DSPMU Ranchi Ug Admission Form 2025 [ Apply Now ]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची डीएसपीएमयू(DSPMU Ranchi Ug Admission Form 2025) में अंडर ग्रेजुएशन यानी कि स्नातक का नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक  विद्यार्थी यहां से फॉर्म कैसे भरना है और कौन से सब्जेक्ट में कितना सीट है जान सकते हैं. साथ ही विद्यार्थी और पर बहुत सारे जानकारी यहां से प्राप्त कर सकेंगे. 

DSPMU-Ranchi-Ug-Admission-Form-2025
DSPMU-Ranchi-Ug-Admission-Form-2025

विद्यार्थियों का इंटर का रिजल्ट आने के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी डीएसपीएमयू (Dspmu) में चांसलर पोर्टल के (Chancellors Portal) माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल (Chancellor Portal) को खोल दिया गया है.

डीएसपीएमयू में रेगुलर कोर्स के साथ होगे वोकेशनल कोर्स में काफी विकल्प मौजूद हैं.  वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर काफी सारे कोर्स संचालित हैं.

 जिनमें नामांकन जारी है |  सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा में दो-दो कोर्स है. वही स्नातक स्तर पर 14 और स्नातकोत्तर स्तर पर 12 वोकेशनल कोर्स संचालित है. इंटरमीडिएट पास कर आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र अपने पसंद के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

 इनमें फिल्म मेकिंग, विजुअल आर्ट, योगिक साइंस, म्यूजिक, नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स भी शामिल है.

आवेदन कब से कब तक होगा ?

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी मैं नामांकन(Dspmu Admission Form 2025)  के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक विद्यार्थी  25  जून 2025 आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करा दी गई है.इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 तक है.

नामांकन की पहले सूची 23 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा. पहले सूची के आधार पर विद्यार्थी 6 अगस्त 2025 तक नामांकन ले सकेंगे. दूसरी सूची 11 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. विद्यार्थी दूसरे सूची के आधार पर 17 अगस्त 2025 तक नामांकन ले सकेंगे. यदि सीट बची तो तीसरा लिस्ट भी जारी किया जाएगा.

https://youtu.be/BzFTQykP2Lg

विश्वविद्यालय में कौन से विषय में कितने सीट ?

डीएसपीएमयू (Dr. Shyama Prasad Mukherjee University Ranchi) में सर्टिफिकेट कोर्स के अमानत में 60 सीट जीआईएस में 40 सीट उपलब्ध है | वही पीजी डिप्लोमा मास्टर में इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट में 40 सीट और काउंसलिंग गाइडेंस  एंड रिहैबलिटेशन में 40 सीट उपलब्ध है.

Dspmu Ranchi Ug(Under Graduation) Courses List

Courses ListsSeats
बीए अंग्रेजी लैंग्वेज एंड लिटरेटर 200 Seats
बीए फिल्म मेकिंग100 Seats
बीए जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन100 Seats
बीए म्यूजिक30 Seats
बीए विजुअल आर्ट30 Seats
बीए योगिक साइंस60 Seats
बीकॉम अकाउंटेंट500 Seats
बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन200 Seats
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स80 Seats
बीएससी एनवायरमेंटल साइंस40 Seats
 बीएससी आईटी200 Seats
 बीएससी माइक्रोबायोलॉजी50 Seats
 बीएससी नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी200 Seats
 बीबीए     200 Seats

Dr Shyama Prasad Mukherjee University Ranchi-Summary

Check All AdmissionsCheck Now
Application starts From25-06-2025
Application Last Date20-07-2025
1st List23-07-2025
1st List Admis. Last Date06-07-2025
2nd List11-07-2025
2nd List Admis. Last Date17-07-2025
Apply NowClick Here
Join Us On TelegramClick Here
Watch VideoClick Here
YoutubeClick Here

FAQ

क्या डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गया है ?

Ans: Yes

What is the last date to apply in DSPMU ?

Ans: The last date to apply in DSPMU is 20-07-2025

Jharkhandlab

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, technology, gaming, and earning. I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via support@jharkhandlab.com. Thank you!

Leave a Comment