JAC Board Class 8th Model Paper 2025 : Jharkhand Academic Council (JAC) has successfully received registration from all appearing students of class 8th for the 2025 exam of class 8th. The exam date for all the students will be released soon but before that the model paper has been released for the students of class 8th. JAC Board releases the model question paper for class VIII after every 1 year, which is very important for the board exam of 2025. This model question paper has been released in a set for all subjects, so that students can get an idea of their new exam pattern and new syllabus. Students can also download their model question paper from Jharkhandlab.com or from the official website of JAC. Model question papers for all subjects like Hindi, English, Maths, Science, Sanskrit, Social Science are issued by the board. Students can get all the model question papers from 2019 to 2025 from here and prepare for their exams.
JAC Board will conduct the board examination of class VIII 2025 in the month of January or February and before the examination, the model question paper of the students will be issued so that the students can understand the exam pattern before the board examination and understand the type of questions asked in the board examination.
जैसे ही Class 8th के लिए Model Paper को जारी किया जाएगा, इस Article में आप Model Paper के Direct Link को देख पाएंगे एवं उसे Direct Link की सहायता से आप मॉडल प्रश्न पत्र को Download भी कर पाएंगे। जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए JCERT के द्वारा बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के लिए Questions Bank भी जारी किया गया है जो कि विद्यार्थी फ्री में डाउनलोड करके पढ़ाई कर सकते हैं एवं अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
JAC Board Class 8th Model Paper 2025
Name of Organization | Jharkhand Academic Council (JAC) |
---|---|
Category | JAC Board |
Exam Date | January-February 2025 |
Model Paper Release Date | Not Relesed Yet |
Result Date | June 2025 |
Class | Class 8th |
Session | 2024-26 |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
Telegram | Join Us |
कब जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र ?
Jharkhand Academic Council (JAC) has successfully received registration from all the appearing students of Class 8th for the Class 8th examination to be held in 2025. Exam date for all students will be released soon but before that model question paper for class 8th students will be released.
अब आपके मॉडल पेपर को जारी नहीं किया जा चुका है एवं अब आप अपनी Preparation और भी अच्छी तरीके से कर पाएंगे। अपनी तैयारी को और बेहतरीन करने के लिए हमारे पास One Stop Solution है जिसमें आपको कई तरह के Practice Set दिए जा रहे हैं हमारा Jharkhand Lab नाम से एक Mobile Application पर आपको मिल जाएगा जिसका लिंक नीचे दे दिया जा रहा है।
आपको बस उस App को Download करना है उसे पर Sign in करना है और जिस Course में आप Enroll करना चाहे उसे Course में आप Enroll कर सकते हैं और पूरी तरह से अपने प्रेक्टिस को एक सही दिशा दे सकते हैं। इसमें आपको पिछले कई सालों के मॉडल प्रश्न पत्र एवं उसके सॉल्यूशन देखने को मिल जाएंगे जो कि आपका Preparation को और अच्छा बना देगी।
Why Model Paper Are Important | क्यों है मॉडल पेपर महत्वपूर्ण ?
1. मॉडल पेपर पैटर्न पर आधारित होती है.
2. मॉडल पेपर नए सिलेबस पर आधारित होती है.
3. मॉडल पेपर से विद्यार्थी अभ्यास कर सकते हैं जिनसे विद्यार्थियों का परीक्षा की तैयारी मजबूत होती है.
4. मॉडल पेपर में जिस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं उसी प्रकार से बोर्ड की परीक्षा में भी प्रश्न पूछे जाते हैं.
5. मॉडल पेपर से विद्यार्थी अपना टाइम मैनेजमेंट का भी तैयारी कर सकते हैं.
JAC कक्षा 8वीं का मॉडल पेपर 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने मोबाइल में ब्राउज़र खोलें: अपने फोन या कंप्यूटर पर कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें।
- JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: वेबसाइट का पता टाइप करें – https://jac.jharkhand.gov.in
- मॉडल पेपर सेक्शन पर जाएं: जैक होमपेज पर “Model Question Paper” या “Downloads” सेक्शन पर क्लिक करें।
- कक्षा 8वीं का मॉडल पेपर खोजें: यहां पर कक्षा 8वीं के लिए वर्ष 2025 का मॉडल पेपर ढूंढें।
- विषय चुनें और डाउनलोड करें: अपने विषय अनुसार पेपर को चुनें और “Download” बटन पर क्लिक करें।
- PDF सेव करें: मॉडल पेपर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप अपने Mobile या Computer में सेव कर सकते हैं।
Alternates: अगर किसी कारणवश जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आप वहां से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो विद्यार्थी Jharkhandlab.com से भी अपना सारा मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं 2025 की बोर्ड की परीक्षा कब होगा ?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं की बोर्ड की परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में या फिर फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षा करवा सकती है.
परीक्षा पैटर्न क्या है ?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं की बोर्ड की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव यानी की MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछेगा. विद्यार्थियों को सारे प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों को चार विकल्प मिलेंगे जो सही विकल्प है उसे चुन करके विद्यार्थियों को ओएमआर शीट को भरना होगा. इसके अलावा विद्यार्थियों से कुल 50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगी एवं प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा एवं Negative Marking नहीं किया जाएगा.
Model Paper Download Link
कक्षा आठवीं के विद्यार्थी यहां से डायरेक्ट लिंक विद्यार्थियों के दिया हुआ जिस पर क्लिक करके बारी-बारी से विषय वार अपनी मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे मॉडल प्रश्नपत्र यहां पर विद्यार्थी बहुत पुराना है जिससे विद्यार्थी अपना अभ्यास भी कर सकते हैं. यहां पर विद्यार्थी 2019 से ले करके 2025 तक के सारे मॉडल प्रश्न पत्र जो जैक बोर्ड अभी तक जारी किया है वह सारे डाउनलोड कर सकते हैं.
Year | Model Paper |
---|---|
2025 | Coming Soon |
2024 | Download (All Subjects) |
2023 | Download (All Subjects) |
2021 | Set-1 | Set-2 |
Mobile APP Download | Download Now |
Model Paper 2020
2019 Model Paper
Subjects | Set-1 | Set-2 | Set-3 | Set-4 | Set-5 |
---|---|---|---|---|---|
Hindi | Set-1 | Set-2 | Set-3 | Set-4 | Set-5 |
English | Set-1 | Set-2 | Set-3 | Set-4 | Set-5 |
Maths | Set-1 | Set-2 | Set-3 | Set-4 | Set-5 |
Science | Set-1 | Set-2 | Set-3 | Set-4 | Set-5 |
Social Science | Set-1 | Set-2 | Set-3 | Set-4 | Set-5 |
Conclusion
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से विद्यार्थियों तक जैक बोर्ड के द्वारा अभी तक जारी किए गए सभी मॉडल प्रश्न पत्रों को पहुंचाने का प्रयास किया है सभी विद्यार्थी यहां पर 2019 से लेकर के 2025 तक के मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं एवं मॉडल प्रश्न पत्र विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होते हैं. क्योंकि मॉडल प्रश्न पत्र नए पैटर्न एवं नए सिलेबस के आधार पर जारी किया जाता है. विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र को अवश्य पढ़ें एवं अभ्यास करें. किसी प्रकार का कोई समस्या या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. धन्यवाद !