Bihar board 12th result 2022:बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का रिजल्ट कुछ ही पल में अब जारी हो सकता है क्योंकि टॉपर का सत्यापन भी लगभग समाप्त हो चुका है केवल रिजल्ट को प्रकाशित करना है किस इस लिंक से हमलोग केवल 1 क्लिक में direct रिजल्ट को देख सकते हैं हम लोग जानेंगे.

Bihar Board 12th Results in 2022 Going To Be Release To You can Check Your Results From Here, Follow The Steps Given Below.
बिहार:बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में उत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन बिहार बोर्ड के कक्ष में 13 मार्च से ही शुरू कर दिया गया था और आज भी यानी 14 मार्च को भी टॉपर का सत्यापन हो रहा है लगभग देखा जाए तो टॉपर का सत्यापन समाप्त हो चुका है केवल रिजल्ट को अब देना है.इंटरमीडिएट का बिहार बोर्ड रिजल्ट आज जारी होगा 03 बजे दोपहर में शिक्षा मंत्री करेंगे जारी पटना , वरीय संवाददाता | बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को तीन बजे घोषित किया जाएगा । रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे । इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी । उन्होंने बताया कि रिजल्ट घोषित करने के मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे । बिहार बोर्ड लगातार तीसरी बार देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी करेगा । रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा । इंटर परीक्षा समाप्त होने के महज 29 दिन में रिजल्ट घोषित किया जाएगा । अगर मूल्यांकन की बात करें तो मूल्यांकन समाप्त होने के छह दिनों के अंदर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी । बोर्ड की मानें 2021 की तुलना में इस बार 10 दिन पहले रिजल्ट की घोषणा होगी । इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट 26 मार्च को घोषित किया गया था , जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है ।
Table of Contents
13 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए थे शामिलः
इंटर परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए । सबसे ज्यादा विज्ञान और कला संकाय में परीक्षार्थी थे । परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 10 मार्च तक मूल्यांकन किया गया । इससे पहले 50 % प्रश्नों की ओएमआर शीट की जांच बोर्ड द्वारा की गयी थी । स्कैन करें इंटर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए.
क्या ग्रेस मार्क मिलेगा इस वर्ष
स्कूल कॉलेज लगातार बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हुआ इसको देखते हुए शिक्षा विभाग और बोर्ड अध्यक्ष बच्चों को ग्रेस एंड देकर पास कर सकती ,है ग्रेस एंड उसी विद्यार्थी कोई अच्छा छात्राओं को दिया जाएगा.जिसकी आवश्यकता होगी यानी एक या दो विषय में फेल हो रहे होंगे उनको ग्रेस एंड अंक देकर पास किया जाएगा.
इस वर्ष दोबारा इतिहास रचेगा बिहार बोर्ड
इस वर्ष भी मार्च महीने में रिजल्ट प्रकाशित कर इतिहास रचने जा रहा है क्योंकि बहुत सारे बोर्ड में अभी तक परीक्षाएं भी नहीं हुआ है और बिहार बोर्ड अपना रिजल्ट का प्रकाशन मार्च महीने में कर रही है या अपने आप में एक मिसाल कायम बिहार कोर्ट करते जा रही है
You May Also Like:
- CBSE Class 10 Term 1 Results 2022(Download)
- JEE Main 2022 April session dates rescheduled
- Can IT Career make you rich?
कैसा रिजल्ट आएगा इस बार
Bihar Inter result direct link 2022:यह उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल से बेहतर इस वर्ष रिजल्ट आने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष सभी बच्चों का परीक्षा अच्छा गया है और अगर ग्रेस मार्क मिलता है तो रिजल्ट की प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा बच्चे पास हो.
इंटर रिजल्ट किस दिन आएगा
यह उम्मीद लगाया जा रहा है इंटर का रिजल्ट 17 मार्च तक आ जाएगा उनकी टॉपर सत्यापन कर कर लगभग समाप्त हो गया है सभी मंत्री उपस्थित होकर रिजल्ट को प्रकाशन करेंगे !
इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें 2022
How To Check Bihar Board 12th Results 2022:बिहार बोर्ड के द्वारा जारी इंटर का रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा बिहार बोर्ड के द्वारा चेक करने के लिए दो लिंक जारी किया गया है दोनों लिंक नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके रौल कोड रौल नंबर डालकर अपना रिजल्ट को देख सकते हैं
Bihar 12th Result 2022 | Links |
---|---|
Board | BSEB |
Top Stories Must Check | Click Here |
Bseb 12th Commerce Results 2022 | Sever-I | Server-II |
Bseb 12th Arts Results 2022 | Sever-I | Server-II |
Bseb 12th Science Results 2022 | Sever-I | Server-II |
Join Us On Telegram Quick Link | Click Here |
Follow Us On Youtube | Click Here |
Follow Us On Google News | Click Here |