जारी कर दिया गया है. एवं विद्यार्थियों का डेटशीट को भी जारी कर दिया गया है विद्यार्थी नीचे स्क्रॉल करके डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं, अगर डेटशीट को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो विद्यार्थी नीचे दिए गए हुए वीडियो को देख कर के डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं
How to download jac board time table.
जैक बोर्ड का टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड मैट्रिक कक्षा दसवीं की परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करना बहुत ही आसान है.
- सबसे पहले जैक बोर्ड के विद्यार्थियों को जैक बोर्ड का ऑफिशल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ को चेक करना चाहिए.
- उसके बाद अगर वहां पर Time Table का लिंक दिया हुआ है तो वहां पर क्लिक कर कर वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक ना मिले तो विद्यार्थी हमारे वेबसाइट से भी से डाउनलोड कर सकते हैं.
- Routine जारी होने के बाद नीचे लिखो एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिससे आप Download कर सकते हैं.
JAC 10th Exam Datesheet 2025; class 10th exam schedule
Day And Date | Subject (Time: 9:45 – 1:00 PM) |
---|---|
11 February 2025 | IIT & Other Vocational Subjects |
13 February 2025 | Commerce/Home Science (वाणिज्य/गृह विज्ञानं) |
14 February 2025 | Kharia/ Khortha/ Kurmali/ Nagpuri/ Panch Pargania (खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया) |
15 February 2025 | Arabic/ Persian/ HO/ Mundari/ Santhali/ Oraon (अरबी, फारसी, हो, मुन्दारी, संथाली, ओराव) |
17 February 2025 | Urdu/ Bengali/ Oriya (उर्दू, बंगाली, उरिया) |
18 February 2025 | Hindi (Course A & B) (हिंदी “ए” और हिंदी “बी”) |
19 February 2025 | Music (संगीत) |
20 February 2025 | Science (विज्ञानं) |
22 February 2025 | Sanskrit (संस्कृत) |
25 February 2025 | Social Science (सामाजिक विज्ञानं) |
28 February 2025 | English (अंग्रेजी) |
03 March 2025 | Mathematics (गणित) |
How to download jac board model question paper
जैक बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्र कैसे करें डाउनलोड
JAC Board का Model Question Paper डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले जैक के विद्यार्थियों को जाए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए जहां पर Model Paper पत्र का लिंक दिया हुआ रहता जहां से विद्यार्थियों से डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर विद्यार्थियों को वहां पर लिंक ना मिले तो विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- Model Paper पत्र जारी होते ही लिंक एक्टिवेट कर दिया जाता है एवं विद्यार्थियों से Downlaod कर सकते हैं.
Exam Pattren
जैक बोर्ड का परीक्षा पैटर्न कैसा है
- झारखंड बोर्ड ने इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही बार कराने का फैसला लिया है जिसमें विद्यार्थियों को 30 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं 50 अंक के सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे.
- वर्ष 2025 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ एक ही टर्म में आयोजित की जाएगी।
- माध्यमिक परीक्षा का संचालन प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ओ०एम०आर० शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।
- वर्ष 2024 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 30% अंकों के प्रश्न, लघु-उत्तरीय, दीर्घ-उत्तरीय, आदि प्रकृति के 50% अंकों के प्रश्न तथा शेष 20% अंक आन्तरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किया गया है।
- • बहुविकल्पीय प्रश्नों में चार विकल्प (A, B, C & D) सही उत्तर के चयन हेतु दिए जायेंगे। इनमें से सही विकल्प के साथ-साथ उसमें अंकित उत्तर को भी उत्तरपुस्तिका में लिखना आवश्यक होगा। यथा-
- प्रश्न संख्या – 1. (A) ABC (B) MNO (C) PQR (D) TUV
- यदि प्रश्न संख्या – 1. का उत्तर (C) सही होगा, तो परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका पर प्रश्न संख्या- 1.- (C) PQR के रुप में उत्तर लिखना आवश्यक होगा।
- परीक्षार्थी बहुविकल्पीय प्रकृति (MCQ), लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, आदि प्रकृति के प्रश्नों के उत्तर परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका (माध्यमिक परीक्षा के लिए) एवं सादी उत्तरपुस्तिका (इंटर परीक्षा के लिए) पर ही अंकित करेंगे, अर्थात् परिषद् द्वारा प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका/सादी उत्तरपुस्तिका ही उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्रश्नों का उत्तर अंकित करना अनिवार्य होगा।
JAC 10वीं बोर्ड Exam 2025 से संबंधित Important जानकारी
- JAC इस बार एक टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है|
- JAC 10 वीं कि वार्षिक परीक्षा February 2025 में आयोजित करने जा रहा है|
- 10th बोर्ड का Online Admit Card एग्जाम से 25 January 2025 से डाउनलोड शुरू होगा|
- JAC ने निर्देश दिया है कि सभी छात्र परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें|
- Qustion पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएंगे|
- बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश करना वंचित है|
- 10th बोर्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट जून/जुलाई तक जारी करने का संभावना है|
How Can Download JAC 10th Exam Routine 2025
Step 1. Visit the official website of Jharkhand Academic Council.
Step 2. Website URL/LINK:- www.jac.jharkhand.gov.in
Step 3. Click on the Examination link in the menu bar
Step 4. Then click on Examination Programme
Step 5. A new page will open
Step 6. Click on Examination Programme for Class 10th & 12th 2025
Step 7. Download and print the JAC Class 10th Time Table 2025.
About JAC Board
Jharkhand Academic Council Ranchi,(JAC के रूप में संक्षिप्त), एक राज्य सरकार की एजेंसी है जो भारत के झारखंड राज्य में Academic प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों सहित सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की निगरानी के लिए एजेंसी में संशोधन किया गया है। इसकी स्थापना झारखंड सरकार द्वारा राज्य विधानमंडल और राज्यपाल द्वारा Jharkhand Academic Council Act, 2003 के अधिनियमन के बाद की गई थी। जेएसी का गठन मुख्य रूप से सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों (जेएसी से संबद्ध) के साथ पंजीकृत उम्मीदवारों की इंटरमीडिएट, माध्यमिक और मदरसा स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए किया गया था। डॉ. अनिल कुमार महतो को 10 दिसंबर 2021 को JAC के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।.
Importnat Links
10th Datesheet 2025 | Important Link |
---|
Class 10th Exam Routine 2025 ![]() |
Download Our Mobile App![]() |
Exam Pattern![]() |
Admit Card |
FAQS
When is the JAC Board Class 10th Board Exam held?
JAC Board 2025 board exam for class 10th is starting from 11 February 2025 and will end on 3 March 2025
JAC Board Official Website
https://jac.jharkhand.gov.in/jac/
What is the Passing Marks of JAC Class 10th Examination 2025?
It is mandatory to get minimum 33% marks to pass JAC Class 10th Exam 2024. If you do not get 33 percent in each subject then you will be failed in the exam i.e. your result will be fail.
Conclusion
उम्मीद करते हैं या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.
Hamen Isase bahut madad Mili