Table of Contents
शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) को भेजा पत्र मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक से 15 दिसंबर के बीच बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी

राज्य में मैट्रिक व इंटर की प्रथम चरण की परीक्षा 15 दिसंबर तक होगी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में बुधवार एकेडमिक काउंसिल को पत्र भेज दिया गया है . परीक्षा एक से 15 दिसंबर के बीच लेने को कहा गया है , जैक द्वारा परीक्षा तिथि पर एक – दो दिनों में अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा . परीक्षा पांच दिसंबर से शुरू होने की संभावना है . दोनों परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी . वहीं कक्षा आठ नौ व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में ली जायेगी .. कोविड -19 के कारण वर्ष 2022 की कक्षा आठ से इंटरमीडिएट तक की परीक्षा दो चरणों में ली जायेगी . प्रथम चरण की सभी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी प्रथम चरण की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे , जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में मिश्रित प्रश्न पूछे जायेंगे इसमें अति लघु उत्तरीय से लेकर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तक पूछे जायेंगे . दोनों परीक्षा के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा वैसे परीक्षार्थी जिनके पंजीयन की तीन वर्ष की अवधि पूरी हो गयी है , उनका फिर से पंजीयन होगा मैट्रिक का फॉर्म जमा होगा.
कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा कब होगी
कक्षा आठ , नौ और 11 वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी में होगी.

पांच – पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार
पांच – पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार रांची . कक्षा नौ से 12 वीं तक की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार तैयार कर लिया गया है . कक्षा नौ से 12 वीं तक के सभी विषयों के पांच – पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया है . मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए राज्य के 41 शिक्षकों का चयन किया गया था . मॉडल प्रश्न पत्र इस सप्ताह अंत तक जारी हो जाने की संभावना है . प्रथम चरण की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया गया है . जेसीइआरटी द्वारा इस वर्ष पाठ्यक्रम में 25 फीसदी की कटौती की गयी है . पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है.
JAC 10th 12th REGISTRATIONS Links(Form pdf online)
Class 10th | Click Here |
Class 12th | Click Here |
Syllabus | Click Here |