Cbse 10th New Question Pattern 2023:सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के क्वेश्चन पैटर्न में बदलाव किया है जो कि विद्यार्थी यहां से जान सकते हैं, यह काफी बड़ा बदलाव है जो कि सभी विद्यार्थियों को जानना चाहिए.
दिल्ली:सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं वार्षिक परीक्षा- 2023 का प्रश्नपत्र पैटर्न(Cbse 10th 12th New Question Pattern 2023) सोमवार को जारी कर दिया. बोर्ड ने इस बार प्रश्नों के पैटर्न में भी बदलाव किया है. 2023 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में चार और पांच अंकों के प्रश्नों की संख्या कम रहेगी.
Also Read:
- Cbse Exam 2023:10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जारी में बहुत महत्वपूर्ण नोटिस अगर विद्यार्थी यह नहीं किए तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा
- JSSC Matric Level Vacancy 2022 Apply Now
10वीं के विज्ञान और गणित(Cbse 10th Question Pattern 2023) विषयों में पांच अंकों के प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. वहीं, सामाजिक विज्ञान में चार अंकों के प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न केवल पांच अंकों के ही रहेंगे. 12वीं (Cbse 12th Question Pattern 2023)में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स में चार अंकों के प्रश्न नहीं रहेंगे. बोर्ड ने प्रश्नों का उत्तर देने के लिए शब्द सीमा भी बतायी है. दो अंकों के प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में देनी है.
तीन अंकों के प्रश्न का उत्तर 50 से 80 शब्दों में और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर 80 से 120 शब्दों में दिया जाना है. 2023 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा एक ही बार होगी. प्रश्नों की संख्या 35 से 40 तक रहेगी.
वस्तुनिष्ठ में रहेगा केस स्टडी आधारित प्रश्न :
परीक्षा में सभी विषयों में केस स्टडी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. 10वीं में सभी विषयों में दो से तीन केस स्टडी प्रश्न रहेंगे. इसमें वस्तुनिष्ठ(MCQ) और लघु उत्तरीय प्रश्न(short answer questions)रहेंगे. यानी एक और दो-दो अंकों के प्रश्न होंगे.
Cbse New Question Pattern 2023-Faq’s
क्या सीबीएसई ने 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव किया है ?
Ans:हां
Important Link:
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Click Here |