---Advertisement---

मुख्यमंत्री मेधा छत्रवृत्ति योजना CM Merit Scholarship Scheme 2025 [ Apply Now ]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

The Registration for the Jharkhand CM Merit Scholarship Scheme 2025 (CMMSS) Online application will start on 11 March 2025. Any eligible student can apply by going to their school. The last date to apply is 11 April 2025.

CM Merit Scholarship Scheme 2025
CM Merit Scholarship Scheme 2025

CM Merit Scholarship Scheme 2025

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / कस्तुरबा / मॉडल / प्रोजेक्ट / अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालयों में नामांकित एवं नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना प्रख्यापित किया गया है। इस योजना के तहत चयनित छात्र / छात्राओं को कक्षा 09 से 12 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन हेतु झारखण्ड अधिविद्य परिषद को अधिकृत किया गया है।

Jharkahnd cmmss scholarship 2025: JAC ने राजकीय / राजकीयकृत / कस्तुरबा / मॉडल / प्रोजेक्ट / अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालय के कक्षा 07 उत्तीर्ण / कक्षा 08 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालय के प्रधानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को यह सूचना दी है कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (Chief Minister Merit Scholarhsip Scheme- CMMSS) का आयोजन परिषद द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा के आयोजन हेतु परीक्षा Application Form को JAC के Official Website www.jac.jharkhand.gov.in/ jac के माध्यम से Online Apply किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मेधा छत्रवृत्ति योजना Application Fee को कैसे Fill करना है ?, इसके लिए कितना Fee लगेगा ?, इसके लिए Students का Qualification क्या होना चाहिए ? आदि और ऐसे कई सवाल है जिनका जवाब आपको अवश्य पता होना चाहिए इससे जुड़ी जानकारियां इस पोस्ट में नीचे दी गई है ताकि जिन बच्चों को इसके बारे में जानकारी नहीं है वे इस पोस्ट को पढ़कर अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकें.

Name of OrganizationJharkhand Academic Council
CategoryScholarship
Apply Start Date11 March 2025
Apply End Date11 April 2025
Admit Card ReleaseUpdate soon
Application ProcessOffline by Students
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us

मुख्यमंत्री मेधा छत्रवृत्ति योजना CM Merit Scholarship Scheme 2025 – Details

मुख्यमंत्री मेधा छत्रवृत्ति योजना, छात्रवृति प्रदान करने हेतु release किया गया है। इस योजना के तहत चयनित छात्र / छात्राओं को कक्षा 09 से 12 तक ₹12,000/year छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्राओं का चयन, प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाती है प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) को दिया गया है।

  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष कुल 5000 छात्र / छात्राओं हेतु सीट निर्धारित है एवं छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
  • प्रत्येक जिले से अधिकतम 400 छात्र / छात्राओं का ही चयन किया जाता है एवं चयनित सभी छात्र / छात्राओं को कक्षा 09 से 12 तक 12,000/- रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • चयनित छात्र / छात्रा राज्य अन्तर्गत किसी भी विद्यालय (CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में) नामांकन ले सकते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें.

CM Merit Scholarship Scheme 2025 – Official Notice

Jharkhand CMMSS Scholarship Notification 2025
Jharkhand CMMSS Scholarship Notification 2025

Important Dates

जो भी विद्यार्थी झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों का आवेदन ऑनलाइन 11 मार्च 2025 से परिषद की ऑफिशल वेबसाइट से जमा लेना शुरू हो जाएगा. वही आवेदन प्रपत्र को भरकर के स्कूल प्रधान के पास जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 तक है. इसके अलावे विद्यालय प्रधान द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी को हस्तगत करवाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक है जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में हस्तगत करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 तक है.

Date Of Examination

Date Of ExaminationClassScholarship
13-07-202311th3rd Renewal
13-08-202310th2rd Renewal
30-06-20249th1st Fresh

When Will the Release CMMSS CM Merit Scholarship Exam Admit Card?

The admit card for the CM Merit Scholarship will be issued on Soon. Those students who are going to give the entrance exam for the Jharkhand CM Merit Scholarship, those students will be able to download their admit card from Jharkhandlab.com

How To Apply For CM Merit Scholarship Scheme 2025 ?

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना Exam Form के लिए Apply करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए Application Form के Direct Link का प्रयोग करके आप CM Merit Scholarship Exam 2025 के Exam Form के Page पर Redirect हो सकते हैं.
  2. JAC CMMSS Scholarship 2025 के Application Form को Fill करें
  3. Important Documents को upload करें.
  4. Application Form का एक प्रिंट आउट निकाल कर Future के लिए रखें
Important Link

FAQ’s

What is The Official website of Jharkhand Academic Council ?

The Official Website of Jharkhand academic Council is https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ .

What is The Last Date to Apply for Jharkhand CM Merit Scholarship Scheme 2025 ?

The Last Date to Apply for Jharkhand CM Merit Scholarship Scheme 2025 is 11 April 2025.

Conclusion

हमें आशा है कि आपको इस Post (मुख्यमंत्री मेधा छत्रवृत्ति योजना CM Merit Scholarship Scheme 2025 Apply Now) को पढ़कर इससे जुड़े लगभग सारी जानकारियां मिल गई होगी. इसके बावजूद यदि आपके मन मैं किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप comment करके अपने सवालों को पूछ सकते हैं ताकि आपको जवाब मिल सके. इसके अलावा ऐसे ही Latest जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group को Join कर सकते हैं ताकि आप समय के साथ Up To Date रह सके.

Jharkhandlab

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, technology, gaming, and earning. I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via support@jharkhandlab.com. Thank you!

Related Post

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.