E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024: E Kalyan Jharkhand is a scholarship portal run by the State Government of Jharkhand. It offers various scholarship schemes in the state of Jharkhand to help students pursue their education. E Kalyan Jharkhand Post Matric Scholarship 2024 Online Application Started for Jharkhand Students. So all the students must go through the below details carefully: Required Documents, Eligibility, Important Dates, How to Apply, How to Check Aadhaar Linked Details, How to Check E-Kalyan Payment Status, etc.
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024:E Kalyan Jharkhand सरकार, भारत द्वारा संचालित एक छात्रवृत्ति पोर्टल है। यह झारखंड राज्य में छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं प्रदान करता है। ई कल्याण झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024 झारखंड के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू। इसलिए सभी छात्रों को नीचे दिए गए विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए: आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन कैसे कर सकते हैं, आधार से जुड़े विवरणों की जांच कैसे करें, ई-कल्याण भुगतान स्थिति कैसे जांचें, आदि।
E Kalyan Scholarship :E kalyan छात्रवृत्ति को लेकर के इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि आप कैसे इसे भर सकते हैं. इसमें क्या क्या आपको Documents लगेंगे उसके साथी कब से आप इस से भर सकते हैं एवं कौन-कौन से भर सकता है इसके साथ ही और भी बहुत सारी अन्य जानकारी हम आपके साथ इस पोस्ट के माध्यम से शेयर करेंगे तो कृपया आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए.
झारखंड सरकार राज्य के अंदर रहकर के पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति(Jharkhand E Kalyan Post Matric Scholarship Scheme-POST MATRIC (WITHIN STATE) SCHOLARSHIP) योजना चलाती है जिसके तहत राज्य में रहकर पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के रूप में कुछ सहयोग राशि दी जाती है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में थोड़ी बहुत मिले हुए पैसे से मदद ले सके.विद्यार्थी आवेदन करने के लिए ई कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट(Jharkahnd E Klayan Official Website) से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(Online Apply) कर सकते हैं.
इसके साथ ही E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024:- झारखंड सरकार का कल्याण विभाग झारखंड में और बाहर पढ़ने वाले छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति( ekalyan jharkhand Post Matric Scholarship Scheme-POST MATRIC (OUTSIDE STATE) SCHOLARSHIP ) योजना चलाती है जिसके तहत राज्य के बाहर रहकर पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के रूप में कुछ सहयोग राशि दी जाती है.जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में थोड़ी बहुत मिले हुए पैसे से मदद ले सके.विद्यार्थी आवेदन करने के लिए ई कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट(Jharkahnd E Klayan Official Website) से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(Online Apply) कर सकते हैं.
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Details:- Overviews
Name of Organisation | Jharkhand Govt. Welfare Department |
Category | Scholarship |
Scheme | Pre/Post Matric Scholarship Scheme For Jharkhand Students |
Session | 2024-2025 |
State | Jharkhand |
Eligibility | Post-Martic(Outside/Inside) |
Post Matric Scholarship | Open |
Apply Start Date | 11 January 2024 |
Apply Last Date | 20 March 2025 |
Official Website | https://ekalyan.cgg.gov.in/ |
Telegram | Join Us |
E Kalyan Recent News [Must Read]
ई कल्याण 2024-2025 छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग ने पोर्टल को खोलने का नोटिस जारी कर दिया है. विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2024 25 के जो भी विद्यार्थी हैं वह 11 January 2024 से लेकर के 20 March 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है. आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी को अवश्य एक बार पढ़ ले.Watch Youtube Video Click On Blue Line.
Scholarship Scheme Eligibility
झारखंड के वे छात्र जो पोस्ट मैट्रिक यानी 10वीं के बाद इंटर/इंटरमीडिएट , डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएच.डी. या उच्च स्तर कल्याण झारखण्ड ekalyan jharkhand पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र झारखंड के बाहर पढ़ रहे हैं वे भी छात्रवृत्ति फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।
E Kalyan Jharkhand 2024 Post-Matric Scholarship Scheme:-
झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत / झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना झारखंड राज्य के बाहर पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस योजना के तहत झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति(SC,ST,OBC) के छात्रों को हर वर्ष छात्रवृत्ति की दी जाती है।
माता-पिता की आय-Parents Annuals Income
ई कल्याण छात्रवृत्ति अप्लाई करने के लिए नीचे दी गई हुई राशि का मतलब है जिनके माता-पिता का सालाना इनकम(Annual Income) इससे ज्यादा नहीं होना चाहिए अगर होता है तो वह विद्यार्थी को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी.
Category | Income |
BC-1,BC-2 | ₹1,50,000/- |
ST | ₹2,50,000/- |
SC | ₹2,50,000/- |
e-Kalyan Jharkahnd 2024 Scholarship Portal क्या है?
ई कल्याण स्कॉलरशिप एक ऐसा स्कीम है.जिसके तहत झारखंड के एससी(SC), एसटी(ST), ओबीसी(OBC) के छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से पढ़ाई करने के लिए कुछ सहयोग राशि दी जाती है. जिसको हम स्कॉलरशिप या फिर छात्रवृति बोलते हैं.इसके तहत प्री मैट्रिक(Pre Matric) एवं पोस्ट मैट्रिक(Post Matric) स्कीम्स है. जिसमें प्री मैट्रिक का मतलब होता है कक्षा 1 से लेकर के दसवीं तक के विद्यार्थी इस स्कीम के तहत लाभान्वित होंगे, एवं पोस्ट मैट्रिक का मतलब होता है.
कक्षा ग्यारहवीं से लेकर के ऊपर जितने भी कक्षाएं होती हैं, वह सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे चाहे वह झारखंड के अंदर पढ़(POST MATRIC (WITHIN STATE) SCHOLARSHIP) रहे हो या फिर झारखंड के बाहर पढ़ रहे हो(-POST MATRIC (OUTSIDE THE STATE) SCHOLARSHIP) अगर आप इसके लिए एलिजिबल है तो आप एक कल्याण स्कॉलरशिप का आवेदन अवश्य करें.
Who Can Apply For Post-Matric e Kalyan Jharkhand Scholarship:-
झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति का आवेदन प्री-मैट्रिक(Pre-Matric) मे वह विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो विद्यार्थी 1 से लेकर के कक्षा दसवीं तक में पढ़ाई कर रहे हैं, एवं पोस्ट मैट्रिक(Post-Matric) में इंटर / इंटरमीडिएट के बाद 10 वीं, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएच.डी. या उच्च स्तर के कल्याण झारखंड पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र झारखंड के बाहर पढ़ रहे हैं वे भी छात्रवृत्ति फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं। बाहर पढ़ रहे विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक Post matric Out Side State स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं और राज्य के अंदर पढ़ने वाले विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक इनसाइड द स्टेट(Post Matric Inside The State) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
Last Date
E Kalyan Jharkhand Last Date: Online application for Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2024-2025 has started from 11 January 2024. The last date for online application is 20 March 2025.
Payment Details
E Kalyan Scholarship के तहत विद्यार्थियों को कितना स्कॉलरशिप मिलेगा अगर आप जानना चाहते हैं तो नीचे दिया हुआ फोटो के देखें देखें. जहां पर आपको बताया गया ग्रुप वाइज(Group Wise) कितना किस ग्रुप को पैसा मिलेगा अगर आपको जानना है कि आप कौन से ग्रुप में है तो आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें जो कि नीचे दिया हुआ है एवं पूरी जानकारी को पढ़ें जिसके बाद आपको सारी चीजें समझ में आ जाएंगे.Watch Youtube Video Click On Blue Line.
कल्याण विभाग(Jharkhand E Klayan ) ने इस बार ग्रुप वाइज छात्रवृत्ति भुगतान करने का राशि को दिखाया है जो कि आप नीचे देख सकते हैं एवं आप कौन से ग्रुप में आते हैं आप नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं.
Course Group | Hosteller | Day Scholar |
---|---|---|
Group-1 “A” | ₹1,00,000/- | ₹90,000/- |
Group-1 “B” | ₹90,000/- | ₹85,000/- |
Group-1 “C” | ₹85,000/- | ₹80,000/- |
Group-2 “A” | ₹75,000/- | ₹70,000/- |
Group-2 “B” | ₹70,000/- | ₹65,000/- |
Group-2 “C” | ₹65,000/- | ₹60,000/- |
Group- 3 | ₹45,000/- | ₹40,000/- |
Group- 4 | ₹35,000/- | ₹30,000/- |
Eligibility/योग्यता:-
Jharkhand E Kalyan आवेदन के लिए सरकार ने कुछ नियम रखे हैं जिसे आप नीचे पढ़ करके जान सकते हैं.
- छात्र-छात्रा झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
- छात्र-छात्रा अनुसूचित जनजाति (ST) या अनुसूचित जाति (SC) या पिछड़ा वर्ग (OBC) से होना चाहिए।
- माता-पिता की सालाना आय ऊपर दी गई हुई तालिका से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
Who can Apply for Scholarship ?
- Student must be of Jharkhand State.
- Student must be either Schedule Tribe (ST) or Schedule Caste (SC) or Backward Class (BC).
- Students Annual Family Income from all sources should not exceed as per the list given below.
- Schedule Tribe (ST) or Schedule Caste (SC) Rs. 2,50,000/- (Rupees Two lacs Fifty thousand only)
- Backward Class (BC) Rs.2,50,000/- (Rupees Two lac Fifty thousand only)
Who cannot Apply for Scholarship ?
- Students belonging to the categories other than SC, ST, BC
- SC,ST Students whose annual family income is more than Rs. 2,50,000/- (Rupees Two lacs Fifty thousand). and BC Students whose family income is more than Rs. 2,50,000/- (Rupees Two lac Fifty thousand)
Documents Required for Application ?
Jharkhand Pre-Matric Scholarship Scheme For Jharkhand Students
झारखंड सरकार कक्षा 1 से लेकर के कक्षा दसवीं तक के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का स्कीम(Jharkhand Pre-Matric Scholarship Scheme) चलाता है. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को कुछ सहयोग राशि दी जाती है. जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने पढ़ाई अच्छे से कर सके एवं अपनी जरूरत की चीजें खरीद सके. अब यह राशि विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधा दिया जाएगा.
ekalyan jharkhand Pre-Matric Scholarship
Class | Category |
---|---|
Class 1-8 | Class:- 1 to 5 Class:- 6 to 8 |
Class 9-10 | Class:- 9 to 10 |
E-Kalyan Post Matric Scholarship(Inside/Out Side The State)
Class/Course | Inter(11th 12th)/UG/PG/Diploma /ITI/B.Tech/B.E/B.Ed/D.El.Ed |
e-Kalyan Pre-Matric Scholarship Online Apply kaise Kare
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म स्कूल के प्राचार्य के द्वारा भरा जाएगा जिसके लिए कल्याण विभाग ने स्कूल को यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिया है जिसके माध्यम से लॉगिन कर विद्यार्थियों का प्रे मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म अप्लाई किया जा सकता है.
Pre Matric – Post Matric Scholarship Rules 2024-25
झारखंड सरकार इस बार प्री मैट्रिक/पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं.जिसका ऑफिशियल नोटिस नीचे तालिका में दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं
Pre Matric Scholarship Rules 2024-25 | Click Here |
Post Matric Scholarship Rules 2024-25 | Click Here |
How to Apply for e Kalyan Jharkhand Scholarship Online:-
ई कल्याण(E kalyan Portal) में आवेदन करना बहुत ही आसान है अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप खुद से कर सकते हैं या किसी अन्य जो इसकी जानकारी रखता हो उसे भी आप करवा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है आप उसे पढ़ें एवं अपना आवेदन करें
आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- Step-1:ई कल्याण पोर्टल(Website) पर छात्रों को पंजीकरण(Registrations) करना होगा।
- Step-2:User Id और Password लॉग इन करें।
- Step-3:आवेदन पत्र को अच्छी तरह भरना होगा।
- Step-4:व्यक्तिगत विवरण(Personal Detail’s)
- Step-5:कॉलेज विवरण(College Details)
- Step-6:बैंक के खाते का विवरण (Bank Details)
- Step-7:दस्तावेज़ अपलोड (Documents Upload)
- Step-8:अब आवेदन को सबमिट करें।
- Step-9:आवेदन को प्रिंट करें।
- Step-10:सभी दस्तावेजों को अटैच कर कॉलेज में सबमिट करें।
Details Video
How to Apply e Kalyan Scholarship Status
अगर ई कल्याण पोर्टल में आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते तो कैसे करेंगे आप नीचे दिए गए हुए तरीकों को देखकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आवेदन की स्थिति जांचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- Step-1:ई कल्याण पोर्टल(Website) को खोलना होगा।
- Step-2:User Id और Password लॉग इन करें।
- Step-3:आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें।
- Step-4:शैक्षणिक वर्ष(Session) को स्लेक्ट करें।
- Step-5:अब आवेदन का स्टेटस आपके स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
Important Documents
e-kalyan छात्रवृत्ति का आवेदन करने से पहले इन सभी कागजात को अपने पास रखें अन्यथा अगर इनमें से किसी भी कागजात को अपने पास आप नहीं रखते हैं तो आपको एक कल्याण स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा.
Sl No. | Documents |
1 | Student Photo (छात्र फोटो) |
2 | Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र) |
3 | Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) |
4 | Residence Certificate (आवास प्रमाण पत्र) |
5 | Previous Marks Sheet (पिछली कक्षा का मार्कशीट) |
6 | Bonafide Certificate (वास्तविक प्रमाण पत्र) |
7 | Bank Passbook (बैंक पासबुक) |
8 | Scan a copy of the Application Form |
Important Dates & Links
Pre Matric | Apply Now |
Post Matric | Apply Now |
Post-Matric Apply Start Date | 11 January 2024 |
Post-Matric Apply Last Date | 20 March 2025 |
Documents Upload Date | 20 March 2025 |
Online Correction Date | 11-01-2024 to 20 March 2025 |
College Verification last Date | 31 December 2024 |
DWO Verification | College Verification Last Date |
Telegram | Join Us |
Important Links
सबसे महत्वपूर्ण बात जो भी विद्यार्थी E Kalyan छात्रवृत्ति का आवेदन करेंगे Students Ke पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और उस बैंक में विद्यार्थी का अकाउंट उसके आधार से लिंक होना चाहिए अगर यह नहीं है तो आप आपके अकाउंट में पैसा नहीं आएगा अगर आप इसे जांचना चाहते हैं कि आपका अकाउंट आपके आधार से लिंक है या नहीं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं. आपका खाता आपके आधार से लिंक नहीं है तो जा कर के अपने बैंक से करवा ले.
अपना खाता जांचें-Check Your Bank Account Is Link With Aadhar or Not
जांचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है अगर आप गूगल में सर्च करते हो तो आपको सर्च करना है Aadhar Bank Mapper उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है एवं आपके आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसमें ओटीपी आएगा ओटीपी देने के बाद आपको दिखाई देगा कि आपका बैंक आपके आधार से लिंक है या फिर नहीं.
FAQs
E kalyan Scholarship Apply Start Date?
e-kalyan छात्रवृत्ति का पोर्टल खोल दिया गया है विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए 11 January 2024 से ऑनलाइन आवेदन कल्याण विभाग की वेबसाइट से कर सकते हैं.
What is the official website of e Kalyan?
official website of e Kalyan is https://ekalyan.cgg.gov.in/
E Kalyan Jharkhand Form Apply कैसे करें?
e-kalyan पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं जो भी नियम है उसको पालन करते हुए आपको आवेदन को जमा करना होगा यह ऑनलाइन किया जाता है जो कि आप e-kalyan के पोर्टल से कर सकते हैं
e Kalyan Scholarship कौन Apply कर सकते हैं?
e Kalyan Scholarship का आवेदन करने के लिए सरकार दो तरह की स्कीम चलाती है पहली प्री मैट्रिक और दूसरी पोस्ट मैट्रिक इन दोनों स्कीम्स के माध्यम से विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
e Kalyan Jharkhand Scholarship फॉर्म को कब से कब तक Apply कर सकते हैं?
जल्द ही ekalyan.cgg.gov.in Date जारी किया जायेगा। जिसके बाद आप यहां से सारे जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन कर सकते हैं एवं इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
E Kalyan कौन कौन से कास्ट के लोग अप्लाई कर सकते हैं ?
E Kalyan- SC/ST/OBC लोग अप्लाई कर सकते हैं.
E Kalyan का आवेदन करने में क्या पैसा लगता है ?
E Kalyan का आवेदन करने में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है यह बिल्कुल फ्री में भरा जाता है. सरकार इस आवेदन के लिए पैसा नहीं लेती है.
क्या E Kalyan स्कॉलरशिप आने के लिए अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना जरूरी है ?
जी हां अगर आप आधार से अपना अकाउंट को लिंक नहीं कराते हैं तो आपके खाते में पैसा नहीं आएगा.
how to check bank aadhaar link or not-बैंक आधार से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें
आपका खाता आपके आधार से लिंक है या फिर नहीं यह जांचने के लिए आप BANK MAPPER गूगल में सर्च करें एवं जो रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आधार का ऑफिशियल वेबसाइट आएगा जहां से आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे.
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 का आवेदन बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है,अगर आप भी E kalyan 2024 Application का इंतजार कर रहे हैं तो उसके बारे में अधिक जानकारी हमारे वेबसाइट आप प्राप्त कर सकते हैं.जैसे कि कब से शुरू होगा कौन कौन से Documents इसके लिए जरूरी होते हैं इत्यादि.
Conclusion
We have given complete details about the Kalyan Scholarship. Any student who wants to avail this scholarship should read the entire post of this scholarship thoroughly and apply after getting complete information. Students apply after getting incomplete information and their application gets cancelled. It would be better if the students get complete information and then apply. We hope that this detailed information will be very important for you. If there is any help or suggestion of any kind, then please tell us by commenting through the comment box.
नहीं आने पर इ कल्याण ऑफिस मे जाकर मिल सकते है क्या
Yes
Sir maine ekalyan ki form bhar diya aur submit bhi kar diya …. But sir Bonafide docoment ki jagah pe dusra wala document upload ho gya … Aur maine final submit bhi kar diya .. ????????????????? ab dubara edit krne ka option nhi de rha hai sir … Anyone help me sir
Contact To e kalyan or wait for rejection , after rejection you will able to upload once again
Sir
Ekalyan date extend ho gayi hai.
Plz. Edit this
Already Done Please Check
Sir meri beti DAV public hehal school hai lekin abhi tak college or school name block nahi dekha Raha hai
how can upload document for e kalyan22-23
Name mukesh oraon class 10 village chama post barwaiya police station manika distrik latehar pin code 822126 mobile no. 9798236085
How Can I Help You?
Itne details me jankari dene ke liye thanks !
Aapne achchi tarah is article bataya hai ki e-kalyan scholarship kya aur kaise apply karein?
Thank You
College me bonafide ke sath sath kon sa document jama dete hai
Jo Jo Apne Documents E-Kalyan Mein SUbmit KIya Hai Sab
ISKA EXAM HOGA KI MARRIT KE ADHAAR PAR SELECTION HOGA
Na to exam hota hai or na hi koi merit….aap es article ko read kro then sara doubts clear ho jayega